FSSAI vs Dabur: फ्रूट जूस के दावे पर विवाद, FSSAI बोली- लोगों को गुमराह कर रहे
हेल्दी रहने के लिए जो जूस आप पीते है. ये सोचकर कि वो पूरी तरह फलों से बना है? तो ज़रा रुकिए. हो सकता है आपको जो दिखाया गया, वो पूरी सच ना हो.
हेल्दी रहने के लिए जो जूस आप पीते है. ये सोचकर कि वो पूरी तरह फलों से बना है? तो ज़रा रुकिए. हो सकता है आपको जो दिखाया गया, वो पूरी सच ना हो. दरअसल आपके भरोसे का जूस — अब कोर्ट के कटघरे में! आज बात करेंगे उस दावे की, जो आपके भरोसे से जुड़ा है – ‘100% फ्रूट जूस’… और क्यों इस पर अब कोर्ट में बहस चल रही है…सबसे पहले जानते हैं..
Published: 1 May, 2025 | 07:27 PM