Gold-Silver Price Today: गिरावट के बाद सोना-चांदी में फिर तेजी, जानिए आपके शहर में क्या है ताजा भाव
Gold Rate Today: सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को बाजार खुलते ही इनमें फिर तेजी देखने को मिली. MCX पर दोनों धातुएं मजबूती के साथ ट्रेड करती दिखीं. इससे निवेशकों को राहत मिली और यह संकेत मिला कि बाजार ने गिरावट के बाद खुद को संभाल लिया है.
Gold Rate Today: सोमवार को सोना और चांदी के दाम काफी गिर गए थे, लेकिन मंगलवार 30 दिसंबर की सुबह इनकी कीमतों में फिर बढ़त देखने को मिली. MCX पर बाजार खुलते ही सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए. एक्सपर्ट बताते हैं कि सोमवार को चीन की एक्सपोर्ट रोक, दुनिया में हालात थोड़े शांत होने और निवेशकों के मुनाफा निकालने की वजह से दाम गिरे थे. हालांकि, आज बाजार में फिर से तेजी लौट आई है.
MCX पर आज क्या रहे रेट?
MCX पर मार्च एक्सपायरी वाली चांदी में जोरदार उछाल देखा गया. सुबह करीब 9:30 बजे चांदी 3.87 फीसदी चढ़कर 2,33,121 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. वहीं, सोने की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली. फरवरी एक्सपायरी वाला सोना 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
इसके अलावा तांबे की कीमतों में भी तेजी रही. जनवरी एक्सपायरी वाला कॉपर फ्यूचर 3.29 फीसदी चढ़कर 1,273.10 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करता नजर आया.
मुंबई और स्पॉट मार्केट में सोने-चांदी के दाम
अगर स्पॉट मार्केट की बात करें तो मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,40,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, 22 कैरेट सोना 1,28,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा. ध्यान रहे कि इन दामों में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते. चांदी की बात करें तो स्पॉट मार्केट में इसका भाव 2,40,100 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया.
बड़े शहरों में आज सोने के भाव
देश के ज्यादातर बड़े शहरों में सोने के दाम लगभग एक जैसे रहे.
- दिल्ली और जयपुर में 22 कैरेट सोना 1,27,790 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,39,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
- मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 1,27,640 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,39,240 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या हाल है?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने रिकॉर्ड स्तर के करीब मजबूती दिखाई है. सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सोने में तेजी बनी हुई है. हालांकि, हाल ही में एक दिन में तेज गिरावट भी देखी गई थी. उस दौरान सोना करीब 3.85 फीसदी गिरकर 4,360 डॉलर प्रति औंस और चांदी 6.12 फीसदी टूटकर 74.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी.
इस साल क्यों चमका सोना और चांदी?
पूरे साल की बात करें तो सोने ने 70 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है, जो 1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी मानी जा रही है. वहीं, चांदी ने 170 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. सुरक्षित निवेश, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और निवेशकों की बढ़ती रुचि इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है.
भारत में सोने के दाम किन बातों से तय होते हैं?
भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट, आयात शुल्क, टैक्स और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति पर निर्भर करती हैं. भारत में सोना सिर्फ निवेश ही नहीं, बल्कि शादी-ब्याह और त्योहारों से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रखना निवेशकों के लिए बेहद जरूरी होता है.