बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई हजार एकड़ फसल खराब, सीएम बोले- सबको मुआवजा देंगे.. सर्वे शुरू

Crop Damage Compensation: मुख्यमंत्री ने असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर जिले में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पीड़ित किसान के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 29 Jan, 2026 | 07:18 PM

बीते कुछ दिनों से अचानक मौसम ने करवट बदली है और कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने कई हजार एकड़ में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है. यह स्थिति मध्य प्रदेश में ज्यादा खतरनाक हो गई है. राज्य में कई सौ एकड़ में आलू, सरसों समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों शिकायत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि सभी पीड़ित किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा जारी किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से नुकसान आकलन रिपोर्ट मांगी है. वहीं, जिलावार किसानों को फसल नुकसान की शिकायत या सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

मध्य प्रदेश में बीते सप्ताह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से आलू की फसल को और सरसों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. सोयाबीन भावांतर राशि जारी करने के लिए मंदसौर पहुंचे सीएम से किसानों ने नुकसान होने की शिकायत की, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिया कि उनकी नुकसान हुई फसल का भुगतान सरकार करेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में सर्वे करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

नुकसान का आकलन करने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर जिले में प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए अधिकारियों को अलर्ट भी किया है.

आगरमालवा में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण

आगरमालवा जिले में 27 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में हुई असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का कल बुधवार को कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान किसानों को परामर्श दिया गया कि वे अपनी प्रभावित फसलों की जानकारी अनिवार्य रूप से 72 घंटे के भीतर फसल बीमा कंपनी को उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सके. साथ ही किसानों को पीएम फसल बीमा से (PM Fasal Bima Yojana) संबंधित शिकायत एवं सूचना दर्ज कराने हेतु बीमा कंपनी के टोल-फ्री नंबर 14447 पर संपर्क करने के लिए भी अवगत कराया गया.

शाजापुर में फसल बीमा कंपनी को शिकायत दर्ज कराए- कलेक्टर

शाजापुर जिले के कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिले के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि जिनकी भी फसल प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है, वे होने वाले फसल नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत भारतीय फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 या ह्वाट्सऐप चैट नंबर 7065514447 या फिर क्रॉप इंश्युअरेंस ऐप के माध्यम से भी 72 घंटे के अंतराल में अनिवार्य रूप शिकायत दर्ज कराएं. इसके साथ ही शिकायत दर्ज करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों जिनमें किसान की फसल बीमा पॉलिसी नंबर, किसान का आधार कार्ड, किसान का सर्वे नंबर एवं किसान का केसीसी खाता नंबर साथ रखें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jan, 2026 | 07:16 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?