उत्तर भारत में गलन बढ़ी, तेज हवाओं के साथ कोहरा…जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-यूपी-बिहार का मौसम?

एक तरफ जहां उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की गिरफ्त में है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में बारिश का दौर फिर से तेज होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब का असर आने वाले दिनों में कई राज्यों पर साफ दिखेगा.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 10 Jan, 2026 | 07:14 AM

T0day weather: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम इन दिनों दो बिल्कुल अलग चेहरों में नजर आ रहा है. एक तरफ जहां उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की गिरफ्त में है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में बारिश का दौर फिर से तेज होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे अवदाब का असर आने वाले दिनों में कई राज्यों पर साफ दिखेगा. इसका मतलब यह है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को मौसम को लेकर अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है. सुबह और रात के समय घना कोहरा आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. सड़कों पर दृश्यता कम होने से ट्रैफिक और रेल सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. कई इलाकों में दिनभर धूप नहीं निकल पा रही है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जहां दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बरकरार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. सुबह और देर रात तेज ठंडी हवाओं के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और अक्षरधाम जैसे इलाकों में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सुबह के समय सफर करने वालों को धीमी गति से वाहन चलाने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अभी बना हुआ है, हालांकि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ इलाकों में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ सुबह के समय धुंध बनी रह सकती है. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

बिहार में घना कोहरा और शीत दिवस

बिहार में ठंड का असर काफी तेज है. सुबह और देर रात घना कोहरा सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, पूर्णिया और दरभंगा जैसे जिलों में दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीत दिवस की चेतावनी भी दी है, जहां दिन का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह के समय गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

झारखंड में शीतलहर का प्रकोप

झारखंड के कई जिलों में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और बोकारो जैसे शहरों में ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही हैं. रात का तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह दौर जारी रह सकता है.

उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी

उत्तराखंड में ठंड के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है. नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान काफी नीचे चला गया है. देहरादून में भी सर्द हवाओं के कारण ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, मौसम साफ रहने से पर्यटकों के लिए पहाड़ी इलाकों में घूमने का अच्छा मौका बन सकता है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है. मनाली, लाहौल-स्पीति और रोहतांग जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. शिमला और सोलन जैसे शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बर्फबारी के कारण कई रास्तों पर फिसलन बढ़ सकती है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

राजस्थान में कोहरा और शीतलहर

राजस्थान में मौसम का दोहरा असर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. जयपुर, सीकर और भरतपुर जैसे शहरों में सुबह के समय दृश्यता कम रह सकती है. पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं तापमान को और नीचे गिरा सकती हैं.

मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंड और तेज होने वाली है. रीवा, छतरपुर और शिवपुरी जैसे जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. भोपाल और आसपास के इलाकों में रात का तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ेगी. लोगों को सुबह और रात के समय बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.

कश्मीर में भीषण ठंड का दौर

कश्मीर घाटी इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है. तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया है और श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. डल झील के कुछ हिस्सों में बर्फ जम गई है. घाटी में ‘चिल्ला-ए-शरीफ’ का दौर चल रहा है, जो ठंड का सबसे कठिन समय माना जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड बनी रहेगी, हालांकि बाद में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

जहां उत्तर भारत ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश लोगों की चिंता बढ़ा सकती है. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों और मछुआरों को खास सतर्क रहने की सलाह दी गई है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका के चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Jan, 2026 | 07:04 AM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है