इस साल होगा गेहूं का बंपर उत्‍पादन: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में इस साल गेहूं की अच्छी फसल होगी. उनकी मानें तो ज्‍यादा रकबे में खेती और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण भारत में चालू रबी सत्र के दौरान गेहूं की अच्छी फसल होने की उम्मीद है.

Kisan India
Updated On: 25 Feb, 2025 | 01:00 PM

भले ही फरवरी के महीने में भले ही गर्मी के साथ गेहूं के किसानों की टेंशन बढ़ती जा रही हो, लेकिन फिर भी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानें तो इस साल देश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्‍पादन होगा. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में इस साल गेहूं की अच्छी फसल होगी. उनकी मानें तो ज्‍यादा रकबे में खेती और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण भारत में चालू रबी सत्र के दौरान गेहूं की अच्छी फसल होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि भारत ने साल 2023-24 में रिकॉर्ड 1,132.92 लाख टन गेहूं का उत्पादन किया था.

फसल की सेहत अच्‍छी

कृषि मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि इस साल भारत हमारे यहां गेहूं का बंपर उत्पादन होगा. फसल की सेहत अच्छी है. फसल साल 2024-25 (जुलाई-जून) के रबी सत्र में गेहूं का रकबा 320 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले साल यह रकबा 315.63 लाख हेक्टेयर था. कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने भी अधिक रकबे के कारण वर्ष 2024-25 में गेहूं का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अब तक फसल की स्थिति अच्छी है और दिन-रात का तापमान सामान्य है.

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं के लिए गेहूं की स्टॉक रखने की सीमा को कड़ा किया गया है. विभाग ने यह भी कहा कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है. वह कीमतों को नियंत्रित करने और देश में आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गेहूं की स्टॉक स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.

स्‍टॉक सीमा रहेगी सीमित

देश में उपभोक्ताओं के लिए मूल्य स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यह उचित हस्तक्षेप करता है. 31 मार्च तक लागू होने वाली संशोधित स्टॉक सीमा के अनुसार, व्यापारी एवं थोक विक्रेता पहले के 1,000 टन के मानदंड के मुकाबले केवल 250 टन गेहूं रख सकते हैं. खुदरा विक्रेताओं के लिए, स्टॉक सीमा को प्रत्येक खुदरा दुकान के लिए 4 टन तक संशोधित किया गया है. पहले यह सीमा पांच टन थी.

सीमा पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन जरूरी

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के निरंतर प्रयासों के तहत, केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2025 तक लागू गेहूं की स्टॉक सीमा को संशोधित करने का फैसला लिया है. बड़े खुदरा बिक्री श्रृंखला के लिए, प्रत्येक बिक्री केन्द्र के लिए स्टॉक सीमा चार टन होगी, जो उनके सभी बिक्रीकेन्द्र और डिपो पर अधिकतम मात्रा (चार गुना आउटलेट की कुल संख्या) टन स्टॉक के अधीन होगी. सभी गेहूं स्टॉकिंग संस्थाओं को गेहूं स्टॉक सीमा पोर्टल पर पंजीकरण करना और हर शुक्रवार को स्टॉक की स्थिति को अपडेट करना जरूरी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 22 Feb, 2025 | 07:06 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?