मूंगफली उत्पादन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद, 65 लाख टन के पार जा सकती है पैदावार.. MSP पर होगी खरीद

गुजरात में इस साल मूंगफली की रिकॉर्ड 66 लाख टन पैदावार की उम्मीद है, जो पिछले साल से 26 फीसदी ज्यादा है. 22 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है. सरकार MSP पर खरीद की तैयारी में है. बाढ़ से उत्तर गुजरात और कच्छ में फसल को नुकसान की आशंका है.

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 08:24 AM

Gujarat News: गुजरात में इस साल मूंगफली की बंपर पैदावार की उम्मीद है. इस बार रिकॉर्ड 66 लाख टन मूंगफली उत्पादन हो सकता है. राज्य सरकार के मुताबिक, पिछले साल 52.20 लाख टन मूंगफली पैदा हुई थी और इस बार शुरुआती अनुमान के अनुसार उत्पादन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे किसान काफी खुश और उत्साहित हैं. उन्हें इस बार अच्छी कमाई की आश है. ऐसे भी गुजरात देश का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है. यह देश की कुल मूंगफली उत्पादन का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा देता है.

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार खरीफ सीजन में 22 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बुवाई हुई है, जो कि पिछले साल (2024-25) के 19.1 लाख हेक्टेयर से करीब 15 फीसदी ज्यादा है. इसमें से 16.64 लाख हेक्टेयर सिर्फ सौराष्ट्र क्षेत्र में बोई गई है, जो आमतौर पर कपास के लिए भी जाना जाता है. उत्तर गुजरात में करीब 40,000 हेक्टेयर में मूंगफली बोई गई है, लेकिन इस इलाके के कुछ हिस्से पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

बारिश से फसल को नुकसान

किसान संगठन ‘खेतुत समाज’ के प्रमुख और आम आदमी पार्टी से जुड़े सागर रबारी ने कहा कि  सरकार ने इस साल मूंगफली की अच्छी फसल का अनुमान लगाया है, लेकिन असली स्थिति तो आगे चलकर ही साफ होगी, क्योंकि उत्तर गुजरात और कच्छ जैसे इलाके, जहां मूंगफली और कपास की खेती होती है, वे बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बनासकांठा, पाटन और कच्छ जिलों के किसानों ने कहा है कि उनकी फसल को नुकसान हुआ है.

3.67 लाख किसानों ने MSP पर बेची फसल

मराज्य सरकार ने 2024-25 में 3.67 लाख किसानों से रिकॉर्ड 12.22 लाख टन मूंगफली न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी थी, जिसकी कुल कीमत 8,295 करोड़ रुपये रही. इस साल भी सरकार ऐसी ही खरीदारी करने की तैयारी में है. शुक्रवार को खरीफ फसल बेचने के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी, जिसे एक हफ्ते बढ़ाकर अब 22 सितंबर कर दिया गया है. इस बार मूंगफली की रिकॉर्ड पैदावार को देखते हुए राज्य सरकार मूंगफली के साथ-साथ मूंग, उड़द और सोयाबीन भी MSP पर खरीदने की योजना बना रही है.

मूंगफली खाना सेहत के लिए है फायदेमंद

मूंगफली खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह दिल को स्वस्थ रखने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने, वजन कम करने, पाचन ठीक रखने और दिमागी सेहत बेहतर बनाने में मदद करती है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट और कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो शरीर के लिए अच्छे हैं. हालांकि, जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी है, उन्हें इसे नहीं खाना चाहिए.

Published: 14 Sep, 2025 | 08:20 AM