इन सब्जियों के छिलकों में छिपा है गुणों का खजाना, फेंक रहे हैं तो सेहत भी कर रहे हैं बर्बाद
अक्सर हम सब्जियों को पकाने से पहले उनका छिलका उतारकर फेंक देते हैं, ये सोचकर कि सिर्फ अंदर का हिस्सा ही सेहतमंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सब्जियों के छिलकों में ही असली ताकत छिपी होती है? जी हां, ये छिलके न सिर्फ स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि आपकी इम्युनिटी, डाइजेशन और स्किन हेल्थ के लिए भी सुपरफूड जैसे हैं. तो अगली बार सब्जी पकाने से पहले सोचिएगा जरूर कहीं आप सेहत तो नहीं फेंक रहे हैं? इसी कड़ी में आइए जानें ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में, जिन्हें छिलके समेत खाना आपकी सेहत के लिए वरदान बन सकता है.
शकरकंद का छिलका फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यह शरीर को ऊर्जा देता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है. इसे अच्छी तरह धोकर उबालें या भूनें और बिना छीले ही खाएं.
बैंगन के छिलके में एंथोसायनिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है. इसकी सब्जी बनाते समय छिलका न हटाएं ताकि पोषण बना रहे और स्वाद भी बढ़े.
गाजर के छिलके में भी विटामिन A और फाइबर अच्छी मात्रा में होते हैं. इसे बिना छीले खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता भी मजबूत होती है.
खीरे का छिलका फाइबर और सिलिका से भरपूर होता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है और पाचन में भी सहायक होता है. इसे धोकर छिलके समेत खाएं, यह शरीर को ठंडक भी देता है.
आलू का छिलका कई पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें विटामिन C, B6, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. छिलका न निकालने से इन पोषक तत्वों का नुकसान नहीं होता और यह इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाता है.
हालांकि इन सब्जियों को छिलके समेत खाना फायदेमंद है, लेकिन इनका सेवन संतुलित मात्रा में करें. छिलकों पर गंदगी, कीटनाशक या वैक्स न हो, इसके लिए उन्हें अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करें.