चिकन, अंडा और पोल्ट्री इंडस्ट्री में हो रहे तेज बदलाव और तकनीकी को देख कर ऐसा लगता है कि भारत जल्द ही दुनिया के पोल्ट्री में नई पहचान बनाएगा. इसी दिशा में 17वीं पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2025 (25-28 नवंबर, हैदराबाद) पोल्ट्री उद्योग के हर पहलू को एक मंच पर लाने जा रही है. यह एक्सपो सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि तकनीकी, व्यापार और ज्ञान के आदान-प्रदान का केंद्र होगी.
भारत की पोल्ट्री इंडस्ट्री
भारत आज अंडों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और ब्रॉइलर मीट के शीर्ष चार उत्पादकों में शामिल है. चिकन मीट में 8-10 प्रतिशत और अंडों में 6-8 फीसदी की सालाना वृद्धि इस इंडस्ट्री को बेहद फायदेमंद बना रही है. पोल्ट्री न केवल लोगों को सस्ती प्रोटीन उपलब्ध कराता है, बल्कि यह ग्रामीण रोजगार, महिलाओं और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने का भी माध्यम है.
दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी पोल्ट्री प्रदर्शनी
One Nation One Expo थीम के साथ IPEMA ने इस एक्सपो को दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी पोल्ट्री प्रदर्शनी बनाया है. इसका मकसद है किसानों, ब्रीडरों, रिसर्चर्स, वेटरिनरी और उद्यमियों को जोड़कर भारत को वैश्विक पोल्ट्री पावरहाउस के रूप में स्थापित करना. यह मंच नई तकनीकों, नवाचारों और उद्योग की चुनौतियों पर समाधान प्रस्तुत करने का अवसर भी देता है.
16वीं एक्सपो की झलक
16वीं पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 ने भारत की पोल्ट्री इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर मजबूती दी. इसमें 40,000 से अधिक विजिटर्स और 400+ प्रदर्शक शामिल हुए, जो 50 से अधिक देशों से आए. ज्ञान दिवस (Knowledge Day) में 1,500 से अधिक डेलीगेट्स ने भाग लिया और पोल्ट्री इंडस्ट्री से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा की. इस एक्सपो ने न सिर्फ नई तकनीकें पेश की बल्कि फीड, ऑटोमेशन और डिजीज मैनेजमेंट जैसी चुनौतियों पर समाधान भी सुझाए.
17वीं पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2025
इस साल के 17वें संस्करण में 500 से अधिक प्रदर्शक और 50 से अधिक देशों से आएंगे और 50,000 से अधिक विजिटर्स की उम्मीद है. 35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 7 हॉल में ब्रेकथ्रू ब्रीडिंग, हैचरी ऑटोमेशन, फीड मिलिंग, वेटरिनरी प्रोडक्ट्स और अंडा पालन समाधान प्रदर्शित होंगे. यह एक्सपो पोल्ट्री इंडस्ट्री की हर चुनौती जैसे कच्चे माल की कीमत, सस्टेनेबिलिटी और डिज़ीज मैनेजमेंट के समाधान भी पेश करेगा.
किसान सिखेंगे बीमारियों का नया समाधान
ज्ञान दिवस में उभरती बीमारियों, सस्टेनेबल फीड, मैन्योर मैनेजमेंट, ऑटोमेशन और पोल्ट्री करियर डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे. यह दिन तकनीकी सेमिनार और उद्योग संवाद का अवसर देगा, जिससे किसान और उद्यमी नई रणनीतियां और समाधान सीख सकेंगे.
नेटवर्किंग और व्यापार अवसर
एक्सपो में B2B अवसर, नए प्रोडक्ट लॉन्च, सहयोग और निवेश के प्लेटफॉर्म उपलब्ध होंगे. अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के लिए वीजा और यात्रा सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह एक्सपो निवेशकों, फार्मर्स और उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग और कारोबार के नए अवसर खोलने का सबसे बड़ा मंच है.
IPEMA का संदेश
उदय सिंह बायस, अध्यक्ष, IPEMA ने कहा कि भारत की पोल्ट्री इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. 16वीं एक्सपो की सफलता के बाद, हम इस वर्ष नए मानक स्थापित करने जा रहे हैं. मैं सभी पोल्ट्री फार्मर , ब्रीडर, वेटरिनरी, रिसर्चर और ग्लोबल स्टेकहोल्डर्स को 17वीं पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2025, हैदराबाद में जुड़ने का आमंत्रण देता हूं. मिलकर हम भारत के पोल्ट्री सेक्टर का भविष्य तय करेंगे और देश को वैश्विक पोल्ट्री पावरहाउस बनाएंगे. इसके साथ ही एक्सपो की तारीखें और जगह भी घोसित कर दिया गया है. इस एक्सपो का आयोजन हैदराबाद के HITEX Exhibition Centre में 25-28 नवंबर 2025 को होगा.
विकासशील भारत 2047
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 के तहत यह एक्सपो किसानों, ब्रीडरों, फीड मैन्युफैक्चरर्स, वेटरिनरी, उद्यमियों, छात्रों और नीति-निर्माताओं को नेटवर्क, सीखने और नेतृत्व करने का मंच देता है. यह एक्सपो सस्टेनेबल पोल्ट्री सेक्टर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पोल्ट्री इंडिया एक्सपो (Poultry India Expo) 2025 न सिर्फ उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि भारतीय पोल्ट्री सेक्टर को वैश्विक मंच पर नई पहचान और स्थायी विकास की दिशा में मजबूती प्रदान करेगा.