Today’s Top 5 News: श्रीनगर हवाई अड्डे के पास धमाकों की आवाज, घाटी में ब्लैकआउट

Top five news of the day : कई दिनों की तरह एक बार फिर दिन की सभी बड़ी खबरें जंग के आसपास की हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और उसी से जुड़ी तमाम जानकारियां आप पढ़ सकते हैं.

नई दिल्ली | Published: 10 May, 2025 | 12:32 AM

कश्मीर घाटी में शुक्रवार की रात तमाम धमाकों की आवाज सुनाई दी. पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की. घाटी में गुरुवार की तरह ब्लैकआउट है. 7 मई को भारत की एयरस्ट्राइक के बाद यह पहला मौका है, जब कश्मीर के एयरस्पेस में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिए हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अधिकारी के हवाले सेछापा है कि श्रीनगर हवाई अड्डे के पास भी धमाकों की आवाज सुनी गई है. एयरपोर्ट आर्मी के एयरफील्ड से सटा हुआ है. इससे पहले आर्मी के अवंतीपुरा एयरबेस के पास धमाकों की आवाज सुनी गई थी.

पाकिस्तान के 400 ड्रोन अटैक भारत ने किया नाकाम

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमलों का एलओसी पर लगातार जबाव दिया है. आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई कि पाकिस्तान ने 36 स्थानों पर करीब 400 ड्रोन अटैक किए हैं. ये जगह सियाचीन से सर क्रीक तक हैं. इन सबको नाकाम करने में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम कामयाब रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेना के प्रमुखों से चर्चा की. सरकार की तरफ से कहा गया है कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि पाकिस्तान ने तुर्की की सोनगर ड्रोन इस्तेमाल की हैं. भारत ने भी इसका जवाब ड्रोन से दिया.

पंजाब के कई इलाकों पर ड्रोन अटैक,कई लोग घायल

पंजाब में अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में हमला कर दिया है. पाकिस्तानी ड्रोन घुसे तो आर्मी के डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही उड़ाना शुरू कर दिया. हालांकि, पाकिस्तान लगातार ड्रोन भेज रहा है. फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई. यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर से 20 किमी दूर तेज धमाका हुआ है.हमले के बीच पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है.

भारत का विरोध, फिर भी आईएमएफ ने पाकिस्तान को दिया एक अरब डॉलर का पैकेज

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय (पीएमओ) ने इस बात की घोषणा की. शहबाज शरीफ के कार्यालय की ओर से बताया गया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को मौजूदा विस्तारित निधि सुविधा के तहत यह राशि देने को मंजूरी दे दी है. भारत ने इस कर्ज के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि इस रकम का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. भारत इस संबंध में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की महत्वपूर्ण बैठक में मतदान से दूर रहा.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहाजंग के अलावा कोई विकल्प नहीं

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के खिलाफ जंग के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. आसिफ ने भारत को युद्ध में करारा जवाब देने की बात कही है. पाकिस्तान का यह रुख दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाने का ही काम करेगा. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ से एंकर ने पूछा कि क्या यह माना जाए कि जंग दरवाजे पर है. इस पर पाकिस्तानी मंत्री का जवाब था कि इसमें कोई संदेह नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने दावा किया कि उन्होंने भारत के 77 ड्रोन मार गिराए हैं. सरकार ने यह भी कहा कि भारत के हमलों में अब तक 33 लोग मारे गए हैं जबकि 76 घायल हुए हैं.