Gold Rate Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, चांदी भी चढ़ी रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए आज का नया रेट

Gold Rate Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन (3 नवंबर) सोने-चांदी के दामों में तेजी देखी गई है. मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹1,23,170 और 22 कैरेट सोना ₹1,12,900 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी ₹1,54,000 प्रति किलो बिक रही है.

नोएडा | Published: 3 Nov, 2025 | 12:22 PM

Gold Rate Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (3 नवंबर) को सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी (Silver) के दाम भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निवेशकों और ज्वैलर्स की नई खरीदारी के चलते बाजार में एक बार फिर गोल्ड और सिल्वर की चमक लौट आई है.

सोने-चांदी के दाम में बड़ा उछाल

मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,23,170 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,12,900 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. ये रेट GST और मेकिंग चार्ज के बिना बताए गए हैं. वहीं, चांदी का दाम ₹1,54,000 प्रति किलो तक पहुंच गया है, जो बीते हफ्ते के मुकाबले बड़ा उछाल माना जा रहा है.

देशभर में आज का गोल्ड रेट

शहर 22 कैरेट गोल्ड (₹/10gm 24 कैरेट गोल्ड (₹/10gm)
दिल्ली ₹1,13,030 ₹1,23,320
जयपुर ₹1,13,030 ₹1,23,320
अहमदाबाद ₹1,12,930 ₹1,23,220
पुणे ₹1,12,900 ₹1,23,170
मुंबई ₹1,12,900 ₹1,23,170
हैदराबाद ₹1,12,900 ₹1,23,170
चेन्नई ₹1,12,900 ₹1,23,170
बेंगलुरु ₹1,12,900 ₹1,23,170
कोलकाता ₹1,12,900 ₹1,23,170

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 20 अक्टूबर को रिकॉर्ड डॉलर 4,381.21 के उच्च स्तर से करीब 10% नीचे आई हैं. इसका एक बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना है, जिसने सोने की कीमतों पर दबाव डाला है.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने 29 अक्टूबर को ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी. यह साल की दूसरी कटौती थी. अब बाजार में दिसंबर में फिर से ब्याज दरों में कटौती की 71% संभावना जताई जा रही है.

क्यों बढ़ता है सोने का दाम?

सोना एक नॉन-यील्डिंग एसेट माना जाता है. यानी यह ब्याज नहीं देता, लेकिन कम ब्याज दर वाले माहौल और आर्थिक अनिश्चितता के समय इसकी मांग बढ़ जाती है. इस समय अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने से “सेफ हेवन” (सुरक्षित निवेश) की मांग थोड़ी घटी है, लेकिन निवेशक अभी भी सतर्क हैं.

भारत में सोने की कीमतें कैसे तय होती हैं?

भारत में सोने की दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं —

इन सबका असर रोजाना सोने के दाम पर पड़ता है. भारत में सोना सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा का प्रतीक भी है. खासकर शादी और त्योहारों के मौसम में इसकी मांग सबसे ज्यादा रहती है.

निवेशकों के लिए संदेश

बाजार में तेजी और गिरावट के बीच निवेशक अब आर्थिक संकेतकों जैसे रोजगार डेटा (ADP Employment Data) और PMI इंडेक्स पर नजर रखे हुए हैं, जो आने वाले समय में फेड की नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं. मौजूदा हालात बताते हैं कि सोने और चांदी दोनों में तेजी का दौर जारी रह सकता है, इसलिए निवेशक बाजार पर करीबी नजर रखें.

Topics: