बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पंजाब में भारी तबाही मचाई है. राज्य से गुजरने वाली नदियों सतलुज, रावी, ब्यास और घग्गर का जलस्तर क्षमता को पार गया है और पानी ने अपने फैलाव में गांवों को चपेट में ले लिया है. करीब 6 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं. जबकि, कई दर्जन मवेशियों के बहकर मरने की सूचना है. वहीं, किसानों के कृषि उपकरण समेत बुनियादी ढांचा चौपट हो गया है. आज 4 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. उन्होंने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनके नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. उन्होंने किसानों से बातचीत की और पानी में डूबे खेत और गांवों को देखा. बता दें कि प्राकृतिक आपदा से गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला समेत कुल 12 जिले प्रभावित हुए हैं और 1000 से ज्यादा गांवों में पानी भरा हुआ है. सड़कें डूब चुकी हैं.
पंजाब में बाढ़ के हालात देखने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री
पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूबे जिलों की स्थिति का जायजा लेने के लिये केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के दौरे पर हैं. वे किसानों से मुलाकात की है और उसके बाद अधिकारियों संग उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. सबसे पहले वह अमृतसर पहुंचे हैं जहां उन्होंने किसानों मुलाकात की बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. वह सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों के गांवों का दौरा कर रहे हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने फसलों के नुकसान को लेकर चिंता जताई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब के किसान भाई-बहन चिंता ना करें, इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है. राहत उपायों की रूपरेखा बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों और अन्य लोगों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
3 जिलों में 1.5 लाख हेक्टेयर फसलें पानी में डूबकर खराब
अकेले अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला जिलों में डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हुई हैं. जबकि, पूरे राज्य में 6 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. सबसे ज्यादा नुकसान धान, कपास और गन्ना फसलों को पहुंचा है. इसके अलावा बागवानी किसानों और पशुपालकों को भी नुकसान उठाना पड़ा है.
29 लोगों की मौत, 15 हजार को रेस्क्यू किया गया
राज्य सरकार के 2 सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ के चलते अब तक राज्य में 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 15,688 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहीं, कई दर्जन घर पानी में ढह गए हैं और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात कर हालात की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. वहीं, सीएम भगवंत मान ने सभी जिलाधिकारियों को राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं और नुकसान के आकलन के बाद मुआवजा राशि जारी करने का आश्वासन दिया है. वहीं, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.