400 महिलाओं को गोबर गैस प्लांट के लिए मिलेगा पैसा, पशुधन सहभागिता योजना का कैसे पाएं लाभ

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई में एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जहां कुल 400 महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान दिया गया.

Kisan India
नोएडा | Published: 30 Jul, 2025 | 08:25 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बहजोई में एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जहां 200 महिलाओं को लखपति दीदी के तौर पर सम्मानित किया गया. ये वे महिलाएं हैं, जिन्होंने सहज दुग्ध उत्पादक संस्था के माध्यम से 1 लाख रुपये से अधिक की सालाना आय अर्जित की है.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की मौजूदगी रही. जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 400 महिलाओं को लखपति दीदी सम्मान दिया जा रहा है. अब इन महिलाओं को पशुधन सहभागिता योजना जैसी सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा. आइए जानते हैं क्या है यह योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ.

क्या है पशुधन सहभागिता योजना

पशुधन सहभागिता योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सहायता योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और छोटे किसानों को पशुपालन के जरिए आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के तहत लोगों को दुधारू पशु खरीदने के लिए ऋण, गोबर गैस प्लांट, पशु चारा, और पशुओं की देखभाल के संसाधन सस्ते दामों पर उपलब्ध कराए जाते हैं.

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है.

ऑनलाइन आवेदन- यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

ऑफलाइन आवेदन- अपने जिले के ब्लॉक कार्यालय, पशु चिकित्साधिकारी, या जन सेवा केंद्र (CSC) से आवेदन किया जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं.

  • 1. आधार कार्ड
  • 2. राशन कार्ड या पहचान पत्र
  • 3. बैंक पासबुक की कॉपी
  • 4. पशुपालन या दुग्ध उत्पादन से जुड़ी जानकारी
  • 5. पासपोर्ट साइज फोटो
  • 6. भूमि या किराए पर ली गई जमीन से संबंधित दस्तावेज 

योजना से क्या लाभ मिलेगा?

  • 1. सस्ती दर पर लोन: बिना किसी बड़ी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
  • 2. गोबर गैस संयंत्र: खाना पकाने और बिजली के लिए गोबर गैस प्लांट सस्ते दामों पर लगवाया जाएगा.
  • 3. पशु चारा व देखभाल: पोषक पशु आहार और टीकाकरण जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
  • 4. आय में बढ़ोतरी: महिलाएं अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकती हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Jul, 2025 | 08:25 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?