किसानों के बीच खेत में पहुंचे कृषि मंत्री, मूंगफली की खास किस्म पर की चर्चा.. कृषि यंत्रों का किया निरीक्षण

गुजरात दौरे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली किसानों से संवाद किया, गिरनार-4 वैरायटी और कृषि यंत्रों का निरीक्षण किया. किसानों ने सिंचाई और बाजार मूल्य की समस्याएं साझा कीं. मंत्री ने गिर नेशनल पार्क का भ्रमण किया और सोमनाथ मंदिर में पूजा कर देशवासियों की समृद्धि की कामना की.

नोएडा | Updated On: 19 Jul, 2025 | 06:04 PM

Shivraj Singh Chouhan Gujarat Tour: एक दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव का दौरान किया और मूंगफली के खेत में जाकर किसानों से बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों से मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीज की गुणवत्ता और खाद के इस्तेमाल को लेकर जानकारी ली. वहीं, किसानों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुजरात की प्रमुख मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की खासियत के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने खेत में मौजूद आधुनिक कृषि यंत्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने किसानों से इन उपकरणों की उपयोगिता और फायदे के बारे में फीडबैक लिया.

वहीं, बातचीत के दौरान किसानों ने कृषि मंत्री को खेती में आने वाले मौसमी चुनौतियों से अवगत कराया. किसानों ने कहा है कि सिंचाई के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही बाजार में उपज का उचित रेट भी नहीं मिलता है. इससे कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. जबकि, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा में किसानों की भूमिका बेहद अहम है. सरकार पूरी तरह किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रही है.

गिर नेशनल पार्क का भ्रमण किया

वहीं, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गिर नेशनल पार्क का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि आज गुजरात के गौरव, गिर के अद्भुत जंगल में प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य को बहुत करीब से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ. आज हमने प्रकृति का शासन देखा. उन्होंने कहा कि सफारी के दौरान प्रकृति के अनगिनत रंग देखने को मिले. यहां की जैव विविधता, पेड़ों की प्रजातियां, बब्बर शेर का राजसी अंदाज, पेड़ों पर तेंदुओं का चढ़ना- बैठना, सबकुछ अभूतपूर्व था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गिर का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है. इस सफारी के अलग-अलग रंग हैं. सफारी में जहां आसानी से जंगल के राजा शेर के दर्शन हो जाते हैं, वहीं बब्बर शेर को भ्रमण करते हुए भी देख सकते हैं. मोरों को नाचते हुए देखा जा सकता है.

सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

खास बात यह है कि केन्द्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और देशवासियों की खुशहाली, सुख-शांति और समृद्धि की मंगलकामना की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ सोमनाथ महादेव के चरणों में नतमस्तक हुए. उन्होंने विधिपूर्वक रुद्राभिषेक और आरती में भाग लिया और देश के किसानों, श्रमिकों, युवाओं और माताओं-बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की.

Published: 19 Jul, 2025 | 06:01 PM