लू से बेहाल भारत- गंगानगर में पारा 49.4 डिग्री, 7 राज्यों में गर्मी का कहर जारी

शुक्रवार को श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर बना, जहां तापमान 49.4°C रहा. यह 1934 के बाद का सबसे गर्म दिन था. हालांकि आज से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर जैसे इलाकों में मानसून पूर्व गतिविधियों की शुरुआत हो रही है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 14 Jun, 2025 | 07:31 AM

बीते कई हफ्तों से उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसाती गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. पारा 45 डिग्री के पार, लू का कहर और चारों ओर तपिश ही तपिश. लेकिन अब राहत की खबर है. 14 जून से दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान तक भी राहत की बूंदें पहुंचेंगी. जानिए आज का राज्यवार मौसम हाल और मानसून का अपडेट.

दिल्ली-NCR में आज हो सकती है राहत की बारिश

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी और उमस से बेहाल लोग अब आसमान की ओर नजरें टिकाए बैठे हैं. मौसम विभाग ने आज (14 जून) के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जो कुछ घंटों के लिए ही सही, पर राहत जरूर दे सकती है. हालांकि तापमान अभी भी 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा, लेकिन बारिश से उमस कुछ हद तक कम होगी.

यूपी के पश्चिम में अब भी लू का कहर

उत्तर प्रदेश में मौसम दो रंग दिखा रहा है. पश्चिमी यूपी के झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, इटावा जैसे जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी है. तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. वहीं पूर्वी यूपी में जैसे महराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बरेली, हरदोई, पीलीभीत जैसे जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार हैं. IMD का कहना है कि अगले 3-4 दिन में यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बदल जाएगा और 19 जून के बाद कभी भी मॉनसून दस्तक दे सकता है.

बिहार में मॉनसून की होगी थोड़ी देरी

बिहार के लोगों को अभी थोड़ी और गर्मी सहनी पड़ सकती है. पहले जहां मानसून के 13-15 जून तक पहुंचने की उम्मीद थी, अब मौसम विभाग का कहना है कि 16 जून के आसपास बिहार में मानसून की एंट्री हो सकती है. तब तक पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया जैसे इलाकों में उमस और हल्की गर्मी बनी रहेगी. किसानों को बोवाई के लिए मानसून का बेसब्री से इंतजार है.

झारखंड में 15 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज

राज्य के रांची, बोकारो, चाईबासा और जमशेदपुर जैसे जिलों में इन दिनों तापमान 40 डिग्री तक जा रहा है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून से हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो सकती है, जो धीरे-धीरे पूरे राज्य को कवर करेगी. 14 जून को कई जिलों में गर्जन, बिजली और तेज हवाओं की संभावना भी है.

राजस्थान में श्रीगंगानगर 49.4°C के साथ फिर सबसे गर्म

शुक्रवार को श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर बना, जहां तापमान 49.4°C रहा. यह 1934 के बाद का सबसे गर्म दिन था. हालांकि आज से उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर जैसे इलाकों में मानसून पूर्व गतिविधियों की शुरुआत हो रही है. इससे 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है. जोधपुर और बीकानेर में लू अभी जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर बादल गरज सकते हैं और 50-60 किमी की रफ्तार से आंधी चल सकती है.

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में भारी बारिश का अलर्ट जारी

तेलंगाना, रायलसीमा और उत्तर कर्नाटक की ओर बढ़ रहे वायुमंडलीय चक्रवात की वजह से अगले 5 दिन तक भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं. तटीय आंध्र, यनम, रायलसीमा में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. लोगों को खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे न रुकने की सलाह दी गई है.

उत्तर और पूर्वी भारत में अगले 3 से 5 दिनों में कई इलाकों में मॉनसून की दस्तक और प्री-मानसून बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. हालांकि अभी कुछ हिस्सों में गर्मी का कहर कायम है, लेकिन राहत बस कुछ दिन दूर है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?