पशुपालकों को एक लाख रुपये दे रही सरकार, खत्म होगी चारा-दवा की चिंता.. ऐसे बनें लाभार्थी

Gopal Credit Card Yojana: राजस्थान सरकार की ओर से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पशुपालकों को बिना ब्याज के वित्तीय मदद दी जा रही है.

नोएडा | Updated On: 24 Dec, 2025 | 09:08 PM

Gopal Yojana Rajasthan: राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना लागू की जा रही है. इस योजना के तहत पशुपालकों को बिना ब्याज अधिकतम 1 लाख रुपये पर अल्पकालिक ऋण की सुविधा दी जा रही है, जिससे उन्हें चारा, दवा और अन्य जरूरी खर्चों की चिंता से राहत मिलेगी. अगर किसान भाई समय रहते ऋण चुका देते है तो उन्हें कोई ब्याज नहीं देना होगा.

राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राज्य में सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना लागू की गई है, जिसके तहत पात्र पशुपालकों को बिना ब्याज अधिकतम एक लाख रुपये तक का अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना से चारा, दवा और पशुओं के रखरखाव को लेकर होने वाली परेशानियां कम होने की उम्मीद है. सरकार की इस योजना के अंतर्गत पात्र पशुपालक अधिकतम एक लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज के ले सकते हैं. शर्त यह है कि ऋण की राशि तय समय सीमा में चुकानी पड़ेगी. समय पर भुगतान करने पर पशुपालकों को किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा.

चारा, टीकाकरण समेत इन कामों के लिए मिलेगा पैसा

योजना की एक और खास बात यह है कि एक वर्ष बाद ऋण नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इससे पशुपालकों को हर बार नई आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. सरकार का उद्देश्य उन्हें साहूकारों और निजी वित्तीय संस्थानों के ऊंचे ब्याज से बचाना है. यह ऋण राशि पशुओं के चारे, दवा, टीकाकरण, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और छोटे स्तर पर डेयरी व्यवसाय को सशक्त बनाने में उपयोग की जा सकेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न सिर्फ पशुपालकों की आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

पात्रता की शर्तें और जरूरी दस्तावेज

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है. साथ ही कम से कम दो वर्ष का पशुपालन अनुभव और गाय या भैंस जैसे दुधारू पशुओं का होना अनिवार्य है. इन शर्तों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ वास्तविक और सक्रिय पशुपालकों तक ही पहुंचे. आवेदन के समय आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, पैन कार्ड (यदि आवश्यक हो), बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो तथा गारंटर का आधार व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा. सभी दस्तावेज पूरे होने पर ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया तेज हो जाती है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन

पशुपालक ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉग-इन कर राज-सहकार एप्लिकेशन के माध्यम से गोपाल क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भर सकते हैं. सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करके आवेदन सबमिट कर दें. वहीं जिन लोगों को ऑनलाइन प्रक्रिया में परेशानी होती है, वे ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है. इसके लिए वे ब्लॉक स्तर की डेयरी समितियों या केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा लगाए गए शिविरों में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

Published: 25 Dec, 2025 | 06:45 AM

Topics: