नकली खाद-बीज की जांच करने खेत पहुंचे कृषि मंत्री, सोयाबीन फसल जली देख कीटनाशक कंपनी पर भड़के

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण किया.

नोएडा | Updated On: 17 Aug, 2025 | 07:17 PM

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव में उस समय हलचल का माहौल बन गया जब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. दरअसल, किसानों की ओर से लगातार मिल रही नकली कीटनाशक और नकली खाद, बीज की शिकायत  के बाद कृषि मंत्री खुद खेतों का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनके नुकसान के बारे में जानकारी भी ली. इसी के साथ उन्होंने नकली कीटनाशकों और खाद -बीज से जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उनके नुकसान की भरपाई करने के साथ-साथ उन्हें पूरा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

Shivraj Singh Chauhan

फसल का निरीक्षण करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

किसानों की शिकायत के बाद निरीक्षण

विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव के किसान बीते कई दिनों से लगातार नकली कीटनाशक और नकली खाद, बीज की शिकायत कर रहे थे. जिस कारण से उनके खेतों में फसलें बर्बाद हो गई और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहन ने खुद किसानों के बीच जाकर गांव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि नकली खरपतवार दवाई डालने के कारण किसानों की पूरी फसल जलकर खाक हो गई है.  कृषि मंत्री ने पीडि़त किसानों से बातचीत भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा और उनके नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.

Vidisha, MP News

एमपी के विदिशा में खेतों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

HPM कंपनी की दवा से हुआ नुकसान

कषि मंत्री द्वारा किए गए औचक निरीक्षण की प्रारंभिक जांच में सामने निकल कर आया कि HPM कंपनी की खरपतवारों को नष्ट करने वाली दवा के इस्तेमाल से फसलों का नुकाृसान हुआ है. कृषि मंत्री ने बताया कि नकली दवा के इस्तेमाल से किसानों की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. इस दौरान गांव के तमाम किसान कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे और उनके साथ अपनी समस्याओं को साझा किया. कृषि मंत्री ने भी किसानों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया.

Fake Fertilizer

HPM कंपनी की दवा से बर्बाद हुई फसल

कंपनी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

विदिशा जिले के छीरखेड़ा गांव में निरीक्षण करने के बाद जो गड़बड़ियां पाई गईं, उनको लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एक उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल दोबारा से इन खेतों का निरीक्षण करेगा और जो भी कंपनी इन नकली कीटनाशक, खाद और बीज बनाने का काम कर रहे हैं, साथ ही किसानों के नुकासन की जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा ताकि नकली खाद, बीज और कीटनाशकों से होने वाले नुकासन को रोका जा सके.

Crop Loss

नकली कीटनाशक के इस्तेमाल से खराब हुई फसल

 

Published: 17 Aug, 2025 | 06:45 PM