केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K) में सेब, केसर और बागवानी ब्लॉकों का दौरा किया.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हार्टिकल्चर की अपार संभावनाएं हैं, केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय हार्टिकल्चर हब बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने विश्वविद्यालय में छात्रों, किसानों और वैज्ञानिकों से संवाद किया, खेती के इनोवेशन और समस्याओं को जानने के लिए फील्ड से जुड़ने की बात कही.
सेब उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च को प्राथमिकता दी जाएगी, विदेशों से आने वाले सेब पर ड्यूटी बढ़ाने की भी तैयारी, जिससे स्थानीय सेब को बढ़ावा मिलेगा.
इसके अलावा, कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को हरसंभव सहायता देगी, हार्टिकल्चर फसलों का बीमा जल्द सुनिश्चित किया जाएगा, किसानों को नहीं होने दी जाएगी कोई परेशानी.
ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए सुरक्षात्मक जाल प्रणाली, वैज्ञानिक छंटाई और जल प्रबंधन तकनीकों का कृषि मंत्री ने फील्ड में अवलोकन किया और सुझाव भी दिए.