Madhya Pradesh News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के बिलकिसगंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने लोगों को बताया कि जनता की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने जनता को वचन देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा में किसी भी करह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में महिला सशक्तीकरण, गरीबों को पक्का मकान और सीहोर जिले को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया.
सीहोर को टीबी मुक्त करने का अभियान
अपने विदिशा दौरे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहन ने बताया कि सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश के सीहोर जिले को टीबी मुक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सर्वे और टीबी के इलाज की मुफ्त व्यवस्था भी की जा रही है. कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार की इस पहल के चलते अबतक जिले में टीबी के 500 मरीजों की जांच की गई है, जिनमें से 90 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. कृषि मंत्री ने जनता से अपील की है कि वे सरकार के टीबी मुक्त अभियान में पूरा सहयोग दें ताकि जिले में हर एक व्यक्ति स्वस्थ और टीबी मुक्त हो सके.
गरीबों को मिलेंगे पक्के मकान
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में अबतक 19 लाख मकान बनाए जा चुके हैं. इसकी जानकारी खुद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. उन्होंने बताया कि जिन ग्रामीणों का नाम अभी तक लिस्ट में नहीं आया है, सरकार उनका सर्वे करा रही है ताकि प्रदेश में कोई भी गरीब परिवार कच्चे मकान में न रहे. इसके साथ ही प्रदेश के जिन ग्रामीण इलाकों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, सरकार की पूरी कोशिश है कि ऐसे इलाकों में भी जल्द ही बिजली उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि के चलते जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, सरकार उनका भी सर्वे करा रही है ताकि उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा सके.

जनता के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
महिला सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिकता
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में सीएम मोहन यादन के नेतृत्व में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है. उन्होंने बताया कि, इस योजना के साथ ही अब प्रदेश की महिलाओं के लिए लखपति दीदी अभियान की भी शुरुआत की गई है. इस अभियान को चलाने के पीछे सरकार का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आमदनी को बढ़ाना है. आगे बताते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि हर बहन सालान कम से कम 1 लाख रुपये की कमाई जरूर करे. केंद्र और राज्य दोनों सरकारें मिलकर महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रही हैं.