पूरे साल खिलता है यह फूल, जानें गमलों में कैसे उगाएं गैलार्डिया

गैलार्डिया को कंबल फूल या नवरंगा के नाम से भी जानते हैं. किसान, इसकी खेती करके ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस फूल को गमले में भी उगाया जा सकता है और इसे आप खेत में भी आसानी से उगा सकते हैं.

Noida | Published: 5 Mar, 2025 | 08:29 PM
1 / 618वीं सदी के फ्रेंच मजिस्‍ट्रेट मैत्रे गेलार्ड डी चारेनटोन्यू के नाम पर इसका नाम रखा गया. ये एक ऐसा फूल है जिसे आप पूरे साल उगा सकते हैं. करीब 80 सेंटीमीटर तक की अधिकतम ऊंचाई हासिल करने वाला इसका पौधा काफी आसानी से उग जाता है.

18वीं सदी के फ्रेंच मजिस्‍ट्रेट मैत्रे गेलार्ड डी चारेनटोन्यू के नाम पर इसका नाम रखा गया. ये एक ऐसा फूल है जिसे आप पूरे साल उगा सकते हैं. करीब 80 सेंटीमीटर तक की अधिकतम ऊंचाई हासिल करने वाला इसका पौधा काफी आसानी से उग जाता है.

2 / 6 गैलार्डिया के फूलों को गर्म जगहों पर आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए ऐसी जगहों को चुनें जहां अधिकतम 6 से 8 घंटे तक सूरज की सीधी रोशनी आती हो. अच्छी तरह से सूखी, चिकनी और रेतीली मिट्टी को इसकी खेती के लिए चुना जा सकता है जिसमें पीएच का लेवल न्‍यूट्रल यानी एक जैसा रहे.

गैलार्डिया के फूलों को गर्म जगहों पर आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए ऐसी जगहों को चुनें जहां अधिकतम 6 से 8 घंटे तक सूरज की सीधी रोशनी आती हो. अच्छी तरह से सूखी, चिकनी और रेतीली मिट्टी को इसकी खेती के लिए चुना जा सकता है जिसमें पीएच का लेवल न्‍यूट्रल यानी एक जैसा रहे.

3 / 6गैलार्डिया के पौधे जलभराव की स्थिति में मर जाते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि जड़ को सड़ने से बचाने के लिए मिट्टी से पानी अच्‍छे से निकल सके. बीजों को गर्मियों में सीधे बगीचे में बोया जा सकता है या फिर गमलों में भी लगाया जा सकता है. गैलार्डिया को एक हेक्टेयर में उगाने के लिए 500 से 600 ग्राम बीज की जरूरत होती है.

गैलार्डिया के पौधे जलभराव की स्थिति में मर जाते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि जड़ को सड़ने से बचाने के लिए मिट्टी से पानी अच्‍छे से निकल सके. बीजों को गर्मियों में सीधे बगीचे में बोया जा सकता है या फिर गमलों में भी लगाया जा सकता है. गैलार्डिया को एक हेक्टेयर में उगाने के लिए 500 से 600 ग्राम बीज की जरूरत होती है.

4 / 6गैलार्डिया के लिए खेत तैयार करने के लिए 3 से 4 जुताई के बाद पाटा लगाकर खेत को समतल कर लेना चाहिए. पौधों का खेत में रोपण हमेशा शाम के समय ही करना चाहिए और रोपण के तुरंत बाद सिंचाई करनी चाहिए.

गैलार्डिया के लिए खेत तैयार करने के लिए 3 से 4 जुताई के बाद पाटा लगाकर खेत को समतल कर लेना चाहिए. पौधों का खेत में रोपण हमेशा शाम के समय ही करना चाहिए और रोपण के तुरंत बाद सिंचाई करनी चाहिए.

5 / 6अगर आप गैलार्डिया का पौधा गमले में लगाना चाहते हैं तो इसे लगाने से पहले गमले में एक भाग स्फेगनम पीट मॉस और एक भाग वर्मिक्युलट लेना चाहिए. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं ताकि नमी बनी रहे और गमले को इससे भर दें. इसके बाद गमले के सेंटर में बीज को बो दें. 2 से 3 हफ्ते बाद बीजों का अंकुरण शुरू हो जाता है.

अगर आप गैलार्डिया का पौधा गमले में लगाना चाहते हैं तो इसे लगाने से पहले गमले में एक भाग स्फेगनम पीट मॉस और एक भाग वर्मिक्युलट लेना चाहिए. इसमें थोड़ा पानी मिलाएं ताकि नमी बनी रहे और गमले को इससे भर दें. इसके बाद गमले के सेंटर में बीज को बो दें. 2 से 3 हफ्ते बाद बीजों का अंकुरण शुरू हो जाता है.

6 / 6गमलों में गैलार्डिया की उपज गमलों में औसतन 12-15 किलो प्रति गमला होती है. जबकि खेतों में अगर इसे लगाया गया है तो करीब 25-30 टन प्रति हेक्‍टेयर तक उत्पादन किया जा सकता है.

गमलों में गैलार्डिया की उपज गमलों में औसतन 12-15 किलो प्रति गमला होती है. जबकि खेतों में अगर इसे लगाया गया है तो करीब 25-30 टन प्रति हेक्‍टेयर तक उत्पादन किया जा सकता है.