फसल विविधीकरण से किसानों की बढ़ेगी कमाई, सरकार खर्च करेगी 1010 करोड़ रुपये.. प्लान तैयार

हिमाचल प्रदेश सरकार JICA की मदद से फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (फेज-2) पर 1,010.60 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. परियोजना में सिंचाई सुविधाओं, सड़कों और कृषि सेवाओं में सुधार शामिल है. किसान विकास संघ, SHG और FPO बनाए जाएंगे.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 5 Nov, 2025 | 06:01 PM

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कृषि और पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (फेज-2) के तहत 1,010.60 करोड़ रुपे खर्च कर रही है. यह परियोजना जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की सहायता से चल रही है. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना है. इसके तहत सिंचाई सुविधाओं का विकास और मरम्मत, खेती तक पहुंचने वाली सड़कों का निर्माण, मार्केटिंग को प्रोत्साहन और कृषि सेवाओं में सुधार किया जाएगा, ताकि किसानों की आजीविका और आय में बढ़ोतरी हो सके.

मंत्री ने यह बात शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दधंब में 91.65 लाख रुपये की त्रियंबला-ओला कुहल रनऑफ सिंचाई परियोजना  की नींव रखते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 296 सिंचाई उप-परियोजनाएं और 10 कन्वर्जेंस परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनसे राज्यभर में 7,933 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी. पलमपुर जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के माध्यम से पलमपुर, देहरा, शाहपुर, जवाली और चंबा ब्लॉक में कुल 102 उप-परियोजनाएं 221 करोड़ रुपये की लागत से चलाई जा रही हैं. इनसे 3,923 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की नई संभावनाएं विकसित की जा रही हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड लेने की भी सलाह

मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और सामूहिक प्रयास मजबूत करने के लिए किसान विकास संघ, सेल्फ-हेल्प ग्रुप (SHG) और किसान उत्पादक संगठन  (FPO) बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवारों को भी डेयरी, मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री, मशरूम उत्पादन और मत्स्य पालन जैसी आजीविका सुधार गतिविधियों से फायदा मिलेगा. किसानों को अपने फसलों का बीमा करवाने और किसान क्रेडिट कार्ड लेने की भी सलाह दी गई. मंत्री ने कहा कि फसल विविधीकरण सरकार की प्राथमिकता है ताकि किसानों की आय में स्थायी वृद्धि हो. उन्होंने किसानों को अपनी कृषि भूमि का पूरा उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि कृषि एक स्वस्थ अभ्यास और सम्मानजनक आजीविका का साधन है.

63.50 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा

शाहपुर के विधायक और कांग्रेस के डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पाठानिया ने कहा कि JICA के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 6.75 करोड़ रुपये की विभिन्न उप-परियोजनाओं पर खर्च किया जा रहा है, जिससे 1,510 किसानों के परिवारों की 342.83 हेक्टेयर जमीन सिंचित  होगी. केवल त्रियंबला कुहल परियोजना से 230 किसान और 63.50 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा. उन्होंने मंत्री से विभाग की तकनीकी इकाई को मजबूत कर निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की. इस अवसर पर मंत्री ने 9 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत राहत चेक वितरित किए. मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल कटोच और जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. योगिंदर पाल भी उपस्थित थे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?