मुनाफा होगा दोगुना, खर्च आएगा आधा… ये 3 घास बना देंगी आपकी गाय को दूध की मशीन!

Dairy Farming Tips: अगर आप डेयरी व्यवसाय से जुड़े हैं या घर में दुधारू पशु रखते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि दूध की मात्रा बढ़ाने का असली राज क्या है. कई किसान दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दवाओं और हॉर्मोन्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे न सिर्फ पशुओं की सेहत बिगड़ती है, बल्कि दूध की गुणवत्ता भी घटती है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ घासों के बारे में जो न सिर्फ दूध की मात्रा बढ़ाती हैं, बल्कि पशुओं को स्वस्थ और तंदरुस्त भी रखती हैं.

नोएडा | Updated On: 9 Nov, 2025 | 05:28 PM
1 / 6

Dairy Farming Tips: बरसीम में कैल्शियम और फास्फोरस की पर्याप्त मात्रा होती है, जो पशुओं की पाचन क्रिया को मजबूत बनाती है. इसे नियमित खिलाने से गाय और भैंसों का दूध उत्पादन लंबे समय तक स्थिर रहता है और गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

2 / 6

Pashu Palan Ke Tips: जिरका घास पौष्टिक और आसानी से उगाई जा सकने वाली घास है. इसमें आवश्यक मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं, जो दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करते हैं और पशुओं को स्वस्थ रखते हैं.

3 / 6

Napier Ghas Ke Fayde: नेपियर घास से दुधारू पशुओं की सेहत मजबूत रहती है और यह लंबे समय तक अधिक दूध देने में मदद करती है. इससे किसानों को दूध व्यवसाय में स्थायी और सुरक्षित मुनाफा सुनिश्चित होता है.

4 / 6

Dudharu Pashuon Ki Dekhbhal: दुधारू पशुओं को हरा चारा और प्राकृतिक पोषण देने से उनका शरीर स्वस्थ रहता है, दूध की मात्रा बढ़ती है और मांसपेशियों तथा हड्डियों की ताकत भी बनी रहती है.

5 / 6

Dairy Farming: इन महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की नियमित आपूर्ति से गाय और भैंसों का दूध उत्पादन और दूध की गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं, जिससे किसान लंबे समय तक लाभ कमा सकते हैं.

6 / 6

Cattle Farming: अवैध दवाओं और हॉर्मोन्स का उपयोग पशुओं के लिए हानिकारक है. प्राकृतिक तरीके अपनाकर ही दूध उत्पादन बढ़ाना स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और स्थायी उपाय है.

Published: 9 Nov, 2025 | 05:34 PM

Topics: