किसान सम्मान निधि में 9 हजार रुपये मिलेंगे, MSP गारंटी के साथ 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

NDA Manifesto for Bihar Election 2025 : NDA गठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत करने का वादा किया है, जिसके तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. जबकि, सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी का वादा किया है.

नई दिल्ली | Updated On: 31 Oct, 2025 | 11:43 AM

Bihar Election 2025 NDA Manifesto Promises: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र में किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत करने का वादा किया है, जिसके तहत किसानों को सालाना 9 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. जबकि, सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी का वादा किया है. मछलीपालकों को सहायता राशि बढ़ाकर 9000 रुपये देने के साथ ही कृषि विकास पर 1 लाख करोड़ खर्च करने का वादा किया गया है. घोषणा पत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. NDA ने हर युवा को नौकरी देने और कुल 1 करोड़ से अधिक नौकरी देने का बड़ा वादा किया है.

महिलाओं के लिए मिशन करोड़पति शुरू होगा

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बीते दिनों महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी किया था और आज एनडीए गठबंधन ने भी चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. घोषणापत्र में महिला समृद्धि पर जोर दिया गया है, जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता देने का संकल्प है. गठबंधन 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का काम करेगा और ‘मिशन करोड़पति’ शुरू करेगा. NDA गठबंधन अति पिछड़ा वर्ग को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा. यह पहल सामाजिक समरसता और आर्थिक उत्थान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है.

किसानों को 9 हजार रुपये देने के लिए कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि शुरू होगी

एनडीए ने बिहार के किसानों किसानों और मत्स्य पालन पर खासा जोर दिया है. कहा गया है कि किसानों के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत 3,000 रुपये का टॉप अप किया जाएगा, जिससे बिहार के किसानों को कुल 9,000 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा. बता दें कि वर्तमान में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देती है. अब किसान सम्मान निधि को 6,000 से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने का वादा किया गया है.

फसल खरीद के लिए एमएसपी गारंटी देंगे

किसानों के लिए दूसरा बड़ा वादा सभी फसलों की खरीद के लिए एमएसपी गारंटी दी जाएगी. वर्तमान केंद्र और राज्य सरकारें 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर खरीद कर रही है. हालांकि, किसान आंदोलन में किसानों की मांग एमएसपी गारंटी कानून बनाने की रही है.

NDA Manifesto for Farmers

मछलीपालकों को मिलेंगे 9000 रुपये, कृषि पर 1 लाख करोड़ खर्च होंगे

एनडीए ने फिर से सरकार बनने पर मछली पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 4,500 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये देने का वादा किया है. कहा गया है कि बिहार मत्स्य मिशन से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना होगा. ‘बिहार दुग्ध मिशन’ से हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे. एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

एनडीए का संकल्प पत्र के अहम बिंदु

Published: 31 Oct, 2025 | 10:45 AM

Topics: