आवारा कुत्तों पर सुप्रीमकोर्ट ने ये आदेश क्यों दिए? रेबीज से जुड़ा है मामला
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर बढ़ती घटनाओं और रेबीज़ मौतों को देखते हुए देशभर में कुत्तों की अनिवार्य नसबंदी का आदेश दिया है. स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों के आसपास से डॉग्स हटाए जाएंगे और सिर्फ अधिकृत ABC सेंटर में ही नसबंदी होगी. भारत में हर साल लाखों डॉग-बाइट केस दर्ज होते हैं और 36% रेबीज़ मौतें यहीं होती हैं.
Published: 10 Nov, 2025 | 01:38 PM