Top 20 News Today: भारत से लड़ाई में US किसानों को नुकसान, FPO किसानों की कमाई बढ़ा रहे, छत ढहने से 6 मजदूरों की मौत, दिनभर की बड़ी खबरें

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. विभाग ने कहा है कि पूर्वोत्तर, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड, तेलंगाना और विदर्भ के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश हो सकती है.

Agriculture News Today : महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने 83.77 लाख एकड़ जमीन पर लगी फसलों को तबाह कर दिया है. छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़, धाराशिव, जालना और अन्य जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई. किसानों को मुआवजा दिलाने को लेकर सियासत गरमाई हुई है.

नोएडा | Updated On: 26 Sep, 2025 | 09:26 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 08:05 PM (IST)

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 07:54 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में इस्पात फैक्ट्री की छत गिरने से 6 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के SP लाल उमेद सिंह ने कहा कि गोदावरी इस्पात फैक्ट्री में छत गिरने की घटना हुई, जिसमें कुछ मजदूर मलबे में दब गए. अब तक 6 शव बरामद किए गए हैं और 6 घायल लोगों को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 07:38 PM (IST)

    ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर संजय निषाद का बड़ा बयान, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर कहा कि यह गलत है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और बिना अनुमति के धार्मिक प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. हमारी सरकार कानून-व्यवस्था बनाएगी. ये लोग धर्म के आधार पर राजनीति कर रहे हैं, जो गलत है. धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ होनी चाहिए, सड़कों पर हंगामा नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 07:22 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बड़ा बयान, कही ये बात

    उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारी योगी सरकार हर जाति, धर्म, मजहब की इज्जत करने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उत्तर प्रदेश में सभी समुदायों को बराबरी का मौका मिलेगा और हमारे शासन में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि हर व्यक्ति आगे बढ़ सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    VIP प्रमुख मुकेश सहनी का दावा- बिहार में हमारी सरकार बनना तय

    VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “हमने पहले ही तय कर लिया था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो ‘माई बहन मान योजना’ के तहत माताओं और बहनों को हर महीने ₹2,500 देना शुरू करेंगे. अब वो (NDA) इस विचार को उठाकर उन्हें ₹10,000 देने का दावा कर रहे हैं. यह हमारी योजना की नकल है. इस बार, चाहे वे कुछ भी करें, बिहार में हमारी सरकार बनना तय है क्योंकि जनता समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की क्या हालत होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 06:47 PM (IST)

    अमित शाह ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सारण के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 06:28 PM (IST)

    चुनाव के बाद नहीं होगा JDU का भविष्य- तेजस्वी यादव

    RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बाद JDU का भविष्य नहीं होगा. कुछ लोग भाजपा में चले जाएंगे और कुछ RJD में आएंगे. जो भाजपा की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे वहीं जाएंगे और जो सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखते हैं, वे RJD में शामिल होंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    FPOs का काम देखकर मुझे बहुत खुशी हुई, मैं सभी को दिल से बधाई देता हूं- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैंने किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के स्टॉल देखे. मुझे खुशी है कि ये संगठन बहुत अच्छी तरह काम कर रहे हैं. कई FPOs ने सिर्फ दो साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर हासिल कर लिया है. कुछ FPOs का टर्नओवर तो 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और 10 करोड़ से ऊपर टर्नओवर वाले सैकड़ों FPOs हैं. उन्होंने कहा कि FPOs का काम देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं सभी को दिल से बधाई देता हूं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 05:44 PM (IST)

    अधीर रंजन चौधरी का मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर तंज, कही ये बात

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार में NDA की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना पर कहा कि यह योजना चुनाव से पहले लोगों को रेवड़ी बांटने जैसा है. अभी से वोटरों को लुभाने की कोशिश शुरू हो गई है. नीतीश कुमार वोट खरीदने के लिए ये सब कर रहे हैं. वे डरे हुए हैं और आम जनता को रिझाने की कोशिश में लगे हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 05:28 PM (IST)

    कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कही ये बात

    कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया गया? ये बहुत ही अफसोस की बात है. केंद्र सरकार जिस तरह से कल से उनके पीछे पड़ी थी, लग रहा था कि कुछ न कुछ ऐसा होगा. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने सोनम वांगचुक से कुछ वादे किए थे, जैसे हमारे साथ भी किए थे. लेकिन अब समझ नहीं आता कि सरकार ऐसी क्या मजबूरी में है कि वादे करने के बाद उन्हें निभाती नहीं, बल्कि उनसे मुकर जाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    बरेली में पथराव, हालात को संभालने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

