Ladli Behna Yojana: 1.26 करोड़ से लाडली बहनों के खाते में पहुंची राशि, दिवाली से ज्यादा मिलेंगे पैसे

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की लाभार्थियों महिलाओं को राशि जारी कर दी गई है. इस बार 250 रुपये अतिरिक्त लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 7 Aug, 2025 | 07:58 PM

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आज मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख से अधिक महिलाओं को 1500 रुपए की किस्त जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाभार्थी महिलाओं को अतिरिक्त राशि जारी की गई है. जबकि, दीपावली से महिलाओं को 1500 रुपये की राशि कंटीन्यू कर दी जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये भी राशि जारी की है.

1 हजार 859 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में लाडली बहना योजना की लाभार्थियों के लिए 1 हजार 859 करोड़ रूपये से अधिक की राशि को बटन दबाकर ट्रांसफर किया. इस बार लाड़ली बहनों को नियमित किश्त 1250 रूपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रूपये भी दिए गए हैं. इस प्रकार प्रत्येक लाड़ली बहनों को 1500 रूपये मिले हैं.

गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए भी राशि जारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग के लिये 43 करोड़ 90 लाख रूपये की सहायता राशि का अंतरण करेंगे. मुख्यमंत्री नरसिंहगढ़ में रोड-शो में भी शामिल होंगे.

दीपावली से महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

इससे पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि वह रक्षाबंधन के मौके पर योजना की राशि बढ़ाएंगे, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. वहीं, इस साल दीपावली से लाडली बहन योजना की राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा भी वह कर चुके हैं. योजना की राशि बढ़ने से महिलाओं का वित्तीय संकट खत्म होगा और उन्हें आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी.

आगे राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये की जाएगी

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ सप्ताह पहले कहा है कि लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर जल्द ही 3000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि जो संकल्प पत्र जारी किया गया था उसके अनुसार लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि ये संकल्प हमारी सरकार डंके की चोट पर साल 2028 तक पूरा करके रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले भी हम महिलाओं को 1 हजार रुपये दे रहे थे और आज महिलाओं को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं.

Published: 7 Aug, 2025 | 03:06 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%