तुलसी के मुरझाए पौधे को फिर से करें जिंदा, जानें आसान उपाय

तुलसी के पौधे को अधिक पानी देना या बिल्कुल न देना दोनों ही समस्या का कारण बन सकता हैं. सही मात्रा में पानी देने से पौधा स्वस्थ रहता है.

तुलसी के मुरझाए पौधे को फिर से करें जिंदा, जानें आसान उपाय
Noida | Published: 26 Mar, 2025 | 01:56 PM

तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्व रखता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल आयुर्वेद में औषधि के रूप में किया जाता है और यह कई रोगों को ठीक करने में सहायक होता है. लेकिन कभी-कभी, यह पौधा मुरझा जाता है और इसके पत्ते सूखने लगते हैं. अगर आपकी तुलसी का पौधा भी मुरझा गया है, तो घबराने की बात नहीं है. हम आपको कुछ आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी तुलसी के पौधे को फिर से ताजगी से भर सकते हैं.

सही स्थान

तुलसी के पौधे को सूरज की रोशनी बहुत पसंद होती है. अगर पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलती तो मुरझा सकता है. ऐसे में सबसे पहले अपने पौधे को धूप वाली जगह पर शिफ्ट कर दें. वहीं, अगर आप घर के अंदर पौधे को रखते हैं तो खिड़की के पास रखें, ताकि सूरज की रोशनी उसे मिल सके.

पानी देने का समय

तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी देना या बिल्कुल न देना दोनों ही समस्या का कारण बन सकता हैं. सही मात्रा में पानी देने से पौधा स्वस्थ रहता है. इसके लिए तुलसी के पौधे को सुबह या शाम को ही पानी दें. ध्यान रखें मिट्टी न तो बहुत सूखी हो और न ही बहुत गीली. जब आप उंगली डालकर चेक करें, अगर मिट्टी सूखी हो, तभी पानी दें.

मिट्टी की जांच

तुलसी का पौधा अच्छे पोषक तत्वों वाली हल्की मिट्टी में बढ़ता है. अगर मिट्टी कठोर है या इसमें पोषक तत्वों की कमी है, तो पौधा मुरझा सकता है. ऐसे में तुलसी के पौधे को उपजाऊ और हल्की मिट्टी में लगाएं.

पौधों की छंटाई

पौधों की छंटाई से पौधे को बढ़ने में मदद मिलती है. यदि तुलसी के पौधे में मुरझाए हुए पत्ते हैं तो उन्हें काटना चाहिए. इससे पौधे को ताजगी मिलेगी और नए पत्ते और शाखाएं उगने में मदद मिलेगी.

कीटों और रोगों से बचाव

कभी-कभी कीड़े और रोग भी पौधों की स्थिति को खराब कर सकते हैं. तुलसी के पौधे में कीड़े जैसे सफेद मक्खी या मच्छर लग सकते हैं, जो इसे नुकसान पहुंचाते हैं. तुलसी को कीटों से बचाने के लिए आप नीम का तेल या हल्का साबुन पानी का घोल बना सकते हैं और पौधे की पत्तियों को धो सकते हैं. नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो पौधे के लिए सुरक्षित होता है.

अतिरिक्त पोषक तत्व देना

अगर आपकी तुलसी का पौधा मुरझा गया है, तो उसे पोषक तत्वों की जरूरत हो सकती है. जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट पौधे के लिए अच्छे होते हैं.

सही तापमान बनाए रखें

तुलसी के पौधे को ठंडी या अत्यधिक गर्मी से बचाना चाहिए. बहुत ठंडी जगह पर तुलसी का पौधा कमजोर हो सकता है.

Topics: