सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे सिंथेटिक पनीर? इन आसान टेस्ट से घर पर करें पहचान

Real Vs Fake Paneer: क्या आप जानते हैं कि आपके रोजमर्रा के खाने में शामिल पनीर भी नकली हो सकता है? बाजार में मिलावट से भरे ऐसे पनीर आसानी से मिल जाते हैं, जो आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं. ये सिंथेटिक पनीर आपके पेट, लीवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन चिंता मत कीजिए, कुछ आसान तरीकों से आप घर पर ही इसकी पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस धोखाधड़ी से बचने के कुछ आसान टिप्स के बारे में.

नोएडा | Published: 9 Jun, 2025 | 03:53 PM
1 / 6नकली पनीर में अक्सर सिंथेटिक दूध, स्टार्च और डिटर्जेंट जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं और पाचन तंत्र, लिवर व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.

नकली पनीर में अक्सर सिंथेटिक दूध, स्टार्च और डिटर्जेंट जैसे केमिकल मिलाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं और पाचन तंत्र, लिवर व किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.

2 / 6असली पनीर को गर्म पानी में डालने पर वह अपनी ठोस बनावट बनाए रखता है, पानी में कोई चिकनाहट या झाग नहीं बनता और उसका रंग और खुशबू सामान्य रहती है.

असली पनीर को गर्म पानी में डालने पर वह अपनी ठोस बनावट बनाए रखता है, पानी में कोई चिकनाहट या झाग नहीं बनता और उसका रंग और खुशबू सामान्य रहती है.

3 / 6नकली पनीर पानी में डालते ही टूटने लगता है, पानी पर सफेद झाग या तेल जैसी परत बनती है और बदबूदार गंध आ सकती है, जो मिलावट का साफ संकेत है.

नकली पनीर पानी में डालते ही टूटने लगता है, पानी पर सफेद झाग या तेल जैसी परत बनती है और बदबूदार गंध आ सकती है, जो मिलावट का साफ संकेत है.

4 / 6पनीर में स्टार्च की मिलावट जांचने के लिए उसे मसलकर उसमें आयोडीन टिंचर या हल्दी वाला पानी डालें; अगर रंग नीला या काला हो जाता है, तो पनीर नकली है.

पनीर में स्टार्च की मिलावट जांचने के लिए उसे मसलकर उसमें आयोडीन टिंचर या हल्दी वाला पानी डालें; अगर रंग नीला या काला हो जाता है, तो पनीर नकली है.

5 / 6नकली पनीर का सेवन पेट दर्द, गैस, दस्त, फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है, साथ ही लंबे समय में यह किडनी और लीवर की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.

नकली पनीर का सेवन पेट दर्द, गैस, दस्त, फूड पॉइजनिंग जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है, साथ ही लंबे समय में यह किडनी और लीवर की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.

6 / 6पनीर खरीदते समय भरोसेमंद ब्रांड या डेयरी से खरीदना चाहिए, या फिर घर पर पनीर बनाना ज्यादा सुरक्षित होता है. खरीदते वक्त पनीर की महक और बनावट की जांच करना जरूरी है.

पनीर खरीदते समय भरोसेमंद ब्रांड या डेयरी से खरीदना चाहिए, या फिर घर पर पनीर बनाना ज्यादा सुरक्षित होता है. खरीदते वक्त पनीर की महक और बनावट की जांच करना जरूरी है.