Top 20 News Today: राजस्थान में फसल मुआवजा जारी, DDA ने सस्ते फ्लैट बिक्री शुरू की, बिहार चुनाव अपडेट, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. तमिलनाडु और कराईकल में तेज बारिश की संभावना है, जबकि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई है.

Agriculture News in Hindi: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि हरियाणा दो साल के भीतर शून्य पराली जलाने वाला राज्य बनने की राह पर है. उन्होंने फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय प्रगति का हवाला दिया. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा के बाद रस्तोगी ने बताया कि राज्य में इस मौसम में पराली जलाने की घटनाओं में 77 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

नोएडा | Updated On: 8 Nov, 2025 | 07:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 07:30 PM (IST)

    राजस्थान: पाली में डीएनटी और पशुपालक समुदायों का विरोध प्रदर्शन

    जयपुर: (8 नवंबर) डीएनटी संघर्ष समिति और राष्ट्रीय पशुपालक संघ के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, जिससे राजस्थान के पाली जिले में पिंडवाड़ा-ब्यावर राजमार्ग के 10 किलोमीटर लंबे हिस्से पर शनिवार को यातायात ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सामुदायिक मुद्दों के समाधान की मांग को लेकर बलराई गांव के पास राजमार्ग पर महापड़ाव (धरना) लगाया है. एक दिन पहले ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, जब शुक्रवार शाम को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 07:15 PM (IST)

    डीडीए ने जन साधारण आवास योजना का दूसरे चरण शुरू, 1,500 किफायती फ्लैट दिए जा रहे

    नई दिल्ली: (8 नवंबर) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जन साधारण आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है, जिसके तहत शहर के अच्छी तरह से जुड़े इलाकों में लगभग 1,500 किफायती फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

    7 नवंबर को शुरू की गई इस योजना में निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणियों के तहत फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला में स्थित हैं. डीडीए ने एक बयान में कहा, "रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले ही दिन बुक हो गए थे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 06:58 PM (IST)

    देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है... अब जनता ही एकमात्र सहारा है जो स्थिति बदल सकती है- मुकेश सहनी

    पटना, बिहार | VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "यह (वोट चोरी) तो पहले से ही साफ है... हमारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हमने पूरे बिहार में घूम-घू्म कर यही कहा... हर काम में बाधा लगाई जा रही है... महागठबंधन के लोगों को नियोजित तरीके से 2-2 घंटे तक एयरपोर्ट पर बैठाया जाता है ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं... जानबूझकर विपक्ष को परेशान किया जा रहा है... इस देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है... अब जनता ही एकमात्र सहारा है जो स्थिति बदल सकती है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश में ग्लेशियरों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अभियान शुरू

    ईटानगर: (8 नवंबर) एक अधिकारी ने बताया कि चौथा खांगरी ग्लेशियर अभियान, जो हिमालय के ग्लेशियरों की जलवायु परिवर्तन के प्रति प्रतिक्रिया का अध्ययन करने के लिए एक प्रमुख वैज्ञानिक मिशन है, शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में विशाल गोरीचेन पर्वत के नीचे मागो चू बेसिन में शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर तक चलने वाला यह सप्ताह भर का अभियान पृथ्वी विज्ञान एवं हिमालय अध्ययन केंद्र (सीईएसएचएस) और राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केंद्र (एनसीपीओआर) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है.

    सीईएसएचएस के निदेशक ताना तागे ने बताया कि भारत के प्रमुख ग्लेशियोलॉजिस्टों में से एक, वैज्ञानिक डॉ. परमानंद शर्मा के नेतृत्व में, इस अभियान में सीईएसएचएस, एनसीपीओआर, नागालैंड विश्वविद्यालय और उत्तर पूर्व क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआरआईएसटी) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की एक बहु-विषयक टीम शामिल है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    3.5 लाख मतदाताओं के नाम डिलीट कैसे हुए? चुनाव आयोग जवाब दे - जिग्नेश मेवाणी

    पटना, बिहार | कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप पर कहा, "कल को 'न्यूक्लियर बॉम्ब' भी आ सकता है.... 3.5 लाख मतदाताओं के नाम डिलीट कैसे हुए? चुनाव आयोग जवाब दे… दूध का दूध और पानी का पानी करने में चुनाव आयोग को क्या समस्या है?... यह हमारे संविधान के साथ मजाक है, हमारे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है। शहीदों की शहादत के बदले हमें जो लोकतंत्र मिला है यह उसका अपमान है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 06:14 PM (IST)

    पंजाब अपने अधिकार कभी नहीं छोड़ेगा: केंद्र द्वारा पीयू आदेश वापस लेने पर मान

    बटाला: (8 नवंबर) पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट के गठन और संरचना में बदलाव करने वाली अपनी अधिसूचना को केंद्र द्वारा रद्द किए जाने के बाद, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को भाजपा पर पंजाब से जुड़ी हर चीज़ पर "कब्ज़ा" करने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही कहा कि राज्य अपने अधिकारों को कभी नहीं छोड़ेगा.

    उनकी यह टिप्पणी केंद्र द्वारा 28 अक्टूबर की अपनी अधिसूचना वापस लेने के एक दिन बाद आई है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक नेताओं और प्रदर्शनकारी छात्रों के बढ़ते दबाव के बाद पंजाब विश्वविद्यालय के शासी निकायों, सीनेट और सिंडिकेट के पुनर्गठन का प्रस्ताव था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 05:58 PM (IST)

    मुंबई में 90,000 से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं, लेकिन उनके लिए सिर्फ 8 आश्रय स्थल हैं- बीएमसी अधिकारी

    मुंबई: (8 नवंबर) मुंबई में 90,000 से ज़्यादा आवारा कुत्ते हैं, लेकिन उनके लिए आश्रय स्थलों की संख्या सिर्फ़ आठ है, यह बात शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों ने कही। यह बात सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद निर्धारित आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने के निर्देश के एक दिन बाद कही गई है. अधिकारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए, महानगर में और ज़्यादा कुत्ता आश्रय स्थलों की स्थापना की ज़रूरत है.

    शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों जैसे संस्थागत क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में "ख़तरनाक वृद्धि" को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद तुरंत निर्धारित आश्रय स्थलों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

    वाराणसी (उत्तर प्रदेश): (8 नवंबर), 8 नवंबर (पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी.

    एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें प्रमुख स्टेशनों के बीच यात्रा के समय को काफी कम करेंगी, क्षेत्रीय गतिशीलता को बढ़ाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देंगी और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगी.

    अधिकारियों ने बताया कि बनारस-खजुराहो वंदे भारत वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट सहित प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी. चार ट्रेनों के शुभारंभ के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, "इतनी सारी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और दुनिया भर के देशों से उड़ानें आ रही हैं, ये सभी विकास अब विकास से जुड़े हैं. आज भारत भी इस राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 05:30 PM (IST)

    भाजपा वाले लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते...इस बार भाजपा का पलायन होगा - अखिलेश यादव

    मधुबनी, बिहार | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...उत्तर प्रदेश में हमने युवाओं को रोज़गार, नौकरी और शिक्षा के लिए लैपटॉप दिए. हम तेजस्वी यादव जी से कहेंगे कि बेटियां साइकिल चलाएं, उनकी पढ़ाई में मदद करें और जब वे अच्छे अंक लाएं, तो युवाओं, हमारे भाई-बहनों को लैपटॉप देने का काम करें. ये भाजपा वाले लैपटॉप चलाना भी नहीं जानते...इस बार भाजपा का पलायन होगा. जब तेजस्वी यादव नए मुख्यमंत्री बनेंगे, तो वे नई सोच, सकारात्मक सोच के साथ और बिहार के विकास के साथ और हम सब मिलकर अपने अनुभव से उनका साथ देंगे ताकि हम नए तरीके से काम करके बिहार को एक नया बिहार बनाएं, जहां रोज़गार हो, नौकरियां हों, हमारे पिछड़े दलित समाज का सम्मान हो और किसान समृद्ध हों और याद रखिए, बिहार के बाद यूपी में भी चुनाव हैं. तो जब दोनों तरफ युवा मुख्यमंत्री होंगे, तो ज़्यादा काम होगा या नहीं? और हम मदद भी करेंगे. बिहार से हमारा बहुत गहरा रिश्ता है..." (सोर्स: समाजवादी पार्टी)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 05:14 PM (IST)

    इस बार बिहार में NDA की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है - बिहार भाजपा अध्यक्ष

    कटिहार: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "पूरे बिहार का माहौल मतदाताओं ने उत्सव की तरह बना दिया है. NDA सरकार ने बिहार में जो विकास का काम किया है और जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर देश और बिहार विश्वास करता है, आज हर जगह मतदाताओं के बीच यही माहौल है कि फिर एक बार NDA सरकार. इस बार बिहार में NDA की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 04:58 PM (IST)

    'जंगल राज': अतीत का भूत या चुनावी धारणाओं की लड़ाई में राजनीतिक हथियार

    पटना/जहानाबाद: (8 नवंबर) बिहार के मौजूदा चुनावों में, प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच प्रचार के मैदानों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, टीवी स्टूडियो और लोगों की यादों में भी ज़बरदस्त जंग छिड़ी हुई है.

    जनता की यादों के इस युद्धक्षेत्र में, शायद कोई और मुहावरा 'जंगल राज' से बड़ा राजनीतिक हथियार नहीं बन पाया है, जिसका इस्तेमाल जदयू और उसकी मुख्य सहयोगी भाजपा के नेता राजद और विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए अक्सर करते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान कई मौकों पर इस कुख्यात शब्द या इसके राजनीतिक अर्थ का इस्तेमाल किया है. (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 04:45 PM (IST)

    महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 की

    मुंबई: (8 नवंबर) महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने स्थानीय निकाय चुनावों में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या 20 से बढ़ाकर 40 कर दी है. शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 14 अक्टूबर को एसईसी कार्यालय में हुई एक बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद यह निर्णय लिया गया.

    विज्ञप्ति में बताया गया, "महाराष्ट्र राज्य राजनीतिक दल पंजीकरण, विनियमन और चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 2025 के अनुच्छेद 26 में स्टार प्रचारकों के संबंध में प्रावधान निर्धारित हैं. इन प्रावधानों और राजनीतिक दलों की मांगों को ध्यान में रखते हुए, सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया." (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 04:30 PM (IST)

    सिलेंडर से हाइड्रोजन क्लोराइड गैस का रिसाव, दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से हादसा टला

    ठाणे: (8 नवंबर) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शनिवार को एक गोदाम में सिलेंडर से हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के रिसाव की घटना हुई, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मियों की समय पर कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से बचा लिया गया. भिवंडी निज़ामपुर सिटी नगर निगम (बीएनसीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख साकिब खरबे ने बताया कि यह घटना मनकोली के दापोडी गाँव में हरिहर कॉर्पोरेशन कॉम्प्लेक्स के भूतल पर स्थित वी एक्सप्रेस हाउस में हुई.उन्होंने कहा, "गुजरात की एक कंपनी के हाइड्रोजन क्लोराइड गैस वाले पाँच सिलेंडर गोदाम में रखे हुए थे। हालाँकि, एक सिलेंडर में गैस रिसाव का पता चला." (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 04:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश: बलिया में नाबालिग से बलात्कार के मामले में व्यक्ति को 25 साल कैद की सजा

    बलिया (उत्तर प्रदेश): (8 नवंबर) यहां की एक अदालत ने 11 साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 25 साल कैद की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) प्रथमकांत ने दोषी पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अभियोजन पक्ष के अनुसार, 1 नवंबर, 2024 को बच्ची का चाचा सतवंत राजभर (24) गढ़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके घर गया और फिर उसके साथ बलात्कार किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 03:55 PM (IST)

    राजस्थान सरकार ने फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 1,700 करोड़ रुपये वितरित किए- कृषि मंत्री

    राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 1,700 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। उन्होंने किसानों को आपूर्ति किए गए घटिया और नकली कीटनाशकों से संबंधित मामलों में कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.

    कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि सरकार ने ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से फसल नुकसान का आकलन किया है और प्रभावित किसानों, जिनमें वे किसान भी शामिल हैं जिनकी फसल का बीमा नहीं है, को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा.

    उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि राज्य सरकार ने किसानों को 1,700 करोड़ रुपये वितरित किए हैं, और इस बात पर ज़ोर दिया कि कोटा संभाग में किसानों को उनके नुकसान के लिए 150 करोड़ रुपये से अधिक दिए जाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 03:48 PM (IST)

    पहले चरण में NDA का सफाया हो गया है और महागठबंधन को 75-80 सीटें मिल रही हैं- कांग्रेस नेता का दावा

    पटना: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "...मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि पहले चरण में NDA का सफाया हो गया है और हमारे गठबंधन को 75-80 सीटें मिल रही हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उनके दोनों उपमुख्यमंत्री और ज़्यादातर मंत्री हार रहे हैं। भाजपा को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है...प्रधानमंत्री हर मुद्दे पर कट्टा प्रेमी मत बनिए, आपको वह कहना चाहिए जिससे बिहार का विकास हो...मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है, तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है, अब भाजपा-JDU में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर लड़ाई है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 03:30 PM (IST)

    राजस्थान के कोटा में 'डकैती' के बाद घर में मां और बेटी मृत मिलीं

    कोटा (राजस्थान): (8 नवंबर) अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोटा के रोजाड़ी इलाके में एक 32 वर्षीय महिला और उसकी आठ वर्षीय बेटी अपने किराए के घर में मृत पाई गईं। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. मृतकों की पहचान ज्योति (32) और उसकी बेटी पलक (8) के रूप में हुई है. ज्योति के परिवार के सदस्यों के अनुसार, घर से गहने गायब थे, अलमारियां खुली हुई थीं और घरेलू सामान बिखरा हुआ था, जिससे डकैती का संकेत मिलता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 03:14 PM (IST)

    दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 पर, सुबह 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

    नई दिल्ली: (8 नवंबर) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह 9 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली 'रेड ज़ोन' में आ गई और देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. शनिवार को PM2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। दिवाली के बाद से, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता या तो 'खराब' या 'बहुत खराब' रही है, कभी-कभी 'गंभीर' तक बिगड़ जाती है. दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी रही और पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 02:55 PM (IST)

    बिहार समृद्ध भारत का, विकसित भारत का नया उदाहरण बनेगा - पीएम मोदी

    बेतिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...बिहार में NDA की विजय विकास की एक बहुत बड़ी ताकत बनने वाली है...मैंने बिहार के सपनों और संकल्पों को लेकर इस चुनाव अभियान में व्यापक चर्चा की है. NDA की डबल इंजन सरकार ने क्या किया है और आगे क्या करने जा रही है, अपना काम और भविष्य का रोडमैप हमने बिहार की जनता के सामने रखा है..." प्रधानमंत्री ने कहा, "बिहार ने सामाजिक न्याय की परिभाषा देश को दी है. अब बिहार समृद्ध भारत का, विकसित भारत का नया उदाहरण बनेगा..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 02:40 PM (IST)

    जनता बदलाव चाहती है और यह बहुत स्पष्ट है...जनता ऊब चुकी है, थक चुकी है- बिहार में प्रियंका गांधी

    कदवा, कटिहार: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "जनता बदलाव चाहती है और यह बहुत स्पष्ट है...जनता ऊब चुकी है, थक चुकी है और इस बार ध्यान भटकाने वाली बातें नहीं चल रही हैं. जनता सभी नेताओं और पार्टियों को कह रही है कि हमारी बात करो, हमारे विकास की बात करो, हमारे भविष्य की बात करो..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 02:25 PM (IST)

    आज बिहार में वो सबकुछ है, जिसका बिहार हकदार था- सीएम योगी

    पूर्वी चंपारण, बिहार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "..पिछले 20 वर्ष में नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में आज जो भी देखने को मिल रहा है, यह एक नए बिहार का स्वरूप है जिसपर समृद्ध और विकसित बिहार की आधारशिला टिकनी है...आज बिहार में वो सबकुछ है, जिसका बिहार हकदार था...बिहार में सड़क है, बिजली, एयरपोर्ट, AIIMS है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    08 Nov 2025 02:11 PM (IST)

    यह साफ है कि सरकार की चोरी हुई है- कुमारी शैलजा

    दिल्ली: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "इस बात से सभी सहमत होंगे कि सभी का मानना ​​था कि वहां (हरियाणा) कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए. यह साफ़ है कि सरकार चोरी हुई. राहुल गांधी ने अपने तथ्य पेश किए हैं, उन्होंने उन्हें ज़मीन पर देखा है..." प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर उन्होंने कहा, "जब भी चुनाव आते हैं, प्रधानमंत्री ऐसे भाषण देने लगते हैं. वह एक ज़िम्मेदार पद पर हैं. उनकी सरकार वहां सत्ता में थी, तो कट्टा कहां से आईं?...लोगों को इस तरह डराना चुनाव का मकसद नहीं है...उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है."

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    अलवर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 420 किलो नकली घी से भरा टेंपो पकड़ा गया

    राजस्थान के अलवर जिले में खाद्य विभाग को बड़ी सफलता मिली है. “शुद्ध आहार–मिलावट पर वार अभियान” के तहत विभाग की टीम ने मेव बोर्डिंग इलाके से एक टेंपो पकड़ा, जिसमें करीब 420 किलो नकली घी भरा हुआ था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र शर्मा की सूचना पर की गई. टीम पहले से इलाके में तैनात थी और जैसे ही संदिग्ध टेंपो वहां पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया.

    टेंपो से 11 कैन नकली घी बरामद किए गए, जिनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. फिलहाल जब्त घी को एक स्थानीय व्यापारी की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि टेंपो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन मालिक से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जांच में शक जताया गया है कि यह खेप नकली घी की सप्लाई चेन से जुड़ी हो सकती है. विभाग ने साफ किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि मिलावटखोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 01:45 PM (IST)

    सीएम का वार: बोले- पांडव सत्य की लड़ाई लड़ते थे, भाजपा झूठ की लड़ाई लड़ रही है

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को भाजपा पर तीखा पलटवार किया. सांसद अनुराग ठाकुर के ‘हम पांच पांडव हैं’ वाले बयान पर जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि “पांडवों ने सत्य और अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी, जबकि भाजपा झूठ और सत्ता के लिए लड़ाई लड़ रही है.” उन्होंने कहा कि भाजपा पांच गुटों में बंटी हुई है और हर गुट अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए राजनीतिक चालें चल रहा है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा को हिमाचल के अधिकारों की लड़ाई लड़नी चाहिए, न कि लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करनी चाहिए. सुक्खू ने आरोप लगाया कि पिछली जयराम सरकार ने प्रदेश की संपत्तियों को केंद्र के साथ मिलकर नीलाम किया और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए धार्मिक प्रतीकों का सहारा ले रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 01:30 PM (IST)

    दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, बवाना में AQI 403 पहुंचा

    राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है. शनिवार को कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि बवाना का AQI 403 तक पहुंच गया जो ‘गंभीर’ स्तर में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ, आनंद विहार, रोहिणी, अशोक विहार और चांदनी चौक जैसे क्षेत्रों में भी हालात बेहद चिंताजनक हैं. चारों ओर जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है और अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 01:16 PM (IST)

    पीएम मोदी का बिहार में बयान: जंगलराज का मतलब है कट्टा, क्रूरता, कुशासन और करप्शन

    बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार अब जंगलराज नहीं, विकास का प्रतीक बनना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि “राजद के नेता बिहार के बच्चों को गलत राह दिखा रहे हैं. उनके मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदार बनना चाहते हैं. लेकिन बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर और जज बनेगा.” उन्होंने कहा कि “जंगलराज का मतलब है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, कुसंस्कार और करप्शन. क्या यह बिहार को मंजूर है?” पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज के दिन अब खत्म हो चुके हैं और बिहार के युवाओं को विकास और शिक्षा की राह पर आगे बढ़ना है, न कि डर और अपराध की ओर लौटना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 01:00 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के मजदूरों को राहत, हाई कोर्ट ने कहा– तुरंत शुरू हो मनरेगा योजना

    पश्चिम बंगाल के लाखों मजदूरों के लिए राहत की खबर है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि राज्य में बंद पड़ी मनरेगा योजना को तुरंत लागू किया जाए. अदालत ने कहा कि अब योजना को फिर से शुरू करने में कोई बाधा नहीं है, इसलिए इसका काम बिना देरी के शुरू होना चाहिए. बता दें कि राज्य में मनरेगा योजना लगभग तीन साल से बंद थी. इस दौरान मजदूरों को अपनी मजदूरी नहीं मिल पा रही थी. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि लंबित मजदूरी के भुगतान को लेकर चार हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल किया जाए. गौरतलब है कि मार्च 2022 में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के बाद केंद्र ने पश्चिम बंगाल को मनरेगा फंड जारी करना बंद कर दिया था. अब हाई कोर्ट के इस फैसले से राज्य के लाखों ग्रामीण मजदूरों को फिर से रोजगार और राहत मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 12:45 PM (IST)

    हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में 77 फीसदी की कमी, 2027 तक शून्य करने का लक्ष्य

    हरियाणा में इस साल पराली जलाने के मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है. राज्य सरकार के मुताबिक अब तक पराली जलाने की घटनाओं में 77 प्रतिशत गिरावट आई है. पिछले साल जहां 888 मामले सामने आए थे, वहीं इस बार केवल 171 मामले दर्ज किए गए हैं. मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया कि किसानों और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है, खासकर करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक हरियाणा को शून्य पराली जलाने वाला राज्य बनाया जाए. किसानों को पराली न जलाने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन और बायो-डीकंपोजर जैसी तकनीकी सहायता दी जा रही है ताकि फसल अवशेषों का उपयोग पर्यावरण के अनुकूल तरीके से हो सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 12:30 PM (IST)

    दिल्ली में आज लगेगी ट्रैफिक लोक अदालत, 31 जुलाई 2025 तक के चालान सुलझाए जाएंगे

    दिल्ली में आज ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (DSLSA) के अनुसार, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राजधानी के सातों जिला अदालत परिसरों कड़कड़डूमा, साकेत, पटियाला हाउस, राउज एवेन्यू, द्वारका, रोहिणी और तीस हजारी में यह लोक अदालत चलेगी. इसमें 31 जुलाई 2025 तक के लंबित ट्रैफिक चालानों का निपटारा किया जाएगा. दिल्ली में फिलहाल दो करोड़ से अधिक ट्रैफिक चालान लंबित हैं, और लोगों को कम जुर्माने में निपटारे का मौका मिलने से राहत मिली है. आज के आयोजन में दो लाख चालान निपटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सुबह से ही अदालत परिसरों में वाहन मालिकों की भीड़ देखी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 12:15 PM (IST)

    दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के बाद हालात सुधरने लगे

    दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम आई बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब स्थिति में सुधार दिखने लगा है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई खराबी के चलते शुक्रवार को करीब 800 उड़ानें प्रभावित हुई थीं. हालांकि शनिवार को हालात काफी बेहतर हैं और केवल 129 उड़ानों में देरी दर्ज की गई है. अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम को दुरुस्त कर दिया गया है और आने वाले घंटों में सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टाफ और हेल्प डेस्क लगाए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    बिहार में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले तीन दिन और गिरेगा पारा

    बिहार में नवंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी हिस्सों में भी दिखने लगा है. पछुआ हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन आने वाले 48 से 72 घंटों में ठंड और बढ़ सकती है. पटना में अधिकतम तापमान करीब 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है. वहीं, जिरादेई में सबसे कम 16.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. शनिवार को सुबह हल्का कोहरा और शाम को धुंध छाई रह सकती है. दिन में हल्की धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण राहत महसूस नहीं होगी.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    मुफ्त राशन योजना पर असर नहीं, खाद्य सब्सिडी में 7,000 करोड़ की बढ़ोतरी

    केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए खाद्य सब्सिडी में ₹7,000 करोड़ की अतिरिक्त मंजूरी दी है. इससे अब कुल बजट ₹2.1 लाख करोड़ हो गया है. सरकार का कहना है कि इस फैसले से मुफ्त राशन योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा और देशभर में 81 करोड़ लोगों को पहले की तरह मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. बढ़ती लागत और बारिश से प्रभावित अनाज प्रबंधन खर्च को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप और रवि किशन की मुलाकात

    पटना एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद रवि किशन और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और हंसी-मजाक करते नजर आए. तेज प्रताप ने कहा कि वे बिहार के विकास के लिए काम करने वालों के साथ हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम भी टीका लगाते हैं, रवि किशन भी.” वहीं, रवि किशन ने मुस्कुराते हुए कहा कि तेज प्रताप बाबा भोलेनाथ के सच्चे भक्त हैं, और भाजपा के दरवाजे हमेशा भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुले रहते हैं. इस मुलाकात ने बिहार की सियासत में नई हलचल और अटकलों को जन्म दे दिया है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    तेलंगाना और आंध्र प्रदेश ने CCI से की राहत की मांग, कपास खरीद के नियमों में ढील की अपील

    तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकारों ने हाल की भारी बारिश से प्रभावित कपास किसानों को राहत देने के लिए कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) से खरीद मानकों में ढील देने की मांग की है. दोनों राज्यों ने नमी की स्वीकृत सीमा को मौजूदा 8-12 प्रतिशत से बढ़ाने और तेलंगाना में प्रति एकड़ उपज सीमा को 7 क्विंटल से बढ़ाकर 11.5 क्विंटल करने की अपील की है. तेलंगाना में इस समय लगभग 20 लाख हेक्टेयर और आंध्र प्रदेश में 4.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की खेती की जा रही है. वहीं, CCI ने तेलंगाना सरकार से जिलेवार उत्पादन डेटा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि स्थिति का सटीक आकलन कर निर्णय लिया जा सके.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    राजस्थान के 3,777 गांव अभावग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगी आर्थिक राहत

    राजस्थान में खरीफ सीजन में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने छह जिलों झालावाड़, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर, डीग और टोंक की 43 तहसीलों के 3,777 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है. इस फैसले के बाद उन किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिनकी फसलें 33 फीसदी या उससे ज्यादा नष्ट हो गई हैं. सरकार की ओर से बीज, खाद और अन्य कृषि सामग्री खरीदने के लिए मदद दी जाएगी ताकि किसान दोबारा खेती शुरू कर सकें.

    आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने SDRF से कृषि अनुदान वितरण की मंजूरी दी है, जिसके बाद छह और जिलोंअजमेर, अलवर, झुंझुनूं, कोटा, पाली और बांसवाड़ा की 40 तहसीलों के 2,961 गांवों को भी अभावग्रस्त घोषित किया गया है. इस राहत योजना से करीब आठ लाख किसानों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है. किसान संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि यह कदम किसानों को दोबारा खड़ा होने की ताकत देगा और आगामी रबी फसल की तैयारी में मददगार साबित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    गुजरात में ठंड की दस्तक! कई शहरों में तापमान 20°C से नीचे

    गुजरात में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है. मावठा खत्म होने के बाद राज्य में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद, राजकोट, नलिया, डीसा और वडोदरा समेत कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा और अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने अगले सात दिनों यानी 14 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान ठंड में और बढ़ोतरी होगी और रात का तापमान और गिर सकता है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के झोंके चलने से ठिठुरन महसूस की जा रही है. वहीं, बारिश की कोई संभावना नहीं होने से किसानों को राहत मिली है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी, जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक ठिठुरन शुरू

    उत्तर भारत में ठंड ने अब जोर पकड़ लिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी शुरू हो गई है. 4000 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है और ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने की संभावना है. पहाड़ों में गिरी बर्फ का असर अब मैदानी इलाकों में भी महसूस होने लगा है, जहां सुबह और रात के वक्त ठंडी हवाएं चल रही हैं और लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    दिल्ली के रिठाला में लगी भीषण आग, झुग्गियां जलकर खाक, दमकल की 29 गाड़ियां तैनात

    दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात बंगाली बस्ती की झुग्गियों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 29 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ऑफिसर एस.के. दूआ ने बताया कि आग रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच लगी थी. इस हादसे में एक बच्चा झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    पीएम मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेनों को दी हरी झंडी, अब और तेज होगा सफर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी से एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें बनारस-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट शामिल हैं. इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों के लिए यात्रा का समय कम होगा और सफर और भी आरामदायक बनेगा.

