Top 20 News Today: 14 दिसंबर को कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली, ओडिशा सरकार ने महिला किसानों के लिए शुरू की खास स्कीम, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज असम, मेघालय और ओडिशा के कुछ हिस्सों में और कल तक नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने के आसार है.

Agriculture News in Hindi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं. आज दोनों पक्षों के बीच व्यापार के क्षेत्रों सहित कई समझौतों पर मुहर लगेगी. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारत-रूस समिट से पहले व्लादिमीर पुतिन राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. बाद में पीएम मोदी समिट की जगह हैदराबाद हाउस में रूसी नेता और उनके डेलीगेशन के लिए वर्किंग लंच भी होस्ट करेंगे.

नोएडा | Updated On: 5 Dec, 2025 | 07:15 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 06:52 PM (IST)

    14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली, राहुल गांधी होंगे शामिल- भूपेंद्र सिंह हुड्डा

    कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 14 दिसंबर को 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली आयोजित होगी. इस रैली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खुलासों के अलावा और भी कई बातें उस दिन सामने आएंगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 06:35 PM (IST)

    सरकार ने एनसीडीसी के माध्यम से एक योजना शुरू की है- अमित शाह

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने एनसीडीसी के माध्यम से एक योजना शुरू की है, जिसमें एथेनॉल प्लांट, कोजनरेशन प्लांट लगाने या वर्किंग कैपिटल के लिए सहायता दी जा सकती है. इस योजना के तहत मंत्रालय ने नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) को कुल 1000 करोड़ रुपये जारी किए (FY 2022-23 में 500 करोड़ और FY 2024-25 में 500 करोड़), और एनसीडीसी ने 56 सहकारी शुगर मिलों को 10,005 करोड़ रुपये दिए.

    सहकारिता मंत्रालय ने 6 जुलाई 2021 को स्थापना के बाद से 'सहकार से समृद्धि' के विजन को साकार करने और पूरे देश में खासकर कर्नाटक में, डेयरी, शुगर और कृषि सहकारों को मजबूत करने के कई कदम उठाए हैं. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने साफ किया है कि सहकारी शुगर मिलों को किसानों को ऊंची कीमत (Fair and Remunerative या State Advised Price) देने पर अतिरिक्त आयकर नहीं देना होगा, जो अप्रैल 2016 से लागू है. बजट 2023-24 में भी इसे शामिल किया गया है, जिसमें शुगर को-ऑपरेटिव्स को 2016- 17 से पहले की कटाई के भुगतान को खर्च के रूप में दिखाने की अनुमति मिली. इससे उन्हें 46,000 करोड़ रुपये से अधिक का राहत मिला.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 06:18 PM (IST)

    राजस्थान में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेजबानी पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

    केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने राजस्थान में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की मेजबानी पर कहा कि आयोजन बहुत शानदार रहा. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री का आभार जताया. इसमें लड़कियों और लड़कों की बराबर भागीदारी रही और करीब 5000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 06:00 PM (IST)

    राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी दोनों आतंकवाद के खिलाफ हैं- राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा

    राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी दोनों आतंकवाद के खिलाफ हैं. आज दोनों देशों ने फिर से इस बात को दोहराया कि वे मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 05:41 PM (IST)

    भारत और रूस के बीच खाद्य सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग के लिए हुए समझौते

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. इस बैठक से पहले भारत और रूस ने खाद्य सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौते किए. खबरों के अनुसार, पीएम मोदी और पुतिन की बातचीत के बाद दोनों देशों ने बंदरगाह और शिपिंग सेक्टर में सहयोग के लिए भी एमओयू साइन किया. इसके अलावा, दोनों देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की योजना भी फाइनल की. खास बात यह है कि खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण के समझौतों में भारत की FSSAI और रूस के उपभोक्ता संरक्षण संगठन शामिल हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 05:22 PM (IST)

    ज्यादा उर्वरक जमीन और स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है- किरोड़ी लाल मीणा

    राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उर्वरक की कमी के आरोपों पर कहा कि जरूरत से ज्यादा उर्वरक जमीन और स्वास्थ्य दोनों के लिए नुकसानदायक है. इसलिए सरकार मिट्टी की जांच के बाद किसानों को सही मात्रा की जानकारी देकर पारदर्शी तरीके से उर्वरक बांट रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को ज्यादा उर्वरक डालने की आदत हो गई है, लेकिन जमाखोरी, मिलावट और कालाबाजारी करने वालों पर सरकार कड़ी नजर रखे हुए है और सख्त कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासनिक तंत्र लगातार सक्रिय है..

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 05:06 PM (IST)

    भारत अच्छे इलेक्ट्रिक वाहन, टू-व्हीलर्स और CNG से चलने वाले वाहनों में दुनिया का लीडर है- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस बिजनेस फोरम में कहा कि भारत आज सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक वाहन, टू-व्हीलर्स और CNG से चलने वाले वाहनों में दुनिया का लीडर है. वहीं रूस उन्नत मटीरियल्स बनाने वाला बड़ा देश है. मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर EV मैन्युफैक्चरिंग, ऑटो पार्ट्स और मोबिलिटी टेक्नोलॉजी में साझेदारी कर सकते हैं. इससे न सिर्फ भारत और रूस की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि ग्लोबल साउथ, खासकर अफ्रीका के विकास में भी मदद मिल सकेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 04:51 PM (IST)

    ओडिशा सरकार ने महिला किसानों के लिए शुरू की खास स्कीम

    ओडिशा सरकार ने देश में पहली बार महिला किसानों को खेती और परंपरागत कृषि विरासत की असली संरक्षक मानते हुए एक खास नीति बनाई है. इसे 'भुवनेश्वर घोषणा- महिला किसान और कृषि विरासत संरक्षण' नाम दिया गया है. यह घोषणा महिलाओं की भूमिका को पहचान देने, कृषि जैव विविधता को बढ़ावा देने और पारंपरिक खेती को सुरक्षित रखने के लिए एक रोडमैप की तरह काम करेगी. यह पहल ऐसे समय में हुई है जब संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला किसान वर्ष घोषित किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 04:32 PM (IST)

    ओडिशा के गजपति जिले में जंगली सूअर फसल को कर रहे बर्बाद

    ओडिशा के गजपति जिले के गोसानी ब्लॉक में जंगली सूअर लगातार धान की फसलें उजाड़ रहे हैं, जिससे किसानों की नींद उड़ गई है. जंगलपाडू, बड़ा गोसानी, गुरांडी और आसपास के पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सूअरों के झुंड पककर तैयार धान की फसल बर्बाद कर रहे हैं, जिसके कारण किसान दिन-रात खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले छह साल से उत्तर्चेली, बदनीलापुर, गुरांडी, इंग्लिशपेंथा, गोलगा, महादेईपुर और जंगलपाडू जैसे इलाकों में यही समस्या बनी हुई है. 

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 04:17 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पर पहुंचे

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा के घर पर पहुंचे और उनकी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 04:02 PM (IST)

    एयरलाइंस की मनमानी, फ्लाइट के टिकट के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं- डिंपल यादव

    सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि फ्लाइट के टिकट के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं और एयरलाइंस मनमाने तरीके से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए, वरना यही स्थिति बनी रहेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 03:46 PM (IST)

    बिहार में अंंडा, दूध और मांस उत्पादन में बंपर बढ़ोतरी

    बिहार में 2024-25 में दूध, अंडा और मांस के उत्पादन में पिछले साल की तुलना में अच्छा वृद्धि हुई है. खास बात है कि ये वृद्धि दरें राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हैं. हालांकि, राज्य में प्रति व्यक्ति इन उत्पादों की उपलब्धता अभी भी देश के औसत से काफी कम है. पशुपालन और मत्स्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एन विजय लक्ष्मी के मुताबिक,  2024-25 के दौरान बिहार में दूध का उत्पादन 4.24 फीसदी बढ़कर 13,397.69 हजार टन, अंडा उत्पादन 9.99 फीसदी बढ़कर 37,838.75 लाख अंडे और मांस उत्पादन 4.03 फीसदी बढ़कर 420.59 हजार टन हो गया. इन बढ़ोतरी की दरें देश के औसत (दूध 3.58 फीसदी, अंडा 4.44 फीसदी, मांस 2.46 फीसदी) से अधिक हैं. विभाग के अनुसार, बिहार अंडा उत्पादन में देश में पहला, दूध में छठा और मांस में नौवां स्थान रखता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 03:30 PM (IST)

    यूक्रेन संकट पर भारत शुरू से शांति का पक्ष रखता आया है- PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. यूक्रेन संकट पर भारत शुरू से शांति का पक्ष रखता आया है और इसके शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों का स्वागत करता है. भारत हमेशा योगदान देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और रूस लंबे समय से साथ हैं. पहलगाम और क्रोकस सिटी हॉल पर हुए हमलों जैसी घटनाओं की जड़ एक ही है. भारत का मानना है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर हमला है और इसके खिलाफ वैश्विक एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 03:16 PM (IST)

    हमारा देश धीरे-धीरे पेमेंट सेटलमेंट के लिए नेशनल करेंसी के इस्तेमाल की तरफ बढ़ रहा है- पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हमारा देश धीरे-धीरे पेमेंट सेटलमेंट के लिए नेशनल करेंसी के इस्तेमाल की तरफ बढ़ रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 03:01 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में किसानों को नहीं मिल रहा धान का रेट, नुकसान में अन्नदाता

    आंध्र प्रदेश में धान किसनों को न्यूमतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ नहीं मिल रहा है. वे MSP से बहुत कम कीमतों पर धान बेचने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे केंद्र सरकार ने सामान्य धान के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल MSP घोषित किया है. वहीं, किसान संगठनों ने राज्य सरकार से मांग की है कि धान की खरीद तुरंत घोषित एमएसपी पर शुरू की जाए और खरीद प्रक्रिया बिना देरी के सुचारू रूप से चले. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नमी की जांच, ट्रांसपोर्ट ट्रक, बोरे और वजन तौलने की व्यवस्था समय पर की जाए, ताकि कटे हुए धान को बिना नुकसान के मिलों तक भेजा जा सके. कृष्णा, गुंटूर और NTR जिलों के किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिकायत की कि सरकार की घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं और जमीन पर अमल बेहद खराब है. किसानों ने कहा कि हेल्पलाइन और त्वरित समाधान की बातें होने के बावजूद वास्तविक स्थिति बिल्कुल अलग है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 02:41 PM (IST)

    हमारी सनातन संस्कृति और भारत के सबसे बड़े एंबेसडर हमारे प्रधानमंत्री- कंगना रनौत

    भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि भगवद गीता पूरी दुनिया की धरोहर है. उन्होंने बताया कि हमारी सनातन संस्कृति और भारत के सबसे बड़े एंबेसडर हमारे प्रधानमंत्री हैं. गीता में कर्म, युद्ध और भाव जैसे जीवन के कई सत्य शामिल हैं. यदि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसे पढ़ेंगे, तो भारत और हमारे लोगों के साथ उनका नाता और मजबूत होगा. कंगना ने कहा कि भारत भाग्यशाली है कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हैं, और गीता से प्रेरणा लेने वाले उनके विचारों से जीवन को अलग नजरिए से देख पाएंगे, यह सब श्री कृष्ण की कृपा से संभव होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 02:25 PM (IST)

    युवाओं को अपने इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए- केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी

    केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि पर आने का सौभाग्य मिला. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लोग लगातार जुट रहे हैं और युवाओं को इतिहास और राष्ट्र की धरोहर समझाने का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने युवाओं से कहा कि उन्हें अपने इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 02:10 PM (IST)

    'वैश्विक चुनौतियां जल्द ही पार कर ली जाएंगी', पुतिन से बातचीत में बोले पीएम मोदी

    पुतिन के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया ने कोविड-19 से लेकर आज तक कई संकटों का सामना किया है और उम्मीद जताई कि वैश्विक चुनौतियां जल्द ही पार कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आज हम कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत और रूस के आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया जाना चाहिए, और साथ मिलकर हमें नई ऊंचाइयों को छूने का लक्ष्य रखना चाहिए. इस तरह के आशावादी दृष्टिकोण के साथ हम अपनी बैठक को आगे बढ़ाएंगे. यह एक मजबूत विश्वास है.'

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    05 Dec 2025 02:10 PM (IST)

    प्याज की कीमतों में भारी गिरावट, किसानों को नुकसान

    मध्य प्रदेश में प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है. ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. कई किसानों को मजबूरी में नुकसान सहकर फसल बेचनी पड़ रही है. कीमतों में गिरावट का आलम यह है कि मध्य प्रदेश के कई बाजारों में 2 दिसंबर को प्याज की कीमतें सिर्फ 50 से 116 रुपये प्रति क्विंटल थीं. इंदौर APMC में दाम 128 से 688 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जबकि मंदसौर APMC में कीमतें और भी नीचे जाकर 170 से 199 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं. ऐसे में कई किसान बीना उपज बेचे ही मार्केट से लौट गए. किसानों ने सरकार से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 01:50 PM (IST)

    हमें बायोमास बर्निंग को रोकना होगा, दिल्ली का प्रदूषण खत्म करने के लोगों को मदद करनी होगी- सीएम

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "...सभी लोग इस जिम्मेदारी को शेयर करें कि दिल्ली को साफ रखने के लिए, दिल्ली पर इस समय प्रदूषण की बड़ी मार पड़ रही है, तो सब लोग मिलकर कोशिश करें. मेरा दिल्ली की जनता से भी निवेदन है कि पर्यावरण रक्षक बनकर हम सब इस शहर के लिए अपने-अपने काम करें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं...हमें बायोमास बर्निंग को रोकना होगा.

    सरकार भी इस पर सख्ती कार्रवाई कर रही है...जब दिल्ली साथ होगी तो दिल्ली साफ भी होगी, दिल्ली पर्यावरण की यह अपनी लड़ाई भी लड़ सकेगी. सरकार हर क्षण दिल्ली के पर्यावरण के लिए सजग है और अपने काम कर रही है...कल का दिन पूरी दिल्ली में रिंग रोड की धुलाई होगी, पेड़ों और सभी जगहों को साफ करना ताकि वहां से धूल-मिट्टी का प्रकोप हटे, उसके लिए कल दिल्ली की सड़कों एक विस्तृत काम होगा..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 01:35 PM (IST)

    हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं - रूसी राष्ट्रपति

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...... मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारे विवरण शेयर कर सकता हूं. हम US समेत कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर एक संभावित शांतिपूर्ण बयान पर बात कर रहे हैं. इस स्थिति का समाधान ढूंढने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद. हमारे तरीके इतिहास में बहुत गहराई से जुड़े हैं, लेकिन शब्द मायने नहीं रखते. बात का सार मायने रखता है, जो बहुत गहरा है. हम सच में इसकी तारीफ करते हैं और इस बात की भी कि आप, PM के तौर पर इस पर खास पर्सनल ध्यान देते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 01:21 PM (IST)

    मुंगेर में गंगा घाट पर मृत अवस्था में मिली विशालकाय डॉल्फिन, जांच शुरू

    बिहार के मुंगेर के महम्मदपुर गंगा घाट पर विशालकाय डॉल्फिन मृत अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया और प्रशासन को सूचना दी गई. वन विभाग के अधिकारियों ने डॉल्फिन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम होने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 01:10 PM (IST)

    भारत न्यूट्रल नहीं है, वह शांति के साथ है- यूक्रेन विवाद पर पुतिन से PM मोदी

    नई दिल्ली: (5 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपनी सालाना समिट बातचीत में यह बात बताई कि भारत न्यूट्रल नहीं है और वह रूस-यूक्रेन विवाद में शांति के साथ है. समिट में अपने शुरुआती भाषण में, मोदी ने कहा कि यह विवाद बातचीत और डिप्लोमेसी के ज़रिए खत्म होना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, हम विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं. अपनी ओर से, पुतिन ने कहा कि रूस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 12:58 PM (IST)

    इंडिगो की दिक्कतें और बढ़ीं, 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, पैसेंजर लंबे समय तक फंसे रहे

    नई दिल्ली: (5 दिसंबर) भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का ऑपरेशन लड़खड़ा गया क्योंकि पायलट-रोस्टरिंग की दिक्कतों की वजह से बड़े पैमाने पर फ़्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं -- शुक्रवार को 400 से ज़्यादा -- और कई पैसेंजर तीन दिनों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे. एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल देखा गया. क्योंकि इंडिगो की कुछ फ़्लाइट्स में 12 घंटे से ज़्यादा की देरी हुई, कई पैसेंजर्स ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ ने सामान गुम होने की शिकायत की.

    इंडिगो की फ़्लाइट में रुकावट, जो मुख्य रूप से पायलटों की कमी के कारण हुई, जिसका अंदाज़ा प्लानिंग की कमियों के कारण नहीं था, चौथे दिन में पहुंच गई है और अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. पैसेंजर्स को हुई मुश्किलों को दिखाते हुए, PTI की एक स्टाफ़ ने दिल्ली से मुंबई के लिए इंडिगो की फ़्लाइट बुक की, जो गुरुवार रात 8.30 बजे टेक ऑफ करने वाली थी। उसने टिकट के लिए 25,000 रुपये दिए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 12:44 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 12:30 PM (IST)

    अंबेडकर नगर में मडहा बिसुई नदी तट पर श्रवण कुमार के ऐतिहासिक स्थल पर किसान मेला

    यूपी के अंबेडकर नगर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित मडहा बिसुई नदी के तट पर एक ऐतिहासिक स्थल है, जो मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की याद में प्रसिद्ध है. यहां हर साल अगहन पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु श्रवण कुमार का पूजन अर्चन करते हैं. महंत बच्चे दास के अनुसार जब श्रवण कुमार अपने माता-पिता के लिए जल लाने गए थे, तब इस स्थान पर राजा दशरथ के शब्दवेदी बाण से श्रवण कुमार ने प्राण त्यागे थे. तब से यह स्थान श्रद्धा का केंद्र बन गया है और यहां हर साल मेला आयोजित किया जाता है. इस बार इस मेले में विशेष रूप से किसानों के लिए एक किसान मेला भी आयोजित किया गया, जहां वे अपनी सनातन संस्कृति के साथ-साथ कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    05 Dec 2025 12:12 PM (IST)

    राहुल गांधी के विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं दिया जा रहा वाले बयान पर सांसद मनोझ झा की टिप्पणी

    दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं दिया जा रहा वाले बयान पर कहा, "संसदीय व्यवस्था में सत्तापक्ष और विपक्ष होता है. विपक्ष के नेता के तौर पर अगर राहुल गांधी अपनी बात रख रहे हैं, तो क्या यह गलत है? हमने वो दौर भी देखा है जहां विपक्ष के नेता को सरकार की तरफ से UN में भेजा जाता था कि वो भारत का पक्ष रखें क्योंकि भरोसा था. आज वो भरोसे का सूचकांक नीचे क्यों जा रहा है? यह संसदीय व्यवस्था भारतवर्ष की अपनी धवि के लिए भी उचित नहीं है..."

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 12:00 PM (IST)

    75 करोड़ धान घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, आरोपी राइस मिलर को बिहार ले जाया गया

    हरियाणा के चर्चित 75 करोड़ रुपये के धान घोटाले में SIT ने कार्रवाई तेज कर दी है. घोटाले के मुख्य आरोपी राइस मिलर संदीप सिंगला को टीम बिहार लेकर पहुंची है, जहां उससे यह जानकारी ली जा रही है कि किस जगह से, किन कारोबारियों के जरिए, कितनी मात्रा में सस्ता चावल मंगवाया जाना था और उसे एफसीआई के गोदामों में कैसे सप्लाई किया जाना था. जांच से यह भी सामने आया है कि संदीप की पत्नी को कागजों में पार्टनर दिखाया गया था, जबकि सारा संचालन खुद संदीप और उसके कर्मचारी ही संभाल रहे थे.

    इस केस में SIT की पूछताछ के बाद कई राइस मिलरों और अधिकारियों की रातों की नींद उड़ गई है, क्योंकि आशंका है कि पूछताछ में उनके नाम भी सामने आ सकते हैं. वहीं, बैंक खातों की जांच में भारी रकम के लेन-देन का पता लगने से शक और गहराता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पूरी साजिश उजागर करने के लिए जल्द और गिरफ्तारियां संभव हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    राहुल गांधी का हमला-“इंडिगो की विफलता सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत”

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन संकट को लेकर अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ताजा पोस्ट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिगो की विफलता उस “एकाधिकार मॉडल” का नतीजा है, जिसकी कीमत आम नागरिक देर से उड़ानें और लगातार कैंसिलेशन झेलकर चुका रहे हैं. दूसरी ओर एयरलाइन ने बताया है कि हाल की अव्यवस्था गलत योजना और एफडीटीएल नियमों के आकलन में गड़बड़ी के कारण हुई. कंपनी का कहना है कि 10 फरवरी 2026 तक उड़ान सेवाएं सामान्य हो जाएंगी, लेकिन तब तक और कई उड़ानें रद्द होने की आशंका है. यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 11:30 AM (IST)

    2026 की शुरुआत तक रहेगा ला नीना का असर, WMO ने दी बड़ी जानकारी

    ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग और विश्व मौसम संगठन (WMO) ने ताज़ा अनुमान जारी करते हुए बताया है कि ला नीना का असर अगले साल यानी 2026 की शुरुआत तक बना रहेगा. जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच मौसम के धीरे-धीरे सामान्य होने की 65 से 75 प्रतिशत तक संभावना जताई गई है. फिलहाल एल नीनो के लौटने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है. WMO की महासचिव सेलेस्टे साउलो ने कहा कि ला नीना और एल नीनो जैसे मौसम पैटर्न की जानकारी खेती, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इनकी मदद से किसान अपनी फसल और सिंचाई की सही योजना बना सकते हैं, जिससे बड़े आर्थिक नुकसान से बचाव होता है. वहीं हिंद महासागर में इंडियन ओशन डाइपोल भी कमजोर पड़ रहा है और दिसंबर तक इसके सामान्य होने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 11:15 AM (IST)

    किसान मानहानि मामले में कंगना कोर्ट नहीं पहुंचीं, अब 15 दिसंबर को होंगी व्यक्तिगत रूप से पेश

    किसान मानहानि मामले में गुरुवार को कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हो सकीं. कंगना की लीगल टीम ने अदालत को बताया कि वे चल रहे लोकसभा सत्र में व्यस्त हैं, इसलिए उपस्थित होना संभव नहीं हुआ. कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि अब कंगना को 15 दिसंबर को खुद कोर्ट में हाजिर होना होगा. मामले की सुनवाई कैमरे के सामने हुई, जहां सिर्फ संबंधित पक्षों को ही प्रवेश दिया गया. इस दौरान 82 वर्षीय किसान महिंदर कौर व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचीं और अपने बयान रिकॉर्ड करवाए. मामला अब अगली सुनवाई पर टिका है, जहां कंगना की मौजूदगी जरूरी होगी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 11:00 AM (IST)

    पुतिन के दौरे में S-400 और Su-57 लड़ाकू विमानों की खरीद पर हो सकती है बड़ी चर्चा

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच बड़ी रक्षा सौदों पर अहम बातचीत होने की उम्मीद है. चर्चा का मुख्य फोकस S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और रूस के आधुनिक पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट SU-57 की खरीद पर रहेगा. जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान S-400 सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद भारत इसकी पाँच और यूनिट खरीदने पर विचार कर रहा है. वहीं, भारतीय वायुसेना में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Su-57 लड़ाकू विमान पर भी बातचीत आगे बढ़ सकती है. पुतिन के इस दौरे को भारत-रूस रक्षा सहयोग के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 10:45 AM (IST)

    इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, एयरलाइन ने 10 फरवरी तक नियमों में छूट मांगी

    देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर परिचालन संकट से जूझ रही है. शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने के बाद हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे नजर आए. एयरलाइन ने माना है कि क्रू की कमी का अंदाजा समय पर नहीं लगाया गया, जिसके कारण उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा. इसी बीच इंडिगो ने सरकार और DGCA से 10 फरवरी तक कुछ नियमों में छूट देने की मांग की है, ताकि फ्लाइट शेड्यूल को धीरे-धीरे सामान्य किया जा सके. दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद समेत कई बड़े एयरपोर्ट पर उड़ानों के रद्द होने और देरी का सिलसिला जारी है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 10:30 AM (IST)

    पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार पर किल ऑर्डर जारी, कैमरा ट्रैप और ड्रोन से चल रही निगरानी

    पौड़ी गढ़वाल में लगातार बढ़ते हमलों के बीच वन विभाग ने उस गुलदार को आदमखोर घोषित करते हुए किल ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसने हाल ही में एक युवक की जान ले ली थी. प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि पहले गुलदार की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और उसे पिंजरे या ट्रेंक्यूलाइज के जरिए पकड़ने के सभी प्रयास किए जाएंगे. यदि ये कोशिशें असफल रहती हैं, तो अंतिम विकल्प के रूप में उसे मारने की कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में कैमरा ट्रैप, ड्रोन और पीआईपी तकनीक के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जबकि स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    केंद्र ने दी सफाई—सतलुज और ब्यास का पानी मॉनसून को छोड़कर पाकिस्तान नहीं छोड़ा जाता

    जल शक्ति मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सतलुज और ब्यास नदियों का पानी सिर्फ असाधारण स्थितियों में ही पाकिस्तान की ओर छोड़ा जाता है. राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने बताया कि मॉनसून के दौरान, जब भारी बारिश से बांधों का जल स्तर तेजी से बढ़ जाता है, तब सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त पानी निकालना पड़ता है. इसके अतिरिक्त पूरे साल इन नदियों का पानी पाकिस्तान में नहीं जाता. मंत्रालय के इस बयान के बाद जल बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर स्थिति और स्पष्ट हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    Delhi Traffic: दिल्ली में आज बड़े पैमाने पर VIP मूवमेंट, कई रास्ते बंद

    राजधानी में आज भारी VIP मूवमेंट के कारण कई अहम सड़कें पूरी तरह बंद हैं, जबकि कुछ मार्गों पर बड़े स्तर पर रूट डायवर्ट किए गए हैं. मदर टेरेसा क्रेसेंट, जनपथ, अकबर रोड और आसपास के इलाकों में पार्किंग प्रतिबंध लागू है और नियम तोड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग समय पर ट्रैफिक में बदलाव जारी रहेगा, इसलिए किसी भी दिक्कत से बचने के लिए अपने सफर की योजना पहले ही बना लें.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    दिल्ली की हवा फिर बिगड़ी: अक्षरधाम में AQI 348, कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ स्तर

    राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर एक बार फिर बढ़ गया है और शुक्रवार की सुबह शहर जहरीली धुंध की मोटी परत में ढका नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, अक्षरधाम और आनंद विहार दोनों जगहों पर AQI 348 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इंडिया गेट क्षेत्र में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही और 267 AQI दर्ज किया गया. लगातार बिगड़ती हवा ने लोगों के लिए साँस लेना मुश्किल बना दिया है, बच्चों और बुजुर्गों में खांसी, जलन और सांस फूलने की शिकायतें बढ़ रही हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    कर्नाटक में 1.75 करोड़ की लाल चंदन तस्करी का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

    कर्नाटक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय लाल चंदन तस्करी के दो मामलों का खुलासा किया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.75 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की और पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. यह लकड़ी आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी—एक खेप तमिलनाडु भेजी जानी थी, जबकि दूसरी का गंतव्य बेंगलुरु था. पुलिस ने कुल चार वाहन भी जब्त किए हैं और तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    EU का बड़ा कदम: भारत से चावल आयात पर नई पाबंदियां, निर्यातकों की बढ़ी चिंता

    यूरोपीय संघ (EU) ने भारत और एशियाई देशों से आने वाले चावल पर सख्त नियम लागू करने की तैयारी कर ली है. नई व्यवस्था के तहत अगर यूरोप में चावल आयात तय सीमा से ज्यादा होगा, तो उस पर अतिरिक्त शुल्क लगा दिया जाएगा. इससे भारत के बासमती और नॉन–बासमती चावल के निर्यात पर सीधा असर पड़ सकता है. निर्यातक इसे बड़ी चुनौती मान रहे हैं, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यूरोप का चावल बाजार अब ज्यादा नियंत्रित हो जाएगा. नई नीति 2027 से लागू होने की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    गुरुग्राम में मिड-डे मील कढ़ी में चूहा मिला, 460 स्कूलों में भोजन वितरण रोका; जांच तेज

    गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को मिड-डे मील सप्लाई में बड़ी लापरवाही सामने आई, जब खेड़कीदौला सरकारी स्कूल में भेजी गई कढ़ी के कंटेनर में चूहा पाया गया. जैसे ही सप्लाई टीम ने कंटेनर खोला, मामला तुरंत सामने आ गया. सौभाग्य से यह खाना बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और समय रहते जिले के करीब 460 स्कूलों में मिड-डे मील की सप्लाई रोक दी गई.

    घटना के बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को भोजन परोसने पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए. इस्कॉन संस्था, जो पहली से आठवीं तक कुल 454 स्कूलों में मिड-डे मील उपलब्ध कराती है, उसकी सप्लाई पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. अचानक भोजन बंद होने से कई बच्चों को स्कूल में भूखा रहना पड़ा और उनमें मायूसी नजर आई.

    प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सप्लाई यूनिट की स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर पहले की शिकायतों को भी जांच के दायरे में लिया जा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 08:45 AM (IST)

    महाराष्ट्र ने रचा इतिहास: एक महीने में 45,911 सोलर कृषि पंप लगाकर बना विश्व रिकॉर्ड

    महाराष्ट्र ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ‘मागेल त्याला सौर कृषि पंप’ योजना के तहत राज्य में सिर्फ एक महीने में 45,911 सोलर एग्रीकल्चर पंप लगाए गए. बिजली कंपनी MSEDCL ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि करते हुए बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे आधिकारिक मान्यता दे दी है. गुरुवार को शेंद्रा MIDC स्थित AURIC सिटी ग्राउंड में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में इसका सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया गया. यह उपलब्धि किसानों को सस्ती और साफ ऊर्जा मुहैया कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 08:30 AM (IST)

    पंजाब के आदमपुर 3°C पर सबसे ठंडा, आठ जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

    पंजाब में ठंड लगातार तेज़ होती जा रही है. गुरुवार को आदमपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.0°C दर्ज किया गया. फरीदकोट में पारा 3.2°C और बठिंडा में 3.8°C रिकॉर्ड किया गया. दिन की ठंड भी बढ़ी है और अधिकतम तापमान 0.3°C गिरकर सामान्य से 1.7°C नीचे पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई, फिर भी यह सामान्य से 1.6°C कम बना हुआ है. पटियाला 23.2°C अधिकतम पारे के साथ थोड़ा गर्म रहा, लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्द हवाएँ हावी हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए आठ जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल में कड़ाके की ठंड: ताबो -7.4°C पर जम गया, आज बर्फबारी के संकेत

    हिमाचल प्रदेश में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है. स्पीति घाटी का ताबो आज सबसे ठंडा रहा, जहाँ पारा -7.4°C तक लुढ़क गया. कुकुमसेरी में -4°C, समदो में -3.9°C और कल्पा में -0.6°C तापमान दर्ज किया गया. निचले इलाकों में भी ठंड कम नहीं है—सोलन और मनाली दोनों जगह 2.3°C, जबकि धर्मशाला में 5.8°C और शिमला में 6.8°C तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 5 और 7 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. हालांकि 8 से 10 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों में तापमान में 2-3°C की हल्की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन रातें बेहद ठंडी बनी रहेंगी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 08:00 AM (IST)

    झारखंड में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड: गुमला 5.9°C के साथ सबसे ठंडा

    झारखंड में कड़ाके की ठंड ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से तापमान अचानक गिरने लगा है और कई जिलों में हालात और बिगड़ने की आशंका है. गुरुवार को गुमला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहाँ पारा 5.9°C तक पहुंच गया. खूंटी, हजारीबाग, लातेहार, बोकारो और डाल्टनगंज में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में अगले 48 घंटों के लिए कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों में तापमान में और 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ी ठिठुरन: तापमान 10°C तक गिरा, अगले हफ्ते से शीतलहर की चेतावनी

    उत्तर प्रदेश में ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते की शुरुआत से शीतलहर और भी तेज़ होगी, जिससे रात का तापमान और नीचे जा सकता है. फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C के आसपास पहुंच चुका है. सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी महसूस हो रही है और अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने की संभावना जताई गई है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 07:30 AM (IST)

    बिहार के कई जिलों में पारा 10°C से नीचे, 15 दिसंबर के बाद ठंड और तेज होने का अनुमान

    बिहार में सर्दी अब अपने तेज़ तेवर दिखाने लगी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10°C से भी नीचे पहुंच गया है और सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया से लेकर चंपारण और दरभंगा तक पछुआ हवाओं का असर साफ दिख रहा है, जिससे ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्का उतार–चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन 15 दिसंबर के बाद ठंड और भी कड़ाके की हो सकती है. अगले 48 घंटों में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, दरभंगा, अररिया, पटना और गया सहित कई जिलों में घना कोहरा रहने का अनुमान है, जहां विजिबिलिटी 500 मीटर के आसपास दर्ज की जा रही है.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 07:15 AM (IST)

    राजस्थान में बढ़ी सर्दी: फतेहपुर 3°C, माउंट आबू में पारा शून्य के करीब

    राजस्थान इन दिनों कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है. नॉर्थ-वेस्ट से आती बर्फीली हवाओं ने पूरे राज्य का तापमान तेजी से गिराया है. फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3°C दर्ज हुआ, जबकि माउंट आबू में पारा शून्य के आसपास पहुंच चुका है. चूरू, झुंझुनूं और सीकर में मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों में जारी भारी बर्फबारी की वजह से यहां ठंड और बढ़ने के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    05 Dec 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी; येलो अलर्ट जारी

    दिल्ली–एनसीआर में ठंड तेजी से बढ़ रही है और सुबह-शाम कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 3 दिसंबर को जहां न्यूनतम तापमान 7°C तक पहुंच गया था, वहीं आज और कल पारा 10–12°C के बीच रहने का अनुमान है. 5 दिसंबर को कई इलाकों में शीतलहर चलने के आसार हैं, जिससे तापमान और नीचे जा सकता है. राजधानी में आज सुबह से ही हल्की–घनी धुंध छाई हुई है और शुक्रवार को पूरे दिन विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है. ठंडी हवाएं लगातार बनी रहने से लोगों को दिन में भी ठिठुरन महसूस हो रही है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 5 Dec, 2025 | 06:54 AM