यूपी के किसानों को बड़ी राहत, खेत तालाब योजना में डीजल और इलेक्ट्रिक पंप पर 50 फीसदी सब्सिडी
अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और सिंचाई की बढ़ती लागत से परेशान हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. यूपी सरकार किसानों को बड़ी राहत देते हुए इलेक्ट्रिक और डीजल पंप सेट आधे दाम पर उपलब्ध करा रही है.यानी पंप सेट की कीमत का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार खुद वहन करेगी, ताकि किसानों पर डीजल और बिजली का खर्च कम हो और खेती की उत्पादकता बढ़ाई जा सके.