खबर नंबर एक – तमिलनाडु की स्टालिन सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के 10 जरूरी बिलों को राज्यपाल की ओर से रोके जाने को अवैध बताया. एमके स्टालिन सरकार और राज्यपाल आरएन रवि के बीच काफी समय में विवाद चल रहा है. कोर्ट ने कहा कि यह मनमाना कदम है और कानून के नजरिए से सही नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपालों के लिए बिल पर काम करने की टाइमलाइन तय कर दी है. कोर्ट ने कहा कि विधानसभा से पास बिल पर राज्यपाल एक महीने के भीतर कदम उठाएं. कोर्ट ने कहा – आपको किसी राजनीतिक दल की तरफ से संचालित नहीं होना चाहिए. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कहा कि राज्यपाल द्वारा इन 10 विधेयकों को राष्ट्रपति के पास भेजना अवैध और मनमाना है. बेंच ने कहा कि इन बिलों को उसी दिन से मंजूर माना जाएगा, जिस दिन विधानसभा ने बिलों को पास करके दोबारा राज्यपाल को भेजा था.
कांग्रेस का दो दिन का अधिवेशन शुरू, राहुल ने कहा– ओबीसी हमारा साथ छोड़ गया
खबर नंबर दो – करीब 64 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति अधिवेशन गुजरात की धरती पर मंगलवार को शुरू हुआ. 1061 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था. अहमदाबाद में दो दिन के कार्यक्रम के पहले दिन राहुल गांधी ने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी हमारा साथ छोड़ गया. राहुल गांधी ने कहा कि हमको मुस्लिम परस्त कहा जाता है, लेकिन हमें ऐसी बातों से डरना नहीं है. मुद्दे उठाते रहने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग गांधी का चश्मा–छड़ी चुरा सकते हैं, उनके आदर्श नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी से जुड़ी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है और उन्हें उनके वैचारिक विरोधियों को सौंपा जा रहा है.
चीन पर 104 फीसदी टैक्स लगाएगा अमेरिका
खबर नंबर तीन –अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की चेतावनी के एक दिन बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाने की पुष्टि की. यह टैरिफ 9 अप्रैल यानी बुधवार से लागू होगा. इस घोषणा के बाद वॉशिंगटन और बीजिंग के रिश्तों में और कड़वाहट आना तय लग रहा है. फॉक्स बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में मंगवार और भारत में बुधवार को सुबह चार बजकर एक मिनट जीएमटी से यह टैरिफ लागू हो जाएगी. ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34 फीसदी टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे पहले से घोषित टैरि के अलावा बुधवार से 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.
वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट कर सकता है 15 को सुनवाई, मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा
खबर नंबर चार – वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है. कोर्ट के ऑटो जेनरेटेड कंप्यूटर सिस्टम से यह तारीख सामने आई है. हालांकि इसकी पुष्टि तभी होगी जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लिस्ट घोषित की जाएगी. इस बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार शाम को वक्फ कानून के विरोध के दौरान हिंसा भड़क गई. कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इसमें पुलिस की गाड़ियां भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों से झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
फिर हारी चेन्नई सुपर किंग्स, दूसरे मैच में कोलकाता को लखनऊ ने मात दी
खबर नंबर पांच – महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई लगातार चौथा मैच हारी है. उसे पंजाब किंग्स ने 18 रन से हाराया. 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए. पंजाब के चार मैच में छह अंक हैं, चेन्नई के पांच मैच में सिर्फ दो अंक हैं. दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चार रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ ने 239 रन का टारगेट दिया. जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्ध शतक के बावजूद कोलकाता सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी.