अब लाइव

ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे समेत 67 सड़कें बंद, ओजरी में बैली ब्रिज का काम जारी

Agriculture News Live Updates Today 6th July 2025 Saturday : यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की जल्दी दस्तक से भारी तबाही मची है, जिसमें अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. तेज बारिश और आंधी-तूफान की वजह से कई जगह बादल फटे, अचानक बाढ़ आई और भूस्खलन हुआ. अब भी 37 लोग लापता हैं. मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ इलाकों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

नोएडा | Updated On: 6 Jul, 2025 | 01:40 PM
  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

    रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है.फिरोजशाह रोड सहित कई हिस्सों में तेज बारिश देखी गई.उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है.मौसम विभाग ने 9 जुलाई तक हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    आज 15 राज्यों में भारी बारिश का खतरा, कई जगह रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को बताया है कि आज देश के 15 राज्यों और केंद्रशासित इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

    रेड अलर्ट हिमाचल प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि वहां बहुत तेज बारिश हो सकती है और लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

    ऑरेंज अलर्ट उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, गोवा, कोंकण, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जारी हुआ है.

     

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    मजदूर की पत्नी को 1.04 करोड़ का आयकर नोटिस, परिवार हैरान

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में एक महिला श्रमिक को आयकर विभाग से 1.04 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है, जिससे पूरे परिवार के होश उड़ गए हैं. महिला ने समाधान दिवस में अधिकारियों को बताया कि वह गृहिणी है और आय का कोई स्रोत नहीं है. उसे शक है कि किसी ने उसके पैन कार्ड और बैंक खातों का दुरुपयोग किया है. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 02:30 PM (IST)

    बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विवाद, महुआ मोइत्रा पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट

    तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में हो रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका आरोप है कि चुनाव आयोग का 24 जून का आदेश संविधान के कई अनुच्छेदों और चुनावी कानूनों का उल्लंघन करता है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि चुनाव आयोग को ऐसे आदेश अन्य राज्यों में जारी करने से भी रोका जाए.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    खेत से पाकिस्तान पहुंचा किसान, परिवार की गुहार – "अमृतपाल को जल्द लौटाएं"

    फिरोजपुर के 23 वर्षीय किसान अमृतपाल सिंह गलती से भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान की हिरासत में पहुंच गया है. अब 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वापसी की कोई खबर नहीं. परिवार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि बेटे को सुरक्षित वापस लाया जाए. पंजाब सरकार भी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 02:00 PM (IST)

    मंडी में फिर फटा बादल, कोरतंग में भारी नुकसान; हिमाचल के 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज

    हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. मंडी जिले की चौहारघाटी में कोरतंग के पास शनिवार देर रात बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. उधर, मौसम विभाग ने आज मंडी, कांगड़ा और सिरमौर समेत 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 5 जिलों में बाढ़ का खतरा जताया गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    बरसात के मौसम में मछलियां पकड़ने पर रोग, होगी कार्रवाई

    बरसात के मौसम में मछलियों का प्रजनन शुरू हो जाता है. ऐसे समय में अगर कोई मछली पकड़ता है तो सिर्फ मछली ही नहीं पकड़ी जाएगी, बल्कि उसके खिलाफ कार्रवाई भी तय है. राजस्थान के अजमेर जिले में ऐसा ही सख्त एक्शन लिया गया है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने 16 जून से 31 अगस्त तक मत्स्याखेट (मछली पकड़ने) पर रोक लगाई है. इस दौरान अवैध रूप से मछली पकड़ने वालों से सैकड़ों किलो मछली जब्त की गई है और कानूनी कार्रवाई भी हुई है.

    राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक, राज्य में मछलियों  की प्रजनन अवधि को सुरक्षित रखने के लिए इस साल भी 16 जून से 31 अगस्त तक मछली पकड़ने पर रोक लगाई है. इस निषेध काल के दौरान किसी भी व्यक्ति को मछली पकड़ने, बेचने या बाजार में प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं है. यह फैसला मछली की प्रजातियों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 01:45 PM (IST)

    ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे समेत 67 सड़कें बंद, ओजरी में बैली ब्रिज का काम जारी

    उत्तराखंड में भारी बारिश का असर अब सफर पर भी दिखने लगा है. ऋषिकेश-यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी के पास जहां सड़क बह गई थी, वहां अब 24 मीटर लंबे बैली ब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है. मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही यह मार्ग दोबारा चालू हो सकता है. उधर, पूरे प्रदेश में बारिश से रास्ते बंद होने का सिलसिला जारी है. राज्य आपात केंद्र के मुताबिक फिलहाल कुल 67 सड़कें मलबा आने से बंद हैं, जिनमें कई नेशनल और स्टेट हाईवे भी शामिल हैं. प्रशासन सड़कों को खोलने के लिए लगातार काम कर रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    देश में 8 लाख 40 हजार से ज्यादा सहकारिता समितियां, 31 करोड़ लोग जुड़े

    सहकारिता मंत्रालय के 4 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में सहकारिता वैदिक काल से ही चली आ रही है. पंचायत, समिति, चौपाल, भंडारा, लंगर, साझा चूल्हा और सहभोज हमारे देश की परंपरा और संस्कार हैं, जो सहकारिता की मजबूती को दर्शाते हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल पहले आज ही के दिन उन संस्कारों को स्थाई रूप देते हुए देश में पहली बार अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया. अमित शाह ने कहा कि अभी देश में 8 लाख 40 हजार से ज्यादा सहकारिता समितियां चल रही हैं. इन समितियों से 31 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 01:15 PM (IST)

    जेपी नड्डा बोले- हिमाचल में बन रहे 4 फोरलेन प्रोजेक्ट दो साल में होंगे पूरे

    बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के चार अहम फोरलेन प्रोजेक्ट—कीरतपुर-मनाली, परवाणू-शिमला, पठानकोट-मंडी और शिमला-मटौर—का काम 2027-28 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, लेकिन राज्य सरकार बजट का समुचित उपयोग नहीं कर पा रही है. नड्डा ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और समय पर प्रोजेक्ट पूरे होंगे.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 01:00 PM (IST)

    बारिश के पानी से भरे सेप्टिक टैंक में गिरे जुड़वां मासूम, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

    मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के खापा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घर के पीछे बने अधूरे सेप्टिक टैंक में बारिश का पानी भर गया था, जिसमें खेलते-खेलते रामजी झारिया के पांच साल के जुड़वा बेटे प्रबल और प्रभात जा गिरे. देर शाम जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके बाद बच्चों के शव पानी से भरे गड्ढे में मिले. पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    प्राकृतिक खेती आज की जरूरत, राज्य सरकार इसे बढ़ावा देने की दिशा में कर रही काम

    कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज कहा कि प्राकृतिक खेती आज की जरूरत है और राज्य सरकार इसे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अब किसान भी प्राकृतिक खेती की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. इससे ना सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण कम होगा, बल्कि लोगों को पौष्टिक और शुद्ध भोजन भी मिलेगा. रासायनिक खादों के कम उपयोग से एनपीके (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम) उर्वरकों का इस्तेमाल बढ़ने की उम्मीद है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    06 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    मक्के के रेट में गिरावट, एमएसपी से कम हुआ दाम

    5 जुलाई को हरियाणा की INDRI मंडी में मक्के की मिनिमम प्राइस 1,050 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो एमएसपी के मुकाबले आधे से भी कम है. जबकि, मॉडल प्राइस 1,500 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम प्राइस 2,200 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. हालांकि, अभी मक्के का एमएसपी 2225 रुपये क्विंटल है. यानी मक्के का मिनिमम प्राइस एमएसपी से आधे से भी ज्यादा कम है. जबकि, मैक्सिमम रेट एमएसपी से 25 रुपये कम है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 12:15 PM (IST)

    सड़क किनारे ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे किसान, तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत

    जैसलमेर के सांगड़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो किसानों की जान चली गई. किसान ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कार में आंध्र प्रदेश के सेना अधिकारी अपने परिवार संग यात्रा कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    उत्तराखंड में फिर जोर पकड़ेगा मानसून, देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

    उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों के लिए आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से प्रदेश में यमुनोत्री हाईवे सहित 67 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है. कई जगहों पर मलबा आने से ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बंद हैं. बाकी जिलों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. स्थानीय प्रशासन सतर्क है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित किए पुष्प

    लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की ओर से शुरू हुए ‘125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ का शुभारंभ भी किया गया, जो अगले दो वर्षों तक चलेगा. इसका उद्देश्य युवाओं को डॉ. मुखर्जी के विचारों और भारत की एकता के लिए किए गए कार्यों से जोड़ना है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    उत्तरकाशी में बारिश का कहर, जालंधरी नदी में बहे दो बकरी पालक

    उत्तराखंड में भारी बारिश ने एक बार फिर संकट खड़ा कर दिया है. उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर क्यारकोटि के पास जालंधरी नदी में शनिवार देर शाम दो बकरी पालक बह गए. हादसे की खबर मिलते ही SDRF, पुलिस, वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके की ओर रवाना हो गई है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    अमरनाथ यात्रा में भक्तों का सैलाब, अब तक 26 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

    अमरनाथ यात्रा 2025 में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. अब तक 26,863 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं और तीसरे दिन भी हजारों श्रद्धालु बम-बम भोले के जयघोष के साथ पवित्र गुफा की ओर रवाना हुए. नुनवन और बालटाल दोनों आधार शिविरों से सुबह 5 बजे यात्रा शुरू हुई.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    दिल्ली में 9 जुलाई को फिर आमने-सामने होंगे पंजाब-हरियाणा, SYL विवाद सुलझाने की कोशिश में जुटा केंद्र

    सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच दशकों से चला आ रहा विवाद एक बार फिर गर्माने वाला है. 9 जुलाई को दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने-अपने राज्यों की ओर से SYL पर पक्ष रखेंगे. इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल करेंगे. यह बातचीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई है. केंद्र सरकार चाहती है कि कोर्ट से पहले दोनों राज्यों के बीच कोई हल निकल जाए.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    इंदौर में 11 जुलाई को मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, देशभर से आएंगे 1500 से ज्यादा उद्योगपति

    इंदौर एक बार फिर प्रदेश के विकास का बड़ा मंच बनने जा रहा है. 11 जुलाई को यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव" का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से 1500 से ज्यादा उद्योगपति, निवेशक और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे और वे होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े दिग्गजों से सीधे संवाद करेंगे. तैयारियों का जायजा खुद संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने लिया है. आयोजन के दौरान एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें स्मार्ट सिटी, मेट्रो, हाउसिंग, एलआईसी जैसे विभागों की योजनाएं पेश होंगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    सड़क नहीं बनी तो ग्रामीण बैठे धरने पर, कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अड़े रहे टिकरिया गांव के लोग

    दमोह जिले के टिकरिया गांव के लोगों का सब्र शनिवार को जवाब दे गया. बारिश के कीचड़ में बैठकर उन्होंने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. तीन घंटे बाद जाकर ग्रामीण माने. उनका कहना है कि बारिश में सड़कें दलदल बन जाती हैं, गांव का संपर्क टूट जाता है और एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती. अब प्रशासन ने भरोसा दिया है कि बारिश के बाद सड़क बननी शुरू होगी और गांव तक बची सड़क खनिज मद से तैयार की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    हिमाचल में फिर कहर बनकर टूटा मौसम, मंडी के कोरतंग में रात को फटा बादल

    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मौसम एक बार फिर कहर बनकर टूटा. देर रात कोरतंग में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. उधर, मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. बाढ़ की आशंका भी जताई गई है. लोग सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    अब बारिश से नहीं डरेगा किसान, भारत में लॉन्च हुआ पहला वेदर डेरिवेटिव सिस्टम

    भारत में पहली बार किसानों के लिए मौसम से जुड़ी एक बड़ी राहत की शुरुआत हुई है. NCDEX और मौसम विभाग (IMD) ने मिलकर "वेदर डेरिवेटिव" नाम का सिस्टम शुरू किया है, जिससे अब किसान बारिश की अनिश्चितता से होने वाले नुकसान से बच सकेंगे. अगर किसी गांव में सामान्य से कम या ज्यादा बारिश होती है, तो इस सिस्टम की मदद से किसान को उसका मुआवजा मिल सकता है. यह सिस्टम खासतौर पर गांवों और कृषि क्षेत्रों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 09:45 AM (IST)

    कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच झड़प, कार टकराने पर मचा बवाल

    मंगलौर में शनिवार शाम एक कार के कांवड़ियों से टकराने के बाद हालात बेकाबू हो गए. कार सवारों और कांवड़ियों के बीच कहासुनी होते-होते मामला मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया. आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और कांवड़ियों व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. तीन बच्चों समेत छह लोगों को चोटें आईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और कांवड़ियों को सुरक्षा में रवाना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    नवंबर तक अतिक्रमण मुक्त होगी यमुना की बाढ़ भूमि, दिल्ली सरकार ने कसी कमर

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट पहले की तुलना में आठ घंटे पहले तैयार होगा. यह नया नियम 8 जुलाई से लागू हो रहा है. खास बात यह है कि इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अपनी सीट की स्थिति पहले से पता चल सकेगी. लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर और गोरखपुर मंडलों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है. रेलवे ने बताया कि अब जो ट्रेनें सुबह से दोपहर तक चलेंगी, उनका चार्ट पिछली रात 9 बजे बन जाएगा, और बाकी ट्रेनों का चार्ट उनकी रवानगी से ठीक 8 घंटे पहले तैयार होगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 09:15 AM (IST)

    अब 8 घंटे पहले बनेगा ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

    रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट पहले की तुलना में आठ घंटे पहले तैयार होगा. यह नया नियम 8 जुलाई से लागू हो रहा है. खास बात यह है कि इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अपनी सीट की स्थिति पहले से पता चल सकेगी. लखनऊ, वाराणसी, इज्जतनगर और गोरखपुर मंडलों में यह व्यवस्था शुरू की जा रही है. रेलवे ने बताया कि अब जो ट्रेनें सुबह से दोपहर तक चलेंगी, उनका चार्ट पिछली रात 9 बजे बन जाएगा, और बाकी ट्रेनों का चार्ट उनकी रवानगी से ठीक 8 घंटे पहले तैयार होगा.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    कांवड़ यात्रा में भंडारों के खाने की होगी सख्त जांच, मिलावट मिलने पर हटाए जाएंगे पंडाल

    उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान भंडारों में बांटे जाने वाले खाने की सख्त जांच होगी. अगर किसी भी पंडाल में खराब या मिलावटी खाना मिला, तो उसे तुरंत हटवा दिया जाएगा. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें रोजाना सैंपल लेंगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा कदम, हरियाणा-पंजाब मिलकर करेंगे काम

    दिल्ली और आसपास के राज्यों में सर्दियों के दौरान बढ़ने वाले वायु प्रदूषण को काबू में करने के लिए बड़ी पहल की गई है. हरियाणा और पंजाब सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में हुई उच्चस्तरीय बैठक में तय किया गया कि इस साल पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.

    दोनों राज्यों ने मिलकर साझा रणनीति बनाई है जिसमें पराली प्रबंधन के लिए बायोमास पेलेट्स का उपयोग, ईंट भट्टों में नए ईंधन विकल्प और थर्मल पावर प्लांट्स में कम से कम 5% बायोमास को-फायरिंग अनिवार्य की गई है. साथ ही दिल्ली में डीजल ऑटो और पुराने वाहनों के प्रवेश पर भी सख्ती बरती जाएगी. अधिकारियों ने साफ किया कि इस बार सिर्फ योजना नहीं, बल्कि ज़मीन पर सख्त अमल होगा ताकि आने वाले सर्दी के मौसम में दिल्ली की हवा जहरीली न हो.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    हिमाचल में रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का खतरा

    हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू के कुछ हिस्सों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की चेतावनी दी गई है. प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें. स्थिति पर नजर रखने के लिए आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, अगले 48 घंटे रहें सतर्क

    बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, सारण, बक्सर, पटना, गया, नवादा, कैमूर, किशनगंज और चंपारण जैसे जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    दिल्ली में उमस के बीच बारिश की दस्तक, अगले तीन दिन तक मौसम रहेगा रंग बदलता

    राजधानी दिल्ली में शनिवार को उमस भरे मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. खास बात यह है कि 6, 7 और 8 जुलाई को आंधी, बिजली और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला बना रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 07:45 AM (IST)

    यूपी में फिर बरसेगा मानसून, कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट

    उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है.रविवार से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.मौसम विभाग के अनुसार सहारनपुर, मेरठ, शामली, बागपत और अलीगढ़ में अगले कुछ घंटों में बारिश शुरू हो सकती है.वहीं राजधानी लखनऊ, कानपुर, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर और औरैया जैसे जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 07:30 AM (IST)

    राजस्थान में मानसून का जोर, कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट

    राजस्थान में आज भी मानसून का असर जोरदार बना हुआ है. बीते 24 घंटे में बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा 144 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि जयपुर, धौलपुर, राजसमंद, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, अलवर, बारां, बाड़मेर, टोंक, बीकानेर, झुंझुनूं और सवाई माधोपुर जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    06 Jul 2025 07:20 AM (IST)

    हरियाणा-पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

    हरियाणा और पंजाब में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि पटियाला, लुधियाना, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. उधर हरियाणा के करनाल, पलवल, झज्जर, रोहतक, कैथल, जींद, सोनीपत, पानीपत और अंबाला जिलों में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड में जून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. देश के कई हिस्‍सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंचा और अब पूरे देश में बारिश (Heavy Rain) हो रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 6 Jul, 2025 | 07:17 AM