    सरकार का कहना है कि नई वंदे भारत ट्रेनों से न केवल क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. खासकर बनारस और खजुराहो के बीच सीधी ट्रेन सेवा से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    प्रियंका गांधी आज कटिहार में करेंगी जनसभा, महागठबंधन के लिए मांगेगी वोट

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनावी मैदान में उतरेंगी. प्रियंका गांधी आज कटिहार के कदवा कस्बा में महागठबंधन के समर्थन में जनसभा करेंगी. इस रैली में वे केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए जनता से बदलाव के लिए वोट देने की अपील करेंगी. प्रियंका गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    अमित शाह आज बिहार में तीन जनसभाएं करेंगे, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में दिखाएंगे सियासी दम

    बिहार विधानसभा चुनाव में आज गृह मंत्री अमित शाह भी प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकेंगे. शाह आज राज्य के पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिलों में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. इन रैलियों में वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ बिहार में स्थिर और विकासशील सरकार की जरूरत पर जोर देंगे. अमित शाह की रैलियों को लेकर इन इलाकों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    पीएम मोदी आज करेंगे सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभाएं, एनडीए के लिए माहौल बनाने में जुटे

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर चुनावी रैलियों के जरिए मैदान संभालेंगे. पीएम मोदी आज सीतामढ़ी और बेतिया में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन रैलियों में वे एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ बिहार के विकास के एजेंडे पर बात रखेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर दोनों ही जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    बिहार में सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैलियां- मोतिहारी, पिपरा और गया में करेंगे जनसभा

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. वे आज मोतिहारी, पिपरा और गया जिले की अतरी विधानसभा में जनसभाएं करेंगे. योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और विपक्ष पर जमकर हमला बोलने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    बिहार में आज रैलियों का सुपर शनिवार, मोदी-शाह-योगी बनाम तेजस्वी-प्रियंका आएंगे नजर

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज पूरे जोश पर है. शनिवार को सियासी पारा चढ़ा हुआ है क्योंकि मैदान में उतरे हैं सभी बड़े नेता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी रैलियों के ज़रिए जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूरे राज्य में आज चुनावी शोर और नारों से माहौल गर्म है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    ड्रोन सर्वे के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, किसानों को मिला 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा

    राजस्थान से किसानों के लिए राहत की खबर है. राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस साल फसल नुकसान झेल रहे किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर राहत राशि वितरित की गई है. मंत्री ने कहा कि फसल नुकसान का आकलन ड्रोन सर्वे के जरिए किया गया और जिन किसानों का बीमा नहीं था, उन्हें भी सहायता दी जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    गुजरात में किसानों के लिए राहत, सरकार ने किया 10,000 करोड़ रुपये के मुआवजे का ऐलान

    गुजरात से बड़ी खबर है. बेमौसम बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद राज्य सरकार ने किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने खुद प्रभावित जिलों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की थी. अब सरकार ने कहा है कि हर प्रभावित किसान को फसल नुकसान के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. यह अब तक का राज्य का सबसे बड़ा राहत पैकेज माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    मध्य पूर्व से बढ़ी मांग, भारत के अंडों की विदेशों में जमकर डिमांड

    भारत से अंडों का निर्यात इस साल तेजी से बढ़ा है. साल 2025-26 की पहली छमाही में भारत ने करीब 149 मिलियन डॉलर के पोल्ट्री उत्पाद विदेश भेजे हैं, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं. इस बढ़त के पीछे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान जैसे देशों की जबरदस्त मांग रही. खास बात यह है कि इस बार UAE ने ओमान को पीछे छोड़ते हुए भारत से सबसे ज्यादा अंडे खरीदे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले महीनों में यह मांग और बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में तेजी से गिरा तापमान, पहाड़ों में बढ़ी ठंड

    उत्तराखंड में मौसम लगातार ठंडा होता जा रहा है. देहरादून में जहां दिन का तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं रात में यह 11 डिग्री तक गिर सकता है. नैनीताल जैसे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है, यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. लोगों ने अब गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी

    तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में 8 नवंबर को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने समुद्र किनारे रहने वाले लोगों और मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी है. लगातार बारिश के कारण तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड का असर और बढ़ जाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में गिरेगा पारा, सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड और कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

    उत्तर प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और शाम के समय सर्दी बढ़ेगी. खासकर पूर्वी यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    08 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में बढ़ी ठंड की आहट, तापमान 13 डिग्री तक लुढ़कने का अनुमान

    दिल्ली में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. 8 नवंबर को सुबह और शाम के वक्त हल्की सर्द हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान गिरकर 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-सुबह घर से निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें ताकि सर्दी से बचाव हो सके.

Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 8 Nov, 2025 | 06:45 AM