आज के समय में किसान पारंपरिक फसलों को छोड़ औषधीय और व्यावसायिक फसलों की खेती करने लगे हैं, ताकि उन्हें अच्छे उत्पादन के साथ-साथ आमदनी भी अच्छी हो. इन औषधीय फसलों में फूलों की खेती भी शामिल है. ऐसा ही एक फूल है सच्चा गेंदा या औषधीय गेंदा जिसे अंग्रेजी में Calendula Flower कहा जाता है. यह गेंदे की कोई देशी किस्म नहीं है.
गेंदे की इस किस्म को राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा विकसित किया गया है. यह एक औषधीय गुणों से भरपूर किस्म है जिसकी पत्तियों का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसकी खासियत है कि इसे आसानी से आप अपने घर में भी उगा सकते हैं. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
यहां से सस्ते में खरीदें बीज
बदलते समय के साथ-साथ किसानों की सोच में भी खेती को लेकर कई तरह के बदलाव आए हैं. आज के समय में किसान खेती के लिए ऐसी फसलों का चुनाव करते हैं जो उनके लिए फायदेमंद साबित हों. इसलिए किसान बहुत सी व्यावसायिक और औषधीय फसलों की खेती करते हैं. सरकार भी उन्हें इन फसलों की खेती के लिए प्रेरिक करती है. किसानों को खेती करने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए उन्हें कई तरह से वित्तीय मदद दी जाती है.
इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) इन फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. कैलेंडुला फूल के 5 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 79 रुपये का है जबकि बीज निगम यही पैक मात्र 50 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज
ऑनलाइन ऑर्डर करें किसान
- किसानों को कैलेंडुला फूल के बीज को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
- ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर कैलेंडुला फूल को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
क्या है इस फूल की खासियत
गेंदे की इस औषधीय किस्म को राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा विकसित किया गया है. इसके पीले रंग के खूबसूरत फूल इसे लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाते हैं. आमतौर पर इसके फूल नारंगी, पीले और हल्के पीले शेड के होते हैं. इनकी खेती के लिए सबसे सही समय अक्टूबर से नवंबर के बीच का माना जाता है. कैलेंडुला फूल की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी बेस्ट होती है.
बात करें इसके फूलों की तो ये इस किस्म के बीजों की बुवाई के करीब 70 से 80 दिन बाद इसपर फूल लगने लगते हैं. इसकी एक खासियत ये भी है कि इसकी पत्तियों और पंखुड़ियों को खाने में भी इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही इसके फूल बहुत सी दवाइयों और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बनाने के भी काम आते हैं.