फसलों पर करें नीरंज जेल का छिड़काव, फसल में लगने वाले कीटों से मिलेगा छुटकारा

नीरंज जेल नीम के प्राकृतिक गुणों का इस्तेमाल कर कीटों को नियंत्रित करता है. इसके साथ ही इस जेल को आप केमिकल कीटनाशकों के साथ मिलाकर भी फसलों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं. नीरंज जेल फसलों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है.

नोएडा | Updated On: 1 Jul, 2025 | 06:36 PM

अपनी फसलों की सही बुवाई के साथ-साथ किसानों को इस बात की भी चिंता होती है कि उनकी फसलों पर कीटों का आक्रमण न हो. इसके लिए किसान अपनी फसलों की बहुत ज्यादा देखभाल करते हैं. लेकिन कई बार सही जानकारी या देखभाल ने होने के कारण फसलों में कीटों का आक्रमण हो जाता है जिससे फसल खराब हो जाती है. इन कीटों में रस चूसक जैसे कीट शामिल हैं जो पत्तियों को नुकासन पहुंचाकर फसल को नष्ट कर देते हैं. रस चूसक जैसे खतरनाक कीट से फसल को बचाने के लिए किसान अपनी फसलों पर इफको के नीरंज जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खासियत है कि किसान केमिकल कीटनाशकों के साथ भी इसका छिड़काव कर सकते हैं.

कैसे काम करता है ये जेल

नीरंज जेल नीम के प्राकृतिक गुणों का इस्तेमाल कर कीटों को नियंत्रित करता है. इसके साथ ही इस जेल को आप केमिकल कीटनाशकों के साथ मिलाकर भी फसलों पर इसका छिड़काव कर सकते हैं. नीरंज जेल फसलों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है. इस जेल के साथ मिलकर केमिकल कीटनाशकों का असर बढ़ जाता है. मुख्य रूप से ये जेल फसलों को चूसने और चबाने वाले कीटों को नियंत्रित कर फसलों की सुरक्षा करता है. इन कीटों में एफिड्स, जेसिड्स, थ्रिप्स , माइट्स जैसे कीट शामिल हैं.

IFFCO Fertilizers

इफको नीरंज जेल

इस्तेमाल करने का तरीका

फसलों पर नीरंज जेल का छिड़काव करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में 10 लीटर पानी डालें. अब इस पानी में 500 से 1000 ग्राम नीरंज जेल को डालकर अच्छे से मिलकार एक घोल बना लें. इसके बाद जिस केमिकल कीटनाशक का आप फसलों पर छिड़काव करना चाहते हैं , उस कीटनाशक के 90 लीटर घोल में नीलंज जेल के बनाए हुए घोल को मिलाएं. अब फसलों पर इसका छिड़काव करें. किसान चाहें को अपने नजदीकी इफको बाजार केंद्र से इसे खरीद सकते हैं.

नीरंज जेल के फायदे

नीरंज जेल का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये बिना फसलों को नुकसान पहुंचाएं खतरनाक कीटों से उनकी सुरक्षा करता है. इसके इस्तेमाल से फसलों की उत्पादन क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है. बता दें कि नीरंज जेल का इस्तेमाल सभी प्रकार की फसलों, सब्जियों और फलदार पौधों में किया जा सकता है.

Published: 1 Jul, 2025 | 12:06 PM