    यूपी के बरेली में आला हजरत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के घर के बाहर कुछ लोग 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जुमे की नमाज के बाद हुआ, जिसके दौरान पथराव भी किया गया. हालात को संभालने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    देश की अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंच रही है- अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर लगातार चोट पहुंच रही है और टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ने से व्यापार संकट में है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की परेशानियां और संकट पैदा हो रहे हैं, उससे साफ है कि भाजपा की विदेश नीति असफल रही है. अगर 50 फीसदी या 100 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाएगा, तो देश के उद्योगों का क्या होगा? उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में ट्रेड फेयर हुआ और निवेश लाने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसा काम सरकार को पहले दिन से करना चाहिए था, अब 9 साल बाद क्यों जागे?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 04:34 PM (IST)

    कांग्रेस ने लोगों को अधिकार दिए और वोट की ताकत दी- प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा में कहा कि भाजपा हमसे पूछती है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया. मैं कहती हूं कि कांग्रेस ने लोगों को अधिकार दिए, वोट की ताकत दी, बड़े-बड़े उद्योग और शिक्षण संस्थान बनाए. जब बिहार में कांग्रेस की सरकार थी, तब बड़े कॉलेज, बांध और सड़कें बनीं. उस समय बिहार एक पढ़ा-लिखा समाज था, यहां से IAS और IFS जैसे अधिकारी बनते थे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 04:14 PM (IST)

    अमित शाह ने दुर्गा पूजा पंडाल में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के दुर्गा पूजा पंडाल में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर की सोच और योगदान भारत की संस्कृति और समाज की महान परंपराओं को दर्शाते हैं. वे हमें देश को महान बनाने के लिए लगातार प्रेरित करते हैं. आज उनकी जयंती पर कोलकाता में उनके सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त जारी, 3 राज्यों के 27 लाख किसानों को भेजा पैसा

    पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी कर दी है. PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त के रूप में 540 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की गई. यह राशि पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी, खातों में पहुंचे 2000 रुपये

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त की अग्रिम राशि जारी कर दी गई है. कृषि भवन से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जारी की. इसके साथ ही लाभार्थियों के खातों में 21वीं किस्त के 2000-2000 रुपये पहुंच गई है. खास बात यह है कि 21वीं किस्त केवल बाढ़, बारिश और भूस्खलन प्रभावित राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए जारी की गई है. इन तीनों राज्य के लिए 27 लाख से ज्याद किसानों को 540 करोड़ से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    जवाबी टैरिफ से अमेरिका को खुद नुकसान, किसानों की कम होगी इनकम

    डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ का असर भले ही 2025-26 के मौसम में किसानों पर ज्यादा न पड़े, लेकिन अगर अमेरिका ने अपनी मौजूदा व्यापार नीति जारी रखी तो अगला सीजन किसानों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. RaboResearch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि ये टैरिफ कब तक लागू रहेंगे. अप्रैल की शुरुआत में 'लिबरेशन डे' पर अमेरिका द्वारा घोषित टैरिफ और उनके संभावित असर ने कृषि क्षेत्र में भारी अनिश्चितता पैदा कर दी है. इससे अमेरिका के किसानों की 2026 की प्लानिंग प्रभावित हो रही है. साथ ही सोयाबीन किसानों की कमाई में 2 फीसदी तक गिरावट आ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 03:00 PM (IST)

    गृह मंत्री हमें जो भी लक्ष्य देंगे, हम उसे धरातल पर उतारने का काम करेंगे- संजय जयसवाल

    भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि आज चंपारण और सारण में सभी प्रमुख नेताओं का वे मार्गदर्शन करेंगे. गृह मंत्री हमें जो भी लक्ष्य देंगे, हम उसे धरातल पर उतारने का काम करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी और एकजुट होना होगा- प्रियंका गांधी वाड्रा

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शक्ति अधिकार महिला संवाद कार्यक्रम में कहा कि हमें अपनी ताकत पहचाननी होगी और एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि हमें देखना चाहिए कि कौन सी पार्टी या गठबंधन हमें सच में सम्मान देता है.सम्मान का मतलब चुनाव से पहले 10,000 रुपये बांटना नहीं है, बल्कि ये हमें खरीदने की कोशिश है. असली सम्मान तब मिलेगा जब महिलाओं को मासिक मानदेय मिले, वे सशक्त बनें और बेटियां सुरक्षित महसूस करें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा सम्मान कभी नहीं देगी, जबकि उनका गठबंधन महिलाओं के मानदेय को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे कांग्रेस ने राजस्थान में 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया था, वैसे ही इसे बिहार में भी लागू करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    अमित शाह का बंगाल दौरा, कालीघाट काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कोलकाता स्थित कालीघाट काली मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    कपास किसानों को नुकसान, MSP से बहुत कम हुआ मंडी रेट

    पंजाब की मंडियों में कपास का रेट न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से काफी नीचे गिर गया है. ऐसे में किसानों को उनकी उपच की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है. अधिकांश किसान घाटे में कपास बेचने को मजबूर हैं. कहा जा रहा है कि 80 फीसदी से ज्यादा किसानों ने MSP से काफी कम भाव में अपनी फसल बेची है.  हालांकि, कपास का तय MSP 7,710 प्रति क्विंटल है, लेकिन किसानों को मार्केट में भाव केवल 5,151 क्विंटल ही मिल रहा है. ऐसे में किसानों का कहना है कि अगर सरकार को कपास उत्पादकों के हित में कदम उठाने चाहिए, नहीं तो अन्नादता धीरे धीरे इसकी खेती से दूरी बना लेंगे. क्योंकि किसानों को 2,559 रुपये क्विंटल तक नुकसान हो रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    26 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    यूपी सरकार का बड़ा कदम, बाढ़ प्रभावित पंजाब को देगी 1,000 क्विंटल गेहूं का बीज

    पंजाब में आई बाढ़ ने इस साल भारी तबाही मचाई. लाखों एकड़ धान की फसल बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई. ऐसे में अन्य राज्य मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब की मदद करने के लिए करोड़ों रुपये दान कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पंजाब के किसानों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मदद करने के लिए पंजाब को 1,000 क्विंटल गेहूं का बीज देने की पेशकश की है. खास बात है कि यह जानकारी खुद पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    नशेड़ी ने गुस्से में निगल लिए 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथब्रश, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाले

    यूपी के हापुड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बुलंदशहर के रहने वाले नशेबाज 40 वर्षीय सचिन को परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया. गुस्से में सचिन ने वहां स्टील की चम्मच और टूथब्रश निगलना शुरू कर दिया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे देव नंदनी अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच में डॉक्टरों को पेट में बड़ी संख्या में मेटैलिक वस्तुएं दिखीं. ऑपरेशन किया गया तो डॉक्टर भी हैरान रह गए क्योंकि मरीज के पेट से 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथब्रश निकाले गए.

    यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने कहा कि समय रहते इलाज न होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया और नशे की लत के खतरनाक रूप को उजागर किया. ऑपरेशन के बाद सचिन को स्वास्थ्य लाभ मिलने पर घर भेज दिया गया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    वेब सीरीज के खिलाफ याचिका की स्वीकार्यता पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े से पूछताछ की

    नई दिल्ली: (26 सितंबर) दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आईआरएस अधिकारी और एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े से अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ उनके मानहानि के मुकदमे की स्वीकार्यता पर पूछताछ की. इन कंपनियों पर अपनी सीरीज 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में उनकी प्रतिष्ठा को कथित रूप से धूमिल करने का आरोप है.

    न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने वानखेड़े के वकील से पूछा कि दिल्ली में यह याचिका कैसे स्वीकार्य है. अदालत ने कहा, "आपकी याचिका यहां दिल्ली में स्वीकार्य नहीं है. मैं आपकी याचिका खारिज कर रहा हूं. अगर आपका मामला यह होता कि दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर आपकी मानहानि की गई है और सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली में हुआ है, तो भी हम इस मामले पर दिल्ली में ही विचार करते.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए 2,000 रुपये के दिवाली उपहार की घोषणा की

    मुंबई: (26 सितंबर) महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार इस दिवाली एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के तहत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 2,000-2,000 रुपये का उपहार देगी. तकारे ने कहा कि सरकार ने इस पहल के लिए 40.61 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और इस संबंध में गुरुवार को एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया गया है.

    तकारे ने कहा, "आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका महिलाओं और बच्चों की देखभाल, पोषण और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उनकी समर्पित सेवा को मान्यता देने और त्योहारों के मौसम में खुशियां जोड़ने के लिए, राज्य सरकार ने इस भाऊ बीज उपहार को मंजूरी दी है. प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हमारे समाज की सच्ची ताकत हैं और हम उनके त्योहारों को और अधिक खुशहाल बनाने का प्रयास करते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 01:15 PM (IST)

    जैविक उत्पादन में वृद्धि हो रही है और मेघालय पूरे पूर्वोत्तर में तेजी से जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है - सीएम

    दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 पर कहा, "मैं पूर्वोत्तर और मेघालय की ओर से भारत सरकार, प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री को धन्यवाद देता हूं. इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे किसान, उद्यमी, सहकारी समितियां, स्वयं सहायता समूह, खरीदार, तकनीक प्रदाता सभी एक मंच पर आ पाएंगे. इससे सभी को लाभ होगा. हमारे राज्य में जैविक उत्पादन में वृद्धि हो रही है और मेघालय पूरे पूर्वोत्तर में तेजी से जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले 2-3 वर्षों में हमारे राज्य में एक लाख हेक्टेयर जैविक खेती हो, हम इस लक्ष्य को ज़रूर हासिल करेंगे."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 12:58 PM (IST)

    मां दुर्गा से प्रार्थना है कि चुनाव बाद बंगाल के खोए हुए 'सोनार बांग्ला' गौरव को बहाल करने वाली सरकार बने - शाह

    कोलकाता: (26 सितंबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने देवी से प्रार्थना की है कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के बाद, एक नई सरकार बने जो राज्य के खोए हुए 'सोनार बांग्ला' गौरव को बहाल करे.  शाह ने कहा कि बंगाल एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बने और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के सपने को साकार करे. उन्होंने कहा, "मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद, एक ऐसी सरकार बने जो राज्य को 'सोनार बांग्ला' (स्वर्णिम बंगाल) बना सके." (पीटीआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 12:45 PM (IST)

    धाराशिव में बाढ़ से 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर फसलें बर्बाद

    छत्रपति संभाजीनगर: (26 सितंबर) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के धाराशिव जिले के 363 गांवों में भारी बारिश के कारण आई हालिया बाढ़ से 2.26 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर फ़सलें बर्बाद हो गई हैं, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि ज़िले के लगभग 2 लाख किसानों को फ़सल का नुकसान हुआ है. ज्यादा बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गांवों में बाढ़ आ गई, जिससे भूम, परांदा और धाराशिव के कुछ अन्य तालुकाओं के खेत जलमग्न हो गए, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    दिल्ली के पहले बायो गैस प्लांट से यमुना को प्रदूषण से बचाएंगे - सीएम रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद देश की राजधानी में पहला बायो गैस प्लांट लगना, ये आज तक नहीं था. हमने इसकी शुरुआत की. दिल्ली में लाखों मवेशी हैं, गोबर यमुना जी में जा रहा था जिससे वो प्रदूषित हो रही थी. किसी को इसकी चिंता नहीं थी, ऐसे में जब तक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट नहीं लगेगा, तब तक यहां का कचरा खत्म नहीं होगा. दिल्ली सरकार इसके लिए कमर कसने और इस शहर को आगे ले जाने, ग्रीन सेक्टर में काम करने के लिए तैयार है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 12:15 PM (IST)

    बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव महाराष्ट्र में लाएगा बारिश, मानसून की वापसी में देरी

    मुंबई: (26 सितंबर) अधिकारियों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित निम्न दबाव के सिस्टम के कारण 26 से 28 सितंबर के बीच महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बादल छाए रहने और बारिश बढ़ने की संभावना है.  महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) ने गुरुवार को एक्स पर जारी एक बयान में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 5 अक्टूबर से पहले राज्य से वापस जाने की उम्मीद नहीं है.

