Today’s Top 5 News : पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की मांग, जांच में शामिल हों रूस और चीन

Top five news today : अखबार से पहले दिन की पांच बड़ी खबरें आप हर रोज पढ़ सकते हैं किसान इंडिया पर. रविवार की खास खबरों में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े अपडेट्स तो हैं ही, और भी बहुत कुछ है.

नई दिल्ली | Updated On: 28 Apr, 2025 | 12:23 AM

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की तरफ से एनआईए को जांच सौंप दी गई है. इस बीच पाकिस्तान ने मांग की है कि जांच में चीन और रूस को भी शामिल किया जाए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंटरनेशनल टीम जांच करे कि भारत के पीएम मोदी सच बोल रहे हैं या झूठ. उधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने जम्मू में केस दर्ज कर लिया है. इसमें सर्चिंग में मिले सबूतों और चश्मदीदों के बयानों को आधार बनाया गया है.

चीन ने की पाकिस्तान से बात, कहानिष्पक्ष जांच होनी चाहिए

दिन की दूसरी खबर भी पहलगाम हमले के बाद के हालातों पर है. पाकिस्तान ने एक तरफ जांच में चीन को शामिल करने की मांग की है तो दूसरी तरफ चीन ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उनके रिश्ते बेहद मजबूत हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग जी ने पाकिस्तान के मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बात की और कहा कि भारत और पाकिस्तान में चल रही गतिविधियों पर चीन ने करीबी नजर रखी हुई है. वांग ने कहा कि चीन पाकिस्तान की इस मांग का समर्थन करता है कि आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच हो. चीन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की उम्मीद जताई. चीन ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ उनके संबंध बेहद मजबूत हैं. वे पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझते हैं.

एनसीईआरटी ने हटाए मुगल और दिल्ली सल्तनत के अध्याय, महाकुंभ और मेक इन इंडिया को किया शामिल

NCERT ने 7वीं क्लास की किताबों के सिलेबस में बदलाव किया है. इतिहास और भूगोल की टेक्‍स्‍टबुक्‍स से मुगल सल्‍तनत और दिल्‍ली सल्‍तनत के अध्याय हटा दिए गए हैं. महाकुंभ समेत सरकार की तमाम नीतियों जैसे मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को किताबों में जोड़ा गया है. एनसीईआरटी की तरफ से कहा गया है कि किताबों को दो पार्ट में जारी किया जाएगा और ये केवल किताबों का पहला पार्ट है. हालांकि यह स्‍पष्‍ट नहीं किया गया कि जो अध्याय हटाए गए हैं, उन्हें दूसरे पार्ट में जोड़ा जाएगा या नहीं. इससे पहले NCERT ने कोविड-19 महामारी के समय मुगल और दिल्‍ली सल्‍तनत से जुड़े कई हिस्‍सों को कम कर दिया था. इसमें तुगल‍क, खिलजी, लोदी और मुगलों के उपलब्धियों के विषय शामिल थे. अब इन्हें पूरी तरह किताबों से हटा दिया गया है.

टॉप पर पहुंची आरसीबी, दिल्ली को दी मात

दिन की चौथी खबर आईपीएल से. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर भी पहुंच गई. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. सिर्फ 26 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली ने 119 रन की साझेदारी की. क्रुणाल ने 73 और कोहली ने 51 रन बनाए. इस हार के बाद दिल्ली की टीम अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.

मुंबई इंडियंस ने जीता लगातार पांचवां मैच, लखनऊ को दी मात

रविवार है, तो पांचवीं खबर भी खेल के मैदान से. आईपीएल में दो मैच खेले गए. दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने लगातार पांचवां मैच जीत लिया. इस तरह उसने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. हालांकि शाम के नतीजे ने उसे तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया. मुंबई के दस मैच में 12 अंक हैं. आरसीबी पहले और गुजरात दूसरे नंबर पर है. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए मैच में उसने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हराया. मुंबई ने सात विकेट खोकर 215 रन बनाए. जवाब में लखनऊ टीम 161 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए. लखनऊ के दस मैच में दस अंक हैं और वह छठे नंबर पर है.

Published: 28 Apr, 2025 | 12:23 AM

Topics: