Photos: देश मना रहा 79वां स्वतंत्रता दिवस, PM Modi समेत इन दिग्गज नेताओं ने फहराया तिरंगा
79th Independence Day: आज 15 अगस्त के मौके पर देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला पर लगातार 12वीं बार झंडा फहराया और देश को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी में बदलाव समेत तमाम मुद्दों पर बात की. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहन, एमपी सीएम मोहन यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया.
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार भारत का झंडा फहराया. लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कई बार देश के किसानों का जिक्र किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ विधान भवन में भी झंडारोहण के साथ देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया.
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित शौर्य स्मारक पहुंचकर मां भारती की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने के बाद शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीरों को नमन किया.
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रिय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का आहूति देने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.