ठंड में मवेशियों के लिए टॉनिक से कम नहीं ये चीज, बीमारी रखती है दूर… दूध उत्पादन भी होता है बंपर!
Winter Cow Care Tips: ठंड का असर सिर्फ इंसानों पर ही नहीं, बल्कि दुधारू पशुओं पर भी गहराई से पड़ता है. तापमान गिरते ही गाय-भैंस जल्दी बीमार पड़ने लगती हैं और दूध उत्पादन 15–20% तक घट जाता है, जिससे पशुपालक परेशान हो जाते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि सिर्फ खान-पान में कुछ समझदारी भरे बदलाव करके इस नुकसान को पूरी तरह रोका जा सकता है और पशुओं को पूरे मौसम स्वस्थ रखा जा सकता है.
Dairy Farming Tips: सर्दी बढ़ते ही इंसानों की तरह दुधारू पशुओं पर भी ठंड का सीधा असर पड़ता है. ठंड से उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे वे जल्दी बीमार पड़ते हैं और दूध उत्पादन घटने लगता है.
Dairy Farming In Winter: पशु चिकित्सक बताते हैं कि यदि ठंड में मवेशियों को सही देखभाल न मिले तो दूध की मात्रा में 15–20 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.
Cattle Farming: ठंड के मौसम में मवेशियों को हरा चारा अधिक मात्रा में देना जरूरी है. सूडान, नेपियर, लेमन ग्रास और सहजन के पत्ते खासतौर पर उपयोगी होते हैं, क्योंकि इनमें कैल्शियम और प्रोटीन भरपूर मिलता है.
Cow Care Tips: मौसम ठंडा होने पर सुबह और शाम के भोजन में पुवाल की कुट्टी, चोकर और खल्ली जैसे आहार शामिल करने से पशुओं को पर्याप्त ऊर्जा मिलती है और दूध उत्पादन स्थिर रहता है.
Winter Cow Care Tips: सर्दियों में गाय-भैंस को गुड़ खिलाना बेहद फायदेमंद माना जाता है. गुड़ शरीर में प्राकृतिक गर्मी बढ़ाता है, जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं और बीमार होने की संभावना कम हो जाती है.
Cow Care In Winter: ठंड का सबसे असर दूध पर पड़ता है, लेकिन आहार में थोड़े बदलाव—जैसे हरा चारा, पोषक फीड और गुड़—पशुओं को फिट रखते हैं और दूध उत्पादन को गिरने नहीं देते.