Zero Tillage Farming: गेहूं की बुवाई का नया तरीका, 15 फीसदी तक बढ़ेगा गेहूं का उत्पादन
अगर आप इस रबी सीजन गेहूं की खेती कर रहे हैं और इस सोच में पड़े हैं कि कम समय, कम लागत और कम मेहनत में कैसे ज्यादा पैदावार हासिल करें.. तो आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं… बिना जुताई के कम समय में गेहूं की खेती करने की नई तकनीक के बारे में… इस तकनीक से आप समय, लागत और मेहनत तीनों की बचत कर सकते हैं। उत्तर भारत में तो कई किसान इसे अपनाकर उत्पादन भी बढ़ा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं जीरो टिलेज तकनीक के बारे में और जानते हैं कि खेती में इसका भविष्य क्या है।