Gold Rate Today: बुधवार, 14 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर 5 फरवरी 2026 का गोल्ड फ्यूचर 1,40,501 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोना 1,42,241 रुपये पर बंद हुआ था.
सुबह 10:10 बजे, 5 फरवरी का गोल्ड 1,43,007 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, यानी पिछले बंद मूल्य से लगभग 800 रुपये की बढ़ोतरी हुई. शुरुआती कारोबार में सोना 1,43,096 रुपये के हाई लेवल तक भी पहुंच गया.
सिल्वर में भी दिखी जोरदार तेजी
सोने के साथ ही चांदी (सिल्वर) में भी बुधवार को उछाल देखने को मिला. MCX पर 5 मार्च 2026 का सिल्वर फ्यूचर 2,86,404 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा था. यह पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 11,200 रुपये अधिक है. शुरुआती कारोबार में सिल्वर 2,87,990 रुपये के हाई लेवल तक गया.
सोना और चांदी की कीमतों में यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर-रुपये की स्थिति और टैक्स नियमों पर निर्भर करता है.
देश के बड़े शहरों में सोने के दाम
- दिल्ली: 24 कैरेट – 1,43,770 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,800 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,870 रुपए
- मुंबई: 24 कैरेट – 1,43,620 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,650 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,720 रुपए
- चेन्नई: 24 कैरेट – 1,44,880 रुपए, 22 कैरेट – 1,32,800 रुपए, 18 कैरेट – 1,10,800 रुपए
- कोलकाता: 24 कैरेट – 1,43,620 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,650 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,720 रुपए
- अहमदाबाद: 24 कैरेट – 1,43,670 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,700 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,770 रुपए
- लखनऊ: 24 कैरेट – 1,43,770 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,460 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,870 रुपए
- पटना: 24 कैरेट – 1,43,670 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,700 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,770 रुपए
- हैदराबाद: 24 कैरेट – 1,43,620 रुपए, 22 कैरेट – 1,31,650 रुपए, 18 कैरेट – 1,07,720 रुपए
सोना-चांदी खरीदते समय ध्यान रखें
सोना और चांदी की कीमतें रोज बदलती रहती हैं. इनके रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की स्थिति, टैक्स नियम और फ्यूचर ट्रेडिंग के आधार पर प्रभावित होते हैं. इसलिए अगर आप आज या आने वाले दिनों में सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अपने शहर के ताजा रेट जरूर चेक करें.
गोल्ड और सिल्वर में हुई तेजी निवेशकों और गहनों की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए संकेत है कि बाजार में अब कीमतें ऊपर की ओर बढ़ रही हैं. यह समय उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जो इन बहुमूल्य धातुओं में निवेश करना चाहते हैं.