Gold Rate Today: डॉलर मजबूत होते ही सोना हुआ सस्ता… जानें आपके शहर में आज क्या है लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: आज गोल्ड रेट में हल्की गिरावट दर्ज हुई, जिसकी वजह मजबूत डॉलर और दिसंबर में ब्याज दर कटौती की उम्मीदें कम हैं. मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,24,870 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट ₹1,14,460 रहा. एमसीएक्स पर भी सोना 0.27% गिरा, जबकि चांदी में मामूली तेजी दिखी.

नोएडा | Updated On: 20 Nov, 2025 | 12:38 PM

Gold Rate Today: आज यानी नवंबर 20, गुरुवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. इसका मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना और दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों का कम हो जाना है. इसी वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने पर दबाव बना रहा और भारतीय बाजार में भी इसका असर साफ दिखाई दिया. निवेशक अब अमेरिका की रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी दिशा अगले कुछ दिनों में सोने के रुझान को प्रभावित कर सकती है.

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता—सब जगह हल्की गिरावट

मुंबई में गुरुवार को 24 कैरेट सोना ₹1,24,870 प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हुआ, जबकि 22 कैरेट का रेट ₹1,14,460 रहा. कीमतों में ये गिरावट जीएसटी और मेकिंग चार्ज को छोड़कर है. चांदी भी स्पॉट मार्केट में ₹1,68,100 प्रति किलो के करीब रही. देश के अन्य बड़े शहरों में भी कीमतें लगभग इसी रेंज में रहीं:

आज के गोल्ड रेट (20 नवंबर)

शहर 22K गोल्ड (10 ग्राम) 24K गोल्ड (10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,14,610 ₹1,25,020
जयपुर ₹1,14,610 ₹1,25,020
अहमदाबाद ₹1,14,510 ₹1,24,920
पुणे ₹1,14,460 ₹1,24,870
मुंबई ₹1,14,460 ₹1,24,870
हैदराबाद ₹1,14,460 ₹1,24,870
चेन्नई ₹1,14,460 ₹1,24,870
बेंगलुरु ₹1,14,460 ₹1,24,870
कोलकाता ₹1,14,460 ₹1,24,870

MCX पर भी दिखा असर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 5 के लिए गोल्ड फ्यूचर 0.27% गिरकर ₹1,22,719 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हुआ. वहीं चांदी 0.36% बढ़कर ₹1,55,660 प्रति किलो पर पहुंच गई. यानी गोल्ड कमजोर, सिल्वर में थोड़ी तेजी दिखी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना दबाव में

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.1% नीचे आकर $4,077.13 प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर भी 0.2% गिरकर $4,075.80 पर पहुंच गया. एक्सपर्ट के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें काफी कमजोर हुई हैं. यही वजह है कि सोने की कीमतों में जो तेजी दिख रही थी, वह रुक गई है. $4,100 के स्तर पर सोने को मजबूत रेजिस्टेंस मिल रहा है. कीमतें $3,980–$4,000 तक भी नीचे आ सकती हैं. डॉलर इंडेक्स भी दो हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सोना अन्य देशों की मुद्रा वालों के लिए महंगा हो जाता है और खरीदारी घटती है.

भारत में सोने की कीमतें क्यों बदलती रहती हैं?

भारत में सोने के रेट कई कारणों से रोज बदलते हैं:

भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं बल्कि परंपरा और सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए यहां के लोग इसकी छोटी-बड़ी हर हलचल पर नजर रखते हैं. आज सोने की कीमतों में गिरावट भले ही मामूली है, लेकिन ग्लोबल आर्थिक संकेतक आने वाले दिनों में रुझान को और ज्यादा प्रभावित कर सकते हैं. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो बाजार की चाल पर लगातार नजर रखना जरूरी है.

Published: 20 Nov, 2025 | 12:36 PM

Topics: