हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी, मोरकुंडवा सिंचाई योजना को मंजूरी..किसानों को मिलेंगे सोलर पंप

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती- कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ परियोजना के तहत रतलाम जिले के हर खेत और गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इससे पैदावार में बढ़ोतरी होगी.

नोएडा | Updated On: 18 Aug, 2025 | 04:27 PM

मध्य प्रदेश के किसान अब समय पर फसलों की सिंचाई कर पाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के कुंडल गांव में ‘मोरकुंडवा सिंचाई योजना’ को मंजूरी दी. इस परियोजना से हजारों किसानों को सिंचाई के लिए समय पर पानी मिल पाएगा. सरकार को उम्मीद है कि इस सिंचाई परियोजना से कई जिलों के किसानों को फायदा होगा. साथ ही समय पर फसलों को पानी मिलने से पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे किसानों की कमाई में इजाफा होगा.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को भी मंजूरी दी. साथ ही उन्होंने किसानों के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि पार्वती- कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ परियोजना के तहत रतलाम जिले के हर खेत और गांव को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. साथ ही, सभी किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, ताकि वे खुद बिजली बना सकें और बिजली बिल से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके.

चार लेन सड़क का होगा निर्माण

उन्होंने ऐलान किया कि रतलाम से खाचरोद के बीच 220 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन सड़क बनाई जाएगी, जिसका निर्माण फिजिबिलिटी स्टडी के बाद शुरू होगा. डॉ. यादव ने सैलाना क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि खरमौर पक्षी अभयारण्य से जुड़ी समस्याओं का समाधान सरकार प्राथमिकता से करेगी.

दोबारा शुरू होगी सार्वजनिक बस सेवा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि राज्य सरकार जल्द ही ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन योजना’ के तहत सार्वजनिक बस सेवा दोबारा शुरू करेगी, जिसकी शुरुआत मालवा क्षेत्र से होगी. इसके साथ ही जावरा से उज्जैन तक एक वर्ल्ड क्लास ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है, जिससे रतलाम जिले को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश एक विकासशील राज्य से आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों की है. हमारा कर्तव्य है कि उनके जीवन में नई रोशनी लाएं. विकास के लाभ से कोई भी वंचित नहीं रहेगा.

5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर सेवा भी मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राहवीर योजना के तहत, अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाता है, तो सरकार इलाज का खर्च 1.5 लाख रुपये तक उठाएगी और मदद करने वाले को 25,000 रुपये इनाम भी देगी. मुख्यमंत्री ने इसे ‘सच्ची मानवता की मिसाल’ बताया.

5 सालों में 2.5 लाख सरकारी भर्तियां

उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में 2.5 लाख सरकारी भर्तियां की जाएंगी, जिनमें पुलिस विभाग की सभी रिक्तियां 3 साल में भर दी जाएंगी. जो निवेशक युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योग लगाएंगे, उन्हें सरकार सहयोग देगी और प्रत्येक स्थानीय युवा को नौकरी मिलने पर 5,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

 

Published: 18 Aug, 2025 | 04:24 PM