    इसमें कहा गया है, दक्षिण विदर्भ और मराठवाड़ा के आसपास के इलाकों में 26 सितंबर की दोपहर से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गढ़चिरौली, चंद्रपुर, यवतमाल और नांदेड़ सहित जिलों में बारिश होने की संभावना है, जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    26 Sep 2025 11:45 AM (IST)

    GST की दरें घटने से साबुन, घी, दंतमंजन समेत अन्य घरेलू सामान सस्ते मिलेंगे - पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से हमने पूरे देश में GST की दरें घटा दी है. अब रोज इस्तेमाल करने वाली चीजें जैसे साबुन, खाने-पीने की चीजें, घी, दंतमंजन ये सारे सामान पहले से सस्ते मिलेंगे. घर और रसोई का बजट चलाने वाली महिलाओं के लिए ये बहुत बड़ी राहत है. पीएम बिहार में महिला रोजगार योजना के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट

    छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्सों में विशेष रूप से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को बारिश हो सकती है. पिछले दिन भी रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में झमाझम बारिश दर्ज हुई थी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटों में खाड़ी में नया लो-प्रेशर बन सकता है, जो 27 सितंबर को दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    बिहार में महिला रोजगार योजना की शुरुआत, 25 लाख महिलाओं के बैंक खाते में सीधे 10,000 रुपये

    बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत पहले चरण में 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये भेजे जाएंगे. राज्य में कुल 2 करोड़ 70 लाख परिवार हैं, और हर परिवार की एक महिला को इस योजना के तहत रोजगार से जोड़ने के लिए यह मूल धन दिया जाएगा. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार से जोड़ना है. आगे के चरणों में महिलाओं को उनके कार्य और प्रयास के अनुसार 2 लाख तक का सहयोग भी मिलेगा. JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह योजना महिलाओं के उत्थान और सामाजिक न्याय के कार्य में एक महत्वपूर्ण कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    पंजाब में नए नियम: घर में गाड़ी, एसी या बड़ी जमीन होने पर नहीं मिलेगा मुफ्त राशन

    पंजाब सरकार ने खाद्य सुरक्षा नियमों में संशोधन कर दिया है. नए नियमों के अनुसार, जिन घरों में गाड़ी, एयर कंडीशनर या 2.5 एकड़ से ज्यादा जमीन है, वे मुफ्त राशन के लाभार्थी नहीं होंगे. इसके अलावा, सभी आयकर दाता, पंजीकृत माल और सेवा करदाता, सेवा और पेशेवर करदाता, सरकारी या निजी पंजीकृत उद्यम के मालिक और 1,80,000 रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवार भी इस सुविधा से बाहर रहेंगे. नगर निगम या नगर परिषद के 100 वर्ग गज से बड़े मकान या 750 वर्ग फीट से बड़े फ्लैट वाले परिवार भी मुफ्त राशन का लाभ नहीं ले पाएंगे. यह कदम 10.28 लाख लाभार्थियों को प्रभावित कर सकता है. राज्य सरकार का कहना है कि इससे केवल जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 30 सितंबर को बदला जाएंगे समय

    हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में 30 सितंबर, यानी दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों का समय बदल दिया गया है. शिक्षा निदेशालय के आदेश के अनुसार उस दिन स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे. यह समय सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों पर लागू होगा. जिन स्कूलों में दोहरी शिफ्ट होती है, वहां पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट सामान्य समय पर रहेगी. जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि यह आदेश सभी विद्यालयों तक पहुंचे और पालन हो. समय में यह बदलाव विशेष परिस्थितियों और त्योहार के अवसर को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    लेह में कर्फ्यू एक दिन और बढ़ा, कारगिल भी बंद; स्कूल-कॉलेजों में आज भी छुट्टी

    लेह में बुधवार को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू को एक दिन और बढ़ा दिया गया है. 26 सितंबर को भी लेह के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. कारगिल में भी स्थिति सामान्य नहीं होने के कारण सभी संस्थान बंद रहे. गृह मंत्रालय की एक टीम लेह पहुंची और वहां की स्थिति का जायजा लिया. टीम ने स्थानीय प्रतिनिधियों और सांसद को दिल्ली बुलाने का निर्णय लिया है, जहां 27-28 सितंबर को बैठक होगी और स्थानीय हितों से जुड़ी मांगों पर चर्चा होगी. सुरक्षा के मद्देनजर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. लेह में दिनभर सुरक्षा बलों की गश्त जारी रही और माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    हिमाचल में अब ग्रामीण स्ट्रीट वेंडिंग के लिए लाइसेंस जरूरी, नियम लागू

    हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में सामान बेचने वाले लोगों के लिए अब स्ट्रीट वेंडिंग लाइसेंस अनिवार्य हो गया है. पंचायती राज विभाग ने इसके नियम जारी कर दिए हैं. लाइसेंस बनवाने के लिए विक्रेताओं की पुलिस वेरिफिकेशन होगी और एक से ज्यादा पंचायतों में बेचने वालों को खंड विकास अधिकारी से अनुमति लेनी होगी. हर विक्रेता को न्यूनतम चार फीट × चार फीट का निश्चित स्थान मिलेगा और फुटपाथ पर बिक्री की अनुमति नहीं होगी. लाइसेंस एक वर्ष के लिए वैध होगा और समय-समय पर विक्रय शुल्क भी देना होगा. पंचायत क्षेत्र में ऐसे क्षेत्रों को विक्रय क्षेत्र घोषित करेगी जहां लोगों की आवाजाही और स्थान की सुविधा अच्छी हो. इस कदम से ग्रामीण विक्रेताओं को कानूनी सुरक्षा मिलेगी और आम जनता को भी सुविधा होगी.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने शुरू किया डिजिटल क्राॅप सर्वे का बड़ा अभियान

    उत्तराखंड सरकार ने 4400 गांवों में डिजिटल क्रॉप सर्वे शुरू करने का फैसला किया है. अब हर खेत का डेटा मोबाइल एप के जरिए सीधे दर्ज किया जाएगा. सर्वेयर खेत में पहुंचकर जीपीएस लोकेशन, खेत का फोटो, क्षेत्रफल, बोई गई फसल और वृक्षों की जानकारी एप में अपलोड करेंगे. सिंचित या असिंचित खेत का रिकॉर्ड भी डिजिटल तौर पर रखा जाएगा. यह सर्वे रबी और खरीफ सीजन में साल में दो बार किया जाएगा. इससे खेती के पैटर्न, भूमि का सही डाटा और फसलों में बदलाव जैसी जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी. किसानों के लिए यह कदम फसलों की निगरानी और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी मददगार साबित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    आज यूपी कैबिनेट की बैठक, नगर निकायों में 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के मानक तय होने की संभावना

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में नगर निकायों में कॉडर पुनर्गठन के बाद बढ़े 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मानक तय करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके अलावा वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देने, पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण से जुड़े प्रस्ताव और संभल, झांसी व फतेहपुर में निजी विश्वविद्यालयों के निर्माण और संचालन से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है. बैठक के बाद मंत्रिमंडल की विस्तृत समीक्षा भी की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    6 दशक की सेवा के बाद मिग-21 लड़ाकू विमान की आखिरी उड़ान, महिला पायलट प्रिया शर्मा भी करेंगी ऐतिहासिक उड़ान

    छह दशकों तक भारतीय वायुसेना की शौर्य गाथा में भाग लेने वाले मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को अपनी आखिरी उड़ान भरेंगे. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह इसे आसमान में विदा करेंगे, जबकि स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा इस विमान को उड़ाने वाली आखिरी महिला पायलट बनेंगी. चंडीगढ़ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान ये विमान वायुसेना के इतिहास में अपनी विशेष जगह बनाते हुए अलविदा कहेंगे. 1960 के दशक से मिग-21 ने देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    भारत ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगाया 8 रुपये प्रति टन रजिस्ट्रेशन शुल्क

    भारत सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. निर्यातकों को प्रति टन सिर्फ 8 रुपये का नाममात्र शुल्क देना होगा. इस कदम से भारतीय चावल की वैश्विक पहचान मजबूत होगी और निर्यात की निगरानी आसान हो जाएगी. APEDA इस रजिस्ट्रेशन के जरिए यह देख सकेगा कि चावल किस देश में जा रहा है और किसी विवाद की स्थिति में रिकॉर्ड काम आएगा. निर्यातकों को इस नई प्रक्रिया से सुविधा मिलेगी और भारत का चावल विश्व बाजार में एक भरोसेमंद ब्रांड बन सकेगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    ट्रंप ने दवाओं पर लगाया 100 फीसदी टैरिफ, भारत के फार्मा उद्योग पर संकट

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर से दवाओं पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. इसका असर भारत के फार्मा उद्योग पर सबसे ज्यादा पड़ेगा क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा दवा निर्यात बाजार है. अब भारतीय कंपनियों की सस्ती दवाएं अमेरिका में महंगी हो जाएंगी और कंपनियों को नए विकल्प अपनाने पड़ सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे न सिर्फ कंपनियों की कमाई प्रभावित होगी, बल्कि भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में भी दबाव आएगा.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    चंडीगढ़ एयरपोर्ट 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रहेगा बंद

    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट 26 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक बंद रहेगा. एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि इस दौरान रनवे-11 और रनवे-29 पर पॉलीमर मोडीफाइड इमल्शन का काम किया जाएगा और ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. मरम्मत के समय केवल हेलीकॉप्टर जैसी रोटरी विंग एयरक्राफ्ट को विशेष अनुमति मिलने पर उड़ान भरने की इजाजत होगी. सभी अन्य फ्लाइट्स इस अवधि में रद्द कर दी गई हैं और यात्रियों को रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली में घटा वाहन घनत्व, मेट्रो पर बढ़ा भरोसा; सड़क हादसों में सुधार

    दिल्ली-एनसीआर में वाहनों का दबाव कम हुआ है. दिल्ली स्टेट फ्रेमवर्क इंडिकेटर रिपोर्ट के अनुसार, प्रति हजार आबादी पर वाहनों की संख्या 2015-16 में 530 थी जो 2023-24 में घटकर 373 रह गई. इस दौरान सड़क हादसों में भी कमी आई है; 2015 में 8,085 हादसे हुए थे जबकि 2022 में यह संख्या घटकर 5,560 रह गई. डीटीसी और क्लस्टर बसों की संख्या बढ़कर 7,485 हो गई, लेकिन रोजाना इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों की औसत संख्या 46 लाख से घटकर 42 लाख रह गई.

    इसके विपरीत, मेट्रो में भरोसा बढ़ा है और रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 26 लाख से बढ़कर 58 लाख हो गई. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सड़क सुरक्षा में सुधार हुआ है और 2030 तक हर व्यक्ति को सुरक्षित, किफायती और टिकाऊ परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    हिमाचल में मौसम शुष्क, तापमान में बढ़ोतरी के साथ धूप खिली

    हिमाचल प्रदेश में अब बारिश से राहत मिल गई है और पहाड़ों में लगातार धूप खिल रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और कई जगह न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं दिखा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 सितंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि उसके बाद 2-3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    बिहार में 26-28 सितंबर तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

    बिहार में 26 से 28 सितंबर तक मौसम बदलने की संभावना है. पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि उत्तरी बिहार में मौसम सामान्य रहेगा. मौसम सेवा केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है, जिसकी गति 50 किमी/घंटा तक हो सकती है. सीवान, बक्सर, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में हल्की बारिश की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में बढ़ती गर्मी, मानसून की विदाई से पहले कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

    उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उमस और तपिश लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत की कोई बड़ी संभावना नहीं है, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश कुछ आराम दे सकती है. 26 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि 27 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किसी भी जिले के लिए गंभीर चेतावनी नहीं दी है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 07:30 AM (IST)

    दक्षिण भारत और लक्षद्वीप में बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में मौसम रहेगा शुष्क

    दक्षिण भारत में मॉनसून अभी सक्रिय है. तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में 26 और 27 सितंबर को वर्षा की संभावना है, वहीं तेलंगाना में 26 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कर्नाटक में 26 से 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लक्षद्वीप द्वीप समूह में भी 26 सितंबर को वर्षा दर्ज की जा सकती है.

    कुल मिलाकर उत्तर भारत, विशेषकर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का असर कम हो गया है और मौसम शुष्क रहेगा. वहीं मध्य, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है, खासकर जहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    महाराष्ट्र, गोवा और पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट

    महाराष्ट्र और गोवा में मॉनसून की सक्रियता बरकरार रहेगी. 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इन राज्यों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, गुजरात में 27 से 30 सितंबर के बीच वर्षा की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत में भी इस दौरान लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा. असम और मेघालय में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार वर्षा होने की संभावना है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी यही स्थिति बनी रहेगी. अरुणाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर को अच्छी बारिश का अनुमान है.

  • Posted By: Kisan India

    26 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में मॉनसून की विदाई, पांच दिन तक गर्मी और उमस का रहेगा असर

    दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद अब आसमान पूरी तरह साफ दिखाई दे रहा है. राजधानी में बारिश थम चुकी है और अगले पांच दिनों तक दोपहर में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 1 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान दोपहर में तेज धूप रहेगी, न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 26 Sep, 2025 | 06:59 AM