Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता! रिकॉर्ड हाई के बाद अचानक टूटी कीमत, जानें अपने शहर में आज का लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1.34 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहा, जबकि चांदी करीब 1.99 लाख रुपये प्रति किलो बिकती दिखी. ऊंचे दामों के कारण शादी के सीजन में भी सोने की मांग कमजोर बनी हुई है.

नोएडा | Published: 16 Dec, 2025 | 12:30 PM

Gold Rate Today: 16 दिसंबर को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की, जिसका असर सीधे दामों पर पड़ा. मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,33,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं.

चांदी के दाम भी ऊंचे स्तर पर

सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी ऊंचे बने हुए हैं. स्पॉट मार्केट में चांदी 1,99,100 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई. बीते कुछ हफ्तों में चांदी ने भी तेज रफ्तार दिखाई है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.

बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम लगभग एक जैसे रहे.

शादी के सीजन में भी मांग कमजोर

हालांकि यह समय शादी-ब्याह का माना जाता है, लेकिन ऊंचे दामों के कारण मांग पर असर पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारत में सोने की मांग घटने से डिस्काउंट बढ़ गया है. भारतीय बाजार में डीलर आधिकारिक कीमतों पर प्रति औंस 34 डॉलर तक का डिस्काउंट दे रहे हैं, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा है.

ज्वेलर्स की खरीदारी पर ब्रेक

मुंबई के एक बुलियन डीलर के अनुसार, कीमतों में तेज उछाल के चलते ज्वैलरी शोरूम में ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई है. इसी वजह से ज्वैलर्स भी नई खरीदारी से फिलहाल दूरी बना रहे हैं. हाल ही में घरेलू बाजार में सोने ने 1,32,776 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई छुआ था.

भारत में सोने की कीमतें किन कारणों से बदलती हैं

भारत में सोने के भाव कई कारकों पर निर्भर करते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति, आयात शुल्क और टैक्स—ये सभी मिलकर रोजाना के रेट तय करते हैं. इसके अलावा वैश्विक आर्थिक हालात और भू-राजनीतिक तनाव भी सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं.

निवेश और परंपरा दोनों के लिए अहम

भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं बल्कि सांस्कृतिक परंपरा का भी हिस्सा है. शादियों, त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में सोने की अहम भूमिका होती है. यही वजह है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशक और खरीदार सोने के भाव पर लगातार नजर बनाए रखते हैं.

बदलते बाजार हालात में निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे रोजाना के रेट और वैश्विक संकेतों पर नजर रखें. सही समय पर खरीद और बिक्री ही बेहतर रिटर्न दिला सकती है.

Topics: