Agriculture News Today Live Updates : देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज कहीं बारिश तो कहीं गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है. एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) को लेकर पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन पंचायतें और बैठकें कर रहे हैं. यहां पर एग्रीकल्चर से जुड़ी लाइव अपडेट्स के साथ ही किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, पशुपालन, (Animal Husbandry), खाद (Fertilizer) और बीज (Seeds), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. यहां पर देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा अपडेट आप पढ़ सकते हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत से धक्का-मुक्की, सिर में लाठी मारने का आरोप

Agriculture News Today Live Updates 2nd May: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मूंग खरीदी नहीं होने पर भड़के किसान नेता, कहा- कृषि मंत्री तत्काल खरीद शुरू कराएं
मध्य प्रदेश में किसान महा पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने मूंग खरीद नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए राज्य के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना को शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होंने निवेदन किया है कि राज्य में जुलाई 2025 में एमएसपी पर मूंग खरीदी चालू करने की जाए. मूंग खरीदी की घोषणा किसानों के हित में अति आवश्यक है. बाजार से आ रहीं जहरीली दवाओं को भी सरकार बंद कराए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसान नेता राकेश टिकैत से धक्का-मुक्की, सिर में लाठी मारने का आरोप
यूपी : मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, धक्का–मुक्की, पगड़ी सिर से गिरी. सिर पर लाठी मारने का भी आरोप है. पुलिस ने टिकैत को सुरक्षित निकाला. दरअसल, आज पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था. हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला, फिर सभा हुई. यहां टिकैत पहुंचे तो विरोध हुआ. आरोप है कि राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे. हिंदू संगठन इस बयान से आक्रोशित थे. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रामबन के चंबा सेरी में भूस्खलन से नेशनल हाईवे बंद, रात से हो रही बारिश
जम्मू-कश्मीर में रामबन के चंबा सेरी में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ. बहाली का काम जारी है. SSP ट्रैफिक आदिल हामिद ने बताया, "चंबा सेरी में रातभर से हल्की बारिश हो रही है और यहां भारी भूस्खलन हुआ है. बहाली का काम चल रहा है, मलबे को साफ करने में लगभग 3-4 घंटे और लगेंगे."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
किसानों को उर्वरक देने के लिए सरकार ने 12 लाख करोड़ खर्च किए हैं - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमने हमेशा अपने किसानों के कल्याण और हितों को प्राथमिकता दी है. पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने सस्ती उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए करीब 12 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से आंध्र प्रदेश के किसानों को अब तक 5,500 करोड़ रुपये का दावा मिल चुका है. इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, आंध्र प्रदेश के किसानों को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता का लाभ मिला है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं - पीएम मोदी
अमरावती (आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मैं इस अमरावती की भूमि पर खड़ा हूं तो मुझे केवल ये एक शहर नहीं दिख रहा है बल्कि मुझे ये एक सपना सच होते हुए दिख रहा है. एक नया अमरावती और एक नया आंध्र, अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं. आज यहां करीब 60,000 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. ये परियोजना केवल कंक्रीट निर्माण नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश की आंकाक्षाओं की विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव भी है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जैविक खेती करने वाले 3 किसानों को नम्माझवार पुरस्कार, 2.50 लाख नकद और पदक मिला
जैविक खेती में उत्कृष्टता के लिए नम्माझवार पुरस्कार कोयंबटूर के के संपत कुमार, तिरुपुर के टी जगदीश और नागपट्टिनम के वी कालिदास को शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रदान किया. प्रसिद्ध जैविक खेती वैज्ञानिक नम्माझवार की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा स्थापित यह पुरस्कार जैविक कृषि के क्षेत्र में किसानों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है. कोयंबटूर के के संपत कुमार को जैविक खेती के तरीकों में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सरकार ने कहा कि उन्हें 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक पदक मिला.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
सपा सरकार आने पर गोमती नदी किनारे महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगाएंगे - अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम गोमती नदी के किनारे महाराजा सुहेलदेव की बड़ी प्रतिमा स्थापित करेंगे. उनका हथियार अष्टधातु से बना होगा. हमें उम्मीद है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में महाराजा सुहेलदेव समाज का पूरा समर्थन मिलेगा."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
ग्रामीण विकास और भूमि संसाधन विभाग की बैठक में योजनाओं की समीक्षा की
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की. साथ ही ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आगामी कार्य योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने भूमि संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विभागीय गतिविधियों, कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
मध्य प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता का दाम बढ़ाया
हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 3,000 रुपये प्रति बोरा से बढ़ाकर 4,000 रुपये प्रति बोरा किया है. आज खण्डवा जिले के ग्राम हरसूद में तेंदूपत्ता समितियों, वन समितियों, जनजातीय सम्मेलन में सहभागिता कर बुजुर्गों को छड़ी वितरण एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं. साथ ही क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. खण्डवा सहित प्रदेश में वृहद स्तर पर मेरे जनजातीय भाई-बहन तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं। चिलचिलाती धूप में तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मेरे जनजातीय भाई-बहनों के जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाने के लिए हमारी सरकार सतत् प्रयत्नशील है,
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा
जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में लगातार बारिश के चलते चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वीडियो सलाल बांध से है.
#WATCH | रियासी, जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई।
वीडियो सलाल बांध से है। pic.twitter.com/8aQdifZBlj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बारिश के बाद दिल्ली में हुए जलभराव पर पूर्व आप सरकार को कोसा
दिल्ली: पटपड़गंज विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने बारिश के बाद दिल्ली में हुए जलभराव पर कहा, "वे (AAP) 12 साल सत्ता में रहे और हमें तो सत्ता में आए हुए अभी 65 दिन ही हुए हैं. इन 65 दिनों में हमने नालों की सफाई का काम चालू किया है... अब अधिकारी और मंत्री सड़क पर दिखेंगे..."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
पीएम ने 8900 करोड़ लागत से बना विझिनजाम सी पोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया
तिरुवनंतपुरम, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीप वाटर मल्टीपर्पज सी पोर्ट' राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी भी मौजूद रहे. केरल सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित किया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
दिल्ली के खरखरी नहर गांव में ट्यूबवेल के कमरे में सो रही मां समेत 3 बच्चों की पेड़ गिरने से मौत
दिल्ली: द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. एएनआई के अनुसार द्वारका के खरखरी नहर गांव में आज सुबह तेज हवाओं के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई और पति घायल हो गया. नजफगढ़ के नगर पार्षद अमित खरखरी ने बताया, "यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई. सीएम के निर्देश पर हम मौके पर पहुंचे और हरसंभव मदद की है. यह परिवार कई सालों से यहां रह रहा था. बच्चों और मां की मौत हो गई है, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है."
#WATCH | Delhi: Amit Kharkhari, Municipal Councillor of Najafgarh, says, " This incident happened around 5 am...as per instruction of CM, we reached the spot and extending all the help possible. This family was staying here for several years. The children and mother have died,… https://t.co/xwSiPE8ZdG pic.twitter.com/7Ly7QYJnAK
— ANI (@ANI) May 2, 2025
-
Posted By: Kisan India
खराब मौसम से तबाही पर योगी सरकार की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में मिलेगा मुआवजा
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई, जिसमें तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली से फसलें बर्बाद हो गईं और कई लोगों की जान चली गई. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल निर्णय लिया है कि जनहानि और फसल क्षति का मुआवजा 24 घंटे के भीतर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर सर्वे करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
-
Posted By: Kisan India
क्या दिल्ली की जनता को 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार से यही उम्मीद थी?" - आतिशी का सवाल
Visuals from areas near Dhaula Kuan and Delhi airport after the first rain in Delhi.
Is this what the people of Delhi expected from the 4-engine BJP Govt? https://t.co/njaq16c77a
— Atishi (@AtishiAAP) May 2, 2025
-
Posted By: Kisan India
आज सुबह आई तेज आंधी और बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर लगा जाम
#WATCH | Delhi-NCR witnesses traffic congestion as several trees were uprooted, and vehicles broke down amid heavy waterlogging, due to a rainstorm earlier today.
Visuals from Gurugram. pic.twitter.com/ABy5a2MZrM
— ANI (@ANI) May 2, 2025
-
Posted By: Kisan India
मौसम की मार के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुई उड़ान सेवाएं
दिल्ली में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण शुक्रवार सुबह उड़ान सेवाएं प्रभावित हो गई थीं, लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, फ्लाइट ऑपरेशन अब सामान्य रूप से जारी हैं. हालांकि कुछ उड़ानों पर अब भी मौसम का हल्का असर बना हुआ है.
एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी जरूरी टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखें.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर: द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत
दिल्ली के द्वारका स्थित खरखरी नहर गांव में आज सुबह आई तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचा दी. तेज हवाओं के चलते एक पेड़ खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर गिर पड़ा, जिससे चार लोगों की जान चली गई. मृतकों में 1 महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि पति को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.
-
Posted By: Kisan India
यूपी के 60 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 50 किमी/घंटे तक चलेंगी तेज हवाएं
उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत मौसम की जबरदस्त करवट के साथ हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के 60 से ज्यादा जिलों में आंधी, तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और मुरादाबाद जैसे प्रमुख शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी मौसम का असर देखने को मिल सकता है.
-
Posted By: Kisan India
CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज नहीं आएगा, बोर्ड ने दी पुष्टि
CBSE 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों को आज का दिन एक बड़ी उम्मीद के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब बोर्ड की ओर से साफ कर दिया गया है कि आज, 2 मई को रिजल्ट घोषित नहीं किया जाएगा.CBSE अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रिजल्ट मई के इसी महीने में आएगा, लेकिन सटीक तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.बोर्ड की परंपरा के अनुसार, रिजल्ट अचानक जारी किया जाएगा ताकि वेबसाइट पर एक साथ अधिक ट्रैफिक के कारण तकनीकी दिक्कतें न हों.इस बार लगभग 42 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थीं.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश और तूफानी हवाएं: 100 उड़ानें लेट, 40 डायवर्ट, रेड अलर्ट जारी
शुक्रवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ तूफानी हवाओं ने दस्तक दी. तेज गरज-चमक और 70–80 किमी/घंटा की रफ्तार से चली हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ. अब तक 100 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हो चुकी है और 40 उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और आने वाले घंटों में और अधिक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है. कई इलाकों में जलभराव और पेड़ों के गिरने की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है.