कहते हैं कोई महिला जब कुछ करने की ठान लें तो फिर वो पीछे मुड़कर नहीं देखती. उसे बस किसी सहारे की जरूरत होती है. ऐसा ही कुछ हुआ अमेठी की लखपति दीदी सुनीता देवी के साथ. जो कि एक समय पर आर्थिक तंगहाली से जूझ रही थीं लेकिन आज सरकार की लखपति दीदी योजना की मदद से न केवल खुद अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं. सुनीता देवी की सफलता की कहानी ऐसी अनेक महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो अपने जीवन में आगे बढ़कर खुद की स्थिति को सुधारना चाहती हैं.
लखपति दीदी योजना से हुआ सुधार
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की रहने वाली सुनीता देवी बताती हैं कि एस समय था जब आर्थिक तंगी के कारण उनके घर की स्थिति बहुत खराब थी. सुनीता बताती हैं कि कहीं से भी कोई 10 रुपये की भी मदद नहीं करता था. उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना से जुड़कर उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य बनकर अपनी दशा में सुधार किया है. सुनीता ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लखपति दीदी योजना का लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बनकर हंसी-खुशी अपने पति के साथ अपना परिवार चला रही हैं और सम्मान की जिंदगी जी रही हैं.

अमेठी की लखपति दीदी सुनीता देवी (Photo Credit- Prasar Bharti)
दूसरों को दे रहीं रोजगार
समाचार एजेंसी प्रसार भारती के अनुसार, आज की तारीख में अमेठी की सुनीता देवी न केवल सरकार की लखपति दीदी योजना का लाभ उठाकर खुद अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि 6 अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही हैं. दरअसल, लखपति दीदी के तहत महिला स्वयं सहायता से जुड़कर सुनीता देवी ने जो बचत की थी उसकी मदद से उन्होंने कपड़े की दुकान खोली. जिससे आज वे हर महीना करीब 25 हजार रुपये की कमाई कर लेती हैं. सुनीता देवी बताती हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के बाद से उन्हें अन्य लोगों से भी वित्तीय सहायता मिल जाती है.

सुनीता देवी की कपड़ों की दुकान (Photo Credit- Prasar Bharti)
महिलाओं के लिए बनीं प्रेरणा
अमेठी की लखपति दीदी सुनीता देवी अपने आसपास की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उनकी सफलता की कहानी से प्रेरित होकर अन्य महिलाएं भी लखपति दीदी योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं. ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सशक्त बन सकें. इसके साथ ही अपने घर को चलाकर सम्मान भरी जिंदगी जी सकें. बात करें लखपति दीदी योजना की, तो इस योजना के तहत महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जाती है. इसके अलावा उनको अपना बिजनेस शूरू करने के लिए लोन भी ऑफर किया जाता है. बता दें कि, योजना के तहत महिलाएं 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं