उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है. सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 405 रुपये प्रति क्विंटल होगा. बता दें कि 1 नवंबर से पेराई सीजन की शुरुआत हो चुकी है और उत्तराखंड के किसान गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे. सरकार के इस फैसले से किसानों को ज्यादा मुनाफा मिलने का रास्ता साफ हो गया है.
किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी
उत्तराखंड में गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की मांग को राज्य सरकार ने मान लिया है और गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी है. बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार को उसके वादे की याद दिलाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने 30 अक्टूबर को चिट्ठी लिखकर गन्ना मूल्य बढ़ाने और बंद चीनी मिलें चालू कराने की मांग की थी. इसके साथ ही इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान कराने का निर्देश जारी करने की अपील की थी. इसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है.
अगेती गन्ना के लिए 405 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिलेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा अन्नदाताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर ठोस और संवेदनशील निर्णय लिए जा रहे हैं. किसानों की आवश्यकताओं और उनकी उपज के उचित मूल्य को ध्यान में रखते हुए गन्ना मूल्य निर्धारण प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाया गया है. गत पेराई सीजन 2024–25 में अगेती प्रजाति का राज्य परामर्शित मूल्य 375 रुपये प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य रुपये 365 प्रति कुंतल निर्धारित था. आगामी पेराई सत्र 2025–26 के लिए इन मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए अगेती प्रजाति का मूल्य 405 रुपये प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति का मूल्य 395 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. मूल्य बढ़ोत्तरी के अनुसार अब अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 30 रुपये बढ़कर 400 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है. जबकि, सामान्य प्रजाति के लिए 390 रुपये प्रति क्विंटल भाव किया गया है. सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की है. इससे पहले 370 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य तय था.
हरियाणा सरकार दे रही सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य
हरियाणा सरकार ने 19 अक्टूबर को गन्ना मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गन्ना मूल्य बढ़ाते हुए अगेती और पिछेती किस्मों का नया रेट जारी कर दिया है. गन्ना की अगेती किस्मों के लिए किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल भाव से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. जबकि, देर से पकने वाली यानी पिछेती गन्ना किस्मों का दाम 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. गन्ना का सर्वाधिक मूल्य 415 रुपये क्विंटल देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.