पोल्ट्री फार्म खोलने पर 10 साल तक मिलेगी फ्री बिजली, साथ में बैंक लोन पर सब्सिडी भी

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत पोल्ट्री फार्म खोलने पर 10 साल तक फ्री बिजली, बैंक लोन पर 7 फीसदी ब्याज सब्सिडी और जमीन पर 100 फीसदी स्टांप शुल्क छूट मिलेगी. आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर करना होगा.

नोएडा | Updated On: 24 Aug, 2025 | 10:13 PM

अगर आप नया व्यवसाय शुरू करने का सोच रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. सरकार ने मुर्गी पालन (पोल्ट्री फार्मिंग) को बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसके तहत पोल्ट्री फार्म लगाने वालों को 10 साल तक फ्री बिजली मिलेगी. इतना ही नहीं, जमीन खरीदने या लीज पर लेने पर लगने वाला स्टांप शुल्क भी पूरी तरह माफ किया जाएगा. तो आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मुर्गी पालन को मिल रहा है लघु उद्योग का दर्जा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  उत्तर प्रदेश सरकार अब मुर्गी पालन को लघु उद्योग के रूप में बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए सरकार ने कई बड़े फायदे देने का ऐलान किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस क्षेत्र में निवेश करें और रोजगार के नए रास्ते खुलें. इस योजना के तहत, कोई भी व्यक्ति, फर्म या कंपनी पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आवेदन कर सकती है.

इसके लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए. यह योजना खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने और अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से लाई गई है.

जमीन पर स्टांप शुल्क में 100 फीसदी की छूट

अगर आप पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जमीन खरीदते हैं या लीज पर लेते हैं, तो अब आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान लगने वाला स्टांप शुल्क नहीं देना होगा। सरकार ने इसमें 100 प्रतिशत की छूट दी है. यह छूट सीधे तौर पर लागत को कम करती है और निवेशकों को प्रोत्साहित करती है.

जमीन की जरूरत फार्म के आकार पर निर्भर करेगी

  • 10,000 अंडों की क्षमता वाले फार्म के लिए 1 एकड़ जमीन और लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत.
  • 30,000 अंडों की क्षमता वाले फार्म के लिए ढाई एकड़ जमीन और 2.5 करोड़ रुपये की लागत.
  • 60,000 अंडों की क्षमता वाले फार्म के लिए 5 एकड़ जमीन और 5 करोड़ रुपये की लागत.

बैंक लोन पर मिलेगी 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी

अगर कोई व्यक्ति या कंपनी पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए बैंक से लोन लेती है, तो सरकार 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी देगी. यानी अगर बैंक 12 फीसदी की दर से ब्याज वसूलता है, तो लाभार्थी को केवल 5 प्रतिशत ब्याज ही देना होगा.

यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए मददगार होगी जो सीमित पूंजी के साथ इस कारोबार में उतरना चाहते हैं. इससे उन्हें बैंक लोन सस्ता पड़ेगा और उनका शुरुआती बोझ काफी कम होगा.

10 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि पोल्ट्री फार्म लगाने वालों को पूरे 10 साल तक फ्री बिजली मिलेगी. बिजली की लागत किसी भी व्यवसाय में एक बड़ा खर्च होता है. ऐसे में 10 साल तक मुफ्त बिजली मिलने से इस व्यवसाय में मुनाफा कमाने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. सबसे जरूरी यह है कि पोल्ट्री फार्म की लोकेशन किसी भी आबादी वाले इलाके से कम से कम 1 किलोमीटर दूर होनी चाहिए.

आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी बातें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें, जैसे

  • जमीन के कागजात या लीज एग्रीमेंट
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • बिजनेस प्लान
  • बैंक से लोन की जानकारी (यदि लागू हो)

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, योजना से जुड़ी सभी जानकारियां निवेश मित्र पोर्टल और पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Published: 24 Aug, 2025 | 10:12 PM