रतलाम की धरती एक बार फिर खुशियां लेकर आई है. खेत से लेकर सड़क तक और गौशाला से लेकर रोजगार तक- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणाओं से गांवों में नई उमंग दौड़ गई है. किसान, युवा, महिलाएं और गरीब- सबके लिए कुछ न कुछ नई सौगातें घोषित की गईं. कुंडाल गांव में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिमोट से 246 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. आइए जानते हैं किन-किन क्षेत्रों में क्या बड़ी घोषणाएं हुईं.
किसान और पशुपालकों की आय बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय दुगनी की जाएगी. दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार सिर्फ भैंस का नहीं, बल्कि गाय के दूध की भी खरीदी करेगी और भाव अधिक देगी. डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत 25 गाय और 42 लाख रुपये की गौशाला यूनिट पर 10 लाख रुपये तक प्रोत्साहन दिया जाएगा. बड़ी गौशालाओं की लागत का 25 फीसदी हिस्सा अनुदान में माफ होगा.
पेयजल, सिंचाई और सोलर पंप की सौगात
रतलाम क्षेत्र के लिए 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई योजना को स्वीकृति दी गई पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी किसानों को सोलर पावर पंप दिए जाएंगे, जिससे किसान खुद बिजली बनाकर सिंचाई करेंगे और बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी.
सड़क, फोरलेन और बस सेवा का विकास
रतलाम से खाचरोद तक 220 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. जावरा से उज्जैन तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण भी तेज़ी से चल रहा है. ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’ के तहत प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस सेवा शुरू होगी और इसकी शुरुआत मालवा से होगी.
स्वास्थ्य सुविधाएं और मानवता आधारित योजनाएं
अब राज्य सरकार 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री करवा रही है और बड़े शहरों में इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस व हेलिकॉप्टर सेवा भी मुफ्त देगी. राहवीर योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपये इनाम मिलेगा और घायल का 1.5 लाख रुपये तक इलाज मुफ्त होगा.
रोजगार, भर्ती और उद्योग बढ़ाने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 वर्षों में 2.5 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी. पुलिस विभाग के सभी रिक्त पद 3 साल में भर दिए जाएंगे. रोजगार देने वाले उद्योगों को स्थानीय युवाओं की भर्ती पर 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क से एक लाख लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा.
महिलाओं और गरीबों के लिए बड़ी घोषणाएं
हर लाडली बहना को अब 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिसे बढ़ाकर पांच साल में 3,000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा. सभी गरीबों को पक्का मकान मिलेगा. गरीब से गरीब व्यक्ति को भी स्वास्थ्य-सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. धार्मिक स्थलों कोटेश्वर और विरुपाक्ष महादेव में विकास कार्य की घोषणा कर स्थानीय खुशी और सम्मान को बढ़ाया गया.