पशुपालक ध्यान दें! गर्भवती गाय-भैंस के चारे में न करें ये गलती, वरना बछड़े की जान भी पड़ सकती है खतरे में!
Animal Husbandry Tips: यह बात तो सभी जानते हैं कि इंसान के साथ-साथ जानवरों को भी अच्छे खानपान की जरूरत होती है, लेकिन जब बात गर्भवती गाय-भैंस की हो, तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस समय उनके शरीर को न सिर्फ अपनी बल्कि पेट में पल रहे बच्चे की सेहत का भी ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में सही आहार देना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि मां और बछड़ा दोनों स्वस्थ रहें.
गर्भवती गाय-भैंस को सामान्य पशुओं की तुलना में ज्यादा पोषण की आवश्यकता होती है, ताकि मां और बछड़े दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे.
रोजाना ताज़ा हरा चारा देने के साथ-साथ 2-3 किलो सूखा चारा भी खिलाना जरूरी है, ताकि उन्हें पर्याप्त फाइबर और ऊर्जा मिल सके.
प्रतिदिन 2 से 4 किलो दाना मिक्स्चर देना फायदेमंद है, लेकिन ध्यान रखें कि दाना साबुत न हो, बल्कि हल्का दरदरा पीसा हुआ हो जिससे पाचन आसान हो.
गर्भवती पशुओं के आहार में रोज़ 50 ग्राम नमक मिलाना जरूरी है, क्योंकि यह इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने और पाचन सुधारने में मदद करता है.
दाने और चारे के साथ खल जैसे प्रोटीन-समृद्ध आहार शामिल करें, जिससे बछड़े के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें.
अगर गर्भवती गाय-भैंस को सही खुराक नहीं मिलती, तो बछड़े के विकास में रुकावट या उसकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए संतुलित आहार बेहद जरूरी है.