Today Weather: सर्दियों ने इस बार समय से पहले ही पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी ने पूरे वातावरण को ठंडा कर दिया है और उसका असर मैदानी इलाकों तक पहुंच गया है. कई राज्यों में तापमान तेजी से गिरा है, जिससे शीतलहर का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा कड़ी हो सकती है तथा घना कोहरा यात्रा और सामान्य जीवन को प्रभावित कर सकता है.
दिल्ली-NCR: बढ़ती ठिठुरन, येलो अलर्ट जारी
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है. सुबह की हवा में ठिठुरन साफ महसूस की जा सकती है, वहीं देर रात तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
3 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7°C तक पहुंच गया, वहीं 5 दिसंबर को यह 10°C या उससे नीचे रहने का अनुमान है. शुक्रवार की सुबह धुंध की मोटी परत छाई रह सकती है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित होने की संभावना है. राजधानी में हवा ठंडी और शुष्क बनी रहेगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.
राजस्थान: फ्रीजिंग पॉइंट के करीब पहुंचा तापमान
राजस्थान इस समय उत्तर भारत का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है.नॉर्थ-वेस्ट से आ रही बर्फीली हवाओं ने यहां का तापमान काफी कम कर दिया है.फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3°C दर्ज किया गया है, जबकि माउंट आबू में पारा शून्य के आसपास या उससे नीचे पहुंच चुका है.चूरू, झुंझुनूं और सीकर में मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी से यह ठंड आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है.
पंजाब और हरियाणा: कोल्ड वेव की पूरी तैयारी
पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाओं ने हालात बदल दिए हैं. बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, फिरोजपुर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में तापमान 4–6°C के बीच दर्ज किया जा रहा है.
हरियाणा के कई जिलों में सुबह और रात का तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 8–10 दिनों तक पंजाब-हरियाणा में शीतलहर और घना कोहरा दोनों की स्थिति बने रहने की पूरी संभावना है.
कश्मीर और हिमाचल: बर्फबारी ने बढ़ाई सर्दी
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी चल रही है. श्रीनगर में तापमान -4°C दर्ज किया गया है, जबकि कई ऊंचाई वाले स्थानों पर पारा -15°C से -18°C तक पहुंच गया है.
हिमाचल में रोहतांग, कुंजुम और अन्य पास भारी बर्फबारी के कारण बंद हैं. हवाओं के बहाव के साथ पहाड़ों की ठंड सीधे मैदानों में पहुंच रही है, जिससे पूरे उत्तर भारत में सर्दी और तेज हो गई है.
उत्तर प्रदेश और मध्य भारत: तापमान और गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार में भी ठंड अपने चरम की ओर बढ़ रही है. कई जिलों में रात का तापमान तेजी से घट रहा है और सुबह घना कोहरा छाने लगा है. ला नीना प्रभाव के कारण इस बार की सर्दी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक कड़ी और लंबी रहने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7–8°C तक पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में इसके और नीचे जाने की संभावना है.