Mandi Bhav: 4300 रुपये क्विंटल टमाटर, MSP से बहुत कम मक्के का रेट.. प्याज किसानों को नुकसान

हरियाणा में मक्के का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम हो गया है. 4 जुलाई को करनाल की मंडियों में मक्के का मिनिमम प्राइस 1,021 रुपये क्विंटल, जबकि मैक्सिमम प्राइस 2,025 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

नोएडा | Updated On: 5 Jul, 2025 | 11:42 AM

Today Mandi Rate: पूरे देश में रूक-रूक कर लगातार बारिश हो रही है. इससे सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है. सप्लाई और डिमांड में अंतर आने से हरी सब्जियों की कीमत में आग लग गई हैं. कई सब्जियों की कीमतें रिटेल में 100 रुपये किलो के पार पहुंच गई हैं. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. अगर होलसेल रेट की बात करें आंध्र प्रदेश में टमाटर की कीमत 4000 रुपये क्विंटल के पार पहुंच गया है. इससे रिटेल मार्केट में भी टमाटर 50 से 70 रुपये किलो हो गया है. महंगाई के चलते कई परिवारों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है.

राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जुलाई यानी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली मंडी में टमाटर का मैक्सिमम प्राइस 4,300 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, मिनिमम प्राइस 900 रुपये क्विंटल और मॉडल प्राइस 1,500 रुपये क्विंटल रहा. यानी शुक्रवार को बेहतरीन क्वालिटी का टमाटर बेचकर किसानों ने अच्छी कमाई की. खास बात यह है कि 4 जुलाई को मदनपल्ली मंडी में 12,028 क्विंटल ताजा टमाटर की आवक हुई, जबकि 19,954 क्विंटल टमाटर का कारोबार हुआ.

310 रुपये क्विंटल प्याज

हालांकि, प्याज की कीमतों में अभी भी उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई किसान तो लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. महाराष्ट्र की कृषि उपज बाजार समिति, लासुर स्टेशन में शुक्रवार को प्याज का मिनिमम रेट 310 रुपये क्विंटल, मॉडल रेट 915 रुपये क्विंटल और मैक्सिमम रेट 1,610 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

किसानों को हो रहा नुकसान

इस दिन मंडी में 6,428 क्विंटल प्याज की बिक्री हुई. हालांकि, किसानों का कहना है कि प्याज की कीमतों में गिरावट आने से वे लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसलिए सरकार को प्याज किसानों को आर्थिक मदद के रूप में मुआवजा देना चाहिए. किसानों का कहना है कि प्याज की खेती में प्रति क्विंटल 2500 रुपये लागत आती है. ऐसे में प्याज का भाव 3000 रुपये क्विंटल होना चाहिए. तभी उन्हें फायदा होगा.

मक्के की कीमत MSP से 9 फीसदी कम

वहीं, हरियाणा में मक्के का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी कम हो गया है. 4 जुलाई को करनाल की मंडियों में मक्के का मिनिमम प्राइस 1,021 रुपये क्विंटल, जबकि मैक्सिमम प्राइस 2,025 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. यानी हरियाणा में मक्के का अधिकतम रेट MSP से भी कम रहा. क्योंकि मक्के का वर्तमान MSP 2225 रुपये क्विंटल है. यानी शुक्रवार को कर्नाल की मंडियों में मक्के का रेट MSP से रेट 9 फीसदी कम रहा. इसके बावजूद 4 जुलाई को 3,003 क्विंटल मक्के की आवक हुई और 7,750 क्विंटल का कारोबार हुआ.

Published: 5 Jul, 2025 | 11:37